माता-पिता और भाई-बहन, यह ऐसे रिश्ते हैं जो जन्म के साथ ही बन जाते हैं। लेकिन, दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम सोच और समझ के साथ चुनते हैं। दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और सुख-दुख हम बेझिझक बांट लेते हैं। अगर आपके पास भी ऐसी दोस्त है जो हजार परेशानियां आने के बाद भी आपके साथ है, तो आप वाकई बहुत लकी हैं।
दोस्ती चाहे जितनी मर्जी गहरी हो जाए लेकिन, इसकी भी लिमिटेशन्स होती हैं। दोस्ती में एक दायरा बना कर रखना होता है, जिससे रिश्ते पर नेगेटिव असर ना पड़े। आज हम उसी दायरे के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे आपकी सालों-साल पुरानी और पक्की दोस्ती हमेशा के लिए कायम रहे।
दोस्तों के साथ खुलकर बात करना खूब फायदेमंद होता है। लेकिन, कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन पर बात करना या सलाह देना पक्की से पक्की दोस्ती को तोड़ सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि कौन-सी पांच सलाह दोस्तों को देने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दोस्त चाहे हो कितना भी खास, इन चीजों को ना करें अपने फ्रेंड के साथ शेयर
पक्की से पक्की दोस्ती में भी ब्रेकअप की सलाह नहीं देनी चाहिए। जी हां, यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन अपनी दोस्त को कभी भी ब्रेकअप की सलाह न दें। दोस्त का टॉक्सिक रिलेशनशिप होने पर भी उसे सीधे तौर पर कभी भी ब्रेकअप करने के लिए ना कहें।
एक दोस्त की तरह उन्हें अच्छी और बुरी बातों के बीच फर्क समझाएं, लेकिन उन्हें अपना फैसला खुद ही लेने दें। क्योंकि कई बार दोस्त से ज्यादा पार्टनर की बातों पर विश्वास हो जाता है। जिसकी वजह से गहरी दोस्ती भी टूटने के कगार पर आ जाती है।
अगर आपका दोस्त रिलेशनशिप एडवाइस मांगती है, तो पहले उसकी पूरी सिचुएशन को सुनें। सिचुएशन सुनने के बाद हर पहलू अपनी दोस्त के सामने समझदारी के साथ रखें, लेकिन कोई फैसला ना सुनाएं। क्योंकि आपकी सलाह के बाद अगर दोस्त का रिलेशनशिप बिगड़ता है, तो वह सारा दोष आप पर ही डाल सकती हैं। ऐसे में दोस्त को रिलेशनशिप पर सलाह देने से पहले 10 बार सोच लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप
वर्क प्रेशर या अन्य किसी वजह से ऑफिस में उतार-चढ़ाव आ ही जाता है। ऐसे में परेशान होना लाजमी है और नौकरी छोड़ने का ख्याल भी आता है। लेकिन, एक अच्छे दोस्त की तरह आपको जल्दबाजी में नौकरी छोड़ने या बदलने की सलाह बिल्कुल नहीं देनी चाहिए। क्योंकि यह करियर को सीधा-सीधा इफेक्ट करता है और अगर नौकरी छोड़ने या बदलने का फैसला गलत हो जाए तो दोस्ती भी टूट जाती है।
अगर आपकी दोस्त किसी गलत राह पर चल पड़ी है, तो उसे समझाना अच्छी दोस्ती की पहचान है। लेकिन, दोस्ती में कभी भी पर्सनल लाइफ और घर-परिवार को लेकर सलाह नहीं देनी चाहिए। क्योंकि गहरी से गहरी दोस्ती ब्लड रिलेशन के आगे फीकी पड़ जाती है।
हर सुख-दुख में खड़े रहना ही सच्ची और पक्की दोस्ती की पहचान है। लेकिन, दोस्ती में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जब तक सलाह मांगी ना जाए, तब तक देनी भी नहीं चाहिए। अगर आपकी दोस्त कोई परेशानी शेयर कर रही हैं तो इसका यह मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह आपकी सलाह भी चाहती हैं। कई बार हम अपना दिल हल्का करने के लिए भी परेशानी दोस्त के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में बेकार का ज्ञान दोस्ती पर नेगेटिव असर डाल सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।