अगर आपके भी कुछ दोस्त काफी खास है जिनके साथ आप कभी भी तकरार नहीं करना चाहते है तो अभी से कुछ बातों का खास ख्याल रखना शुरु कर दे। लाइफ में अगर दोस्त न हो तो सब कुछ अधूरा सा लगने लगता है। ऐसे में दोस्तों का होना काफी ज्यादा जरूरी है।
कभी- कभी हम सब जाने- अनजाने कुछ ऐसा कह देते हैं जिसके कारण हमारे दोस्तों को बुरा लग जाता है। ऐसे में सालों की दोस्ती मिनटों में खराब हो जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी दोस्ती को बरकरार रख सकते हैं।
कुछ गलती होने पर माफी मांगे
अगर आपसे जाने- अनजाने कोई भी गलती होती है तो आप उस चीज को लेकर अपने दोस्त से बहस न करें। ऐसा करने से आपकी दोस्ती में दरार आ सकता है। आपको तुरंत अपने दोस्त से बात करनी चाहिए और उस मैटर को क्लियर करना चाहिए। ऐसा करने से आपके दोस्ती में दरार नहीं आएंगा।
दोस्तों को कॉल करते रहे
आज कल के बिजी शेड्यूल होने के कारण कई बार हम अपने दोस्तों को कॉल नहीं कर पाते है। ऐसा करने से दोस्तों के बीच दूरी आने लगती है। इसलिए हमें समय निकाल के अपने दोस्तों को समय- समय पर कॉल करना चाहिए। दोस्तों के साथ मिलते रहना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-अपनाये यह 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत
दोस्तों के पीठ पीछे ना करे बुराई
कभी भी अपने दोस्त की बुराई किसी दूसरे दोस्त से नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आपके दोस्त को काफी ज्यादा बुरा लग सकता है और इससे आपकी दोस्ती भी खराब हो सकती हैं। अगर आपको अपने दोस्त की कोई चीज या कोई आदत पसंद नहीं है तो आप उसे सामने से कहें, या उसे समझाएं। लेकिन आपको उसकी बुराई नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को
एक- दूसरे की मदद करें
जब आपके दोस्त को किसी चीज की जरुरत होती है तो आपको उसकी मदद करनी चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं कि पहले दोस्ती का दिखावा करते है लेकिन जब जरूरत पड़ती है दोस्त ही दोस्त के काम नहीं आते है। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। दोस्ती का मतलब ही होता है एक- दूसरे की मदद करना।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit : Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों