कहते हैं कि अच्छे दोस्त किस्मत से मिलते हैं और जिसके पास सच्चे दोस्त होते हैं, उनके जीवन की कठिनाइयां अपने आप कम हो जाती हैं। वैसे तो हमको सभी रिश्ते जन्म से विरासत में मिलते हैं लेकिन दोस्त हम अपनी सूझ बूझ से बनाते हैं और इस रिश्ते को कहीं बेहतर जीतें भी हैं लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से हमारी दोस्ती में कुछ खटास पैदा होने लगती है,लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न होने दें और हमेशा एक सच्चे दोस्त होने का फ़र्ज़ निभाए।हमारे इन टिप्स की मदद से आप एक अच्छे और सच्चे
दोस्त बने रह सकते हैं
चाहे आप परफेक्ट हो या न हों हमेशा अपनी स्ट्रेंथ्स और गलतियों को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करें जिससे आपके फ्रेंड्स आपके साथ कम्फर्ट फील करें।आप जैसे हैं वैसे ही बनकर रहें जिससे आप अपने दोस्तों एक साथ मजबूर रिलेशन बनाये रख सके और एक अच्छे दोस्त होने की मिसाल कायम कर सकें।
इसे भी पढ़ें:जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को
Honest रहें
हमेशा अपने किये गए वायदों को पूरा करें क्योंकि झूठ बोलने वाले व्यक्ति से कोई दोस्ती नहीं करना चाहता। अपनी दोस्ती की नींव ईमानदारी के आधार पर रखें। अपने दोस्तों के विश्वास पात्र बनकर रहें। अगर एक बार विश्वास टूट जाए तो ताउम्र आप उसको वापिस नहीं पाते।इसलिए हर कीमत पर अपनी ईमानदारी में दाग़ न लगने दें।
Good listener बने
हमेशा अपनी बात कह देना और सामने वाले की बातें न सुनना अक्सर आपकी दोस्ती की डोर को ढीला बना देता।जब भी अपने दोस्तों से मिले उनको इत्मिनान से सुनें। दोस्ती सिर्फ शेयरिंग नहीं है बल्कि सॉल्यूशन भी होती है और एक Good Listener बनकर ही आप प्रॉब्लम के सॉल्यूशन खोज सकते हैं। दोस्ती का सबसे अच्छा गिफ्ट होता है टाइम।दोस्तों के साथ एक्स्ट्रा टाइम स्पेंड करने से दोस्ती मजबूत होती है कोई भी सच्ची दोस्ती केवल एक दिन में नहीं बनती इसको महकाने के लिए टाइम नाम का स्प्रे करना पड़ता है।आपके सिंगल फ्रेंड को जरूर पसंद आएंगीं ये बातें, एक बार कहकर तो देखें
दोस्ती में यकीन बनाये रखना बहुत जरूरी होता है।अगर आपके दोस्त ने आप पर विश्वास करके आपसे कुछ सीक्रेट शेयर किये हैं तो उसको सीक्रेट ही रहने दें।आपके दोस्त का ट्रस्ट आप पर हो इसके लिए आप भी अपने कुछ सीक्रेट उसके साथ सांझा करें।कहते हैं कि दोस्त आते हैं, जाते हैं लेकिन एक best friend एक फैमिली की तरह हमेशा के लिए आपकी लाइफ का हिस्सा बन जाता है।
इसे भी पढ़ें:आपकी राशि बताएगी कि कौन है आपका दोस्त और कौन है दुश्मन
Encourage Friendship
अपनी दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयास करते रहें।अपने दोस्तों के संघर्ष के समय उनका पुरज़ोर सहयोग करें उसको अहसास कराएं कि वह अपने संघर्ष के समय में अकेले नहीं है। आपका मोरल सपोर्ट आपके दोस्त की ताक़त है,जिससे उनको मुश्किल के समय में हिम्मत मिलती है।इन 5 बड़े संकेतों से पहचानिए कि दोस्त दुश्मन तो नहीं बन गया
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों