आज के समय में अधिकतर लड़कियां सिंगल रहना काफी पसंद करती हैं। हालांकि इसमें कोई बुराई भी नहीं है। बस अपनी अपनी पसंद की बात है। सिंगल रहने के अपने फायदे और नुकसान है। जहां सिंगल रहकर आपके भीतर एक आत्मविश्वास पैदा होता है। आप अपनी पसंद से कहीं भी जा सकती हैं और आपको किसी से परमिशन लेने की या फिर हर बार किसी को बताने की जरूरत नहीं होती। वहीं, दूसरी ओर कई बार अकेलापन खलता भी है। हो सकता है कि आपके पास ऐसा कोई ना हो, जिसे आप अपने दिल की बात कह पाएं या फिर कोई आपकी केयर करे, ऐसा आपका भी मन करेगा।
इसे जरूर पढ़ें-इंटेलिजेंट महिलाओं की लव लाइफ क्यों होती है चैलेंजिंग, जानिए
वैसे इन सबसे अलग भी सिंगल लड़कियों को लोगों की तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती हैं। तुम शादी क्यों नहीं कर लेतीं? लड़के अच्छे क्यों नहीं लगते? मेरे कजिन से बात चलाउं, वो भी सिंगल है? इस तरह की लोगों की बातें अक्सर मन को परेशान करती हैं। इतना ही नहीं, जब आप अपने फ्रेंड्स के साथ हों और हर कोई अपने पार्टनर के साथ, उस समय भी यकीनन काफी बुरी लगता है। वैसे अगर आपकी कोई फ्रेंड सिंगल है तो आप उससे लव लाइफ या पर्सनल रिलेशन के अलावा भी कई सारे बातें कर सकती हैं। ऐसी कई बातें होती हैं, जो सिंगल लड़की यकीनन सुनना पसंद करती हैं और अगर आप उसकी दोस्त हैं तो आपको उससे यह बातें अवश्य कहनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन बातों के बारे में-
क्या चल रहा है लाइफ में
जब कोई लड़की सिंगल होती है तो उसे मन ही मन यह जरूर लगता है कि उसकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा दोस्त जरूर हो, जिसे वह अपने मन की सारी बातें बताकर खुद को काफी लाइट फील करवा सके। खासतौर से, अगर आपकी सहेली बिल्कुल अकेली रहती है या फिर अगर वह बीमार है तो उस समय अकेलापन और भी ज्यादा अखरता है। ऐसे में आपका यह फर्ज है कि आप उसका हालचाल लेती रहें।
भले ही आप अपनी फ्रेंड को रोज फोन ना कर पाएं, लेकिन सप्ताह में एक बार उसे जरूर फोन करें और गप्पे लड़ाएं। जब आप उससे यह पूछेंगी कि वह कैसी है या उसने किस नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है तो यकीनन उसे काफी अच्छा लगेगा।
दें बधाई
यह सच है कि सिंगल लड़कियों को अपनी लाइफ में ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने जीवन की हर अच्छी-बुरी स्थिति को खुद ही मैनेज करना पड़ता है। उनकी मुश्किलों को आसान बनाने या उन्हें सुलझाने के लिए कोई दूसरा नहीं होता। ऐसे में वह बधाई की पात्र तो बनती ही हैं। अगर आप ऑफिस में उन्हें जॉब प्रमोशन के लिए या फिर उनकी लाइफ में हुई किसी अच्छी घटना के लिए बधाई देती हैं तो इससे उन्हें मन ही मन काफी अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें-सिंगल होकर भी ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं अपनी लाइफ में हैप्पी
करें इनवाइट
भले ही जब आप फ्रेंड्स अपने पार्टनर के साथ घूमने बाहर जा रहे हों, तब शायद आपकी सिंगल फ्रेंड आपके साथ आना पसंद ना करें, लेकिन बाकी गेट-टू-गेदर में आप उन्हें इनवाइट जरूर करें। मसलन, अगर सिर्फ सभी गर्ल्स का हैंगआउट करने का मन हो या फिर आपके यहां कोई फंक्शन या इवेंट हो तो आप अपनी फ्रेंड को जरूर इनवाइट करें। इससे उन्हें काफी अच्छा लगता है और वह सिंगल होते हुए भी खुद को अकेला महसूस नहीं करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों