ये 5 फायदे जो सिंगल वुमेन को ही मिलते हैं शादीशुदा को नहीं

अनुष्का शर्मा की शादी के बाद दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा होने लगी और इसी बीच में सोनम कपूर की शादी की तारीख तय हो गई।

benefits of being  single women

अनुष्का शर्मा की शादी के बाद दीपिका पादुकोण की शादी की चर्चा होने लगी और इसी बीच में सोनम कपूर की शादी की तारीख तय हो गई। 8 मई को सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। चारों तरफ से सिर्फ शादी की खबरें मिल रही हैं और ऐसे में कुछ हिरोइन ऐसी भी हैं जो अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर खोज रही हैं लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो फिलहाल सिंगल रहना चाहती हैं। वैसे भी जो सिंगल रहने में मजा है वो शादी के बाद कहां!

ऐसे में कुछ लेडीज़ ऐसी हैं जो सिंगल रहना नहीं चाहती हैं और उन्हें अपने ऐसे दोस्तों के साथ बहुत अजीब महसूस होता है जिनके पास उनके साथी हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा लगता है कि काश मेरा भी कोई साथी होता है लेकिन क्या सच में खुश रहने के लिए किसी साथी का होना जरूरी है तो हमारी तरफ से इसका जवाब है ‘ना’ क्योंकि सिंगने रहने में आपको ऐसे 5 फायदें मिलते हैं जिनका महत्व आप शादी के बाद ही समझ पाती हैं, तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 फायदों के बारे में जो आप एक रिलेशनशिप में आने के बाद बहुत ज्यादा मिस करेंगी।

फ्रेंड्स के लिए टाइम

enjoying friends benefits of being  single women

जो लेडीज़ सिंगल रहती हैं उनके पास हमेशा अपने फ्रेंड्स के लिए टाइम होता है। वहीं रिलेशनशिप में रहने वाले लोग लड़ाई-झगड़े में उलझ जाते हैं। हर वक्त एक-दूसरे को साथ लेकर चलना पड़ता हैं। वहीं जो लोग सिंगल रहते हैं उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। कई प्रेमी अपनी प्रेमिकाओंको दूसरे लड़कों से बात करने की इजाजत नहीं देते। अगर आप सिंगल हैं तो आपको अपने पुरुष मित्रों से मिलने और उनके साथ मौज मस्ती करने से कोई नहीं रोक सकता।

Read more: शादी से पहले लड़कियों को जरूर करने चाहिए ये 5 रोड़ ट्रिप

फिटनेस का रखती हैं खास ख्याल

fitness focus  benefits of being  single women

ऐसा देखा गया है कि सिंगल वुमेन अपनी फिटनेस का ज्यादा ध्यन रखती हैं वहीं शादीशुदा व रिलेशनशिप में रहने वाली लेडीज़ अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं। सिगंल लोगों के पास खुद को देने के लिए टाइम बहुत होता है इसलिए ये लोग योगा या फिर जीम करने में दिलचस्पी लेते हैं। सिंगल रहने वाले लोग दिमागी तौर पर तनाव मुक्त रहते हैं।

आजादी को करें एंजॉय

enjoy freedom benefits of being  single women

अगर आप सिंगल हैं तो इसका मतलब है कि आप एक आजाद पंछी की तरह हैं। आपको किसी के ऊपर निर्भर रहने की या फिर किसी से आज्ञा लेने की जरूरत नहीं है। ना तो आपको किसी को रिपोर्ट करने की और ना ही अपने बॉयफ्रेंड को दिनभर का हाल बताने की जरूरत है।

करियर पर फोकस

career focus benefits of being  single women

सिंग्ल होने पर आप अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान दे सकती हैं। वहीं शादीशुदा लोगों को अपना आधे से ज्यादा समय अपने घर-परिवार को ही देना पड़ता हैं जिससे वो अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं। सिंगल रहने वाले लोग अपने काम को एन्जॉय करते हैं। अगर आप सिंगल वुमेन हैं तो इससे अच्छाा मौका नहीं मिलेगा अपने करियर पर ध्यान देने के लिए। आप पर कोई बंधन नहीं होगा और आप आराम से अपने करियर पर ध्यान दे सकेगीं।

खुद के लिए मिलता है टाइम

benefits of being  single women inside

हर किसी को अपनी जिंदगी में स्पेस की जरूरत होती है। सिंगल वुमेन अपने लिए टाइम निकाल कर या तो घूम फिर सकती हैं या फिर अपने अन्ये शौक को पूरा कर सकती हैं। प्याहर के चक्कलर में कई वादों को निभाना पड़ता है लेकिन सिंगल होने पर इसका उल्टा हो जाता है। बेकार के वादे निभाने और गीले शिकवे दूर करने में सिंगल वुमेन अपना टाइम खर्च नहीं करती हैं, इसके बदले वो खुद पर टाइम इस्पेंड करने पर ज्यादा ध्यान देती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP