herzindagi
happy friend main

जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को

जब आप अपनी दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए उसे कुछ क्रिएटिव से गिफ्ट देंगी तो वो हैरान होने के साथ बहुत खुश भी होगी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-26, 18:50 IST

चाहें आप किसी बात से सुपर एक्साइटेड हों हों या किसी बात से दुखी हो गई हों, आप सबसे पहले अपनी फीलिंग्स अपनी दोस्त से शेयर करना चाहती हैं। एक अच्छी दोस्त आपकी जिंदगी के मायने ही बदल देती है इसीलिए तो आपकी बेस्ट फ्रेंड होती है आपके लिए सबसे स्पेशल। दोस्त आपके लिए जितनी फिक्रमंद रहती है, जिस तरह से आपके लिए फील करती है, उसके लिए आपको भी टाइम-टाइम पर अपने एक्सप्रेशन्स करने की जरूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है  कि आप अपनी दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहती हैं, उसे अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स देना चाहती हैं, जिसे देखकर वह खुशी से झूम उठे, लेकिन इस सब के लिए आपके पास उतने पैसे नहीं होते। लेकिन इस बात से आपको दिल छोटा करने की जरूरत कतई नहीं है। आप अपनी दोस्त के लिए अपना डेडिकेशन बिना ज्यादा खर्च किए भी जता सकती हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में-

1. एक बढ़िया सा कोलाज बनाएं

happy friend in

अपनी दोस्त के साथ आपने बहुत सी तस्वीरें खींची होंगी। आपने उन मोमेंट्स को भी अपने कैमरे में कैद किया होगा, जिनमें आपकी दोस्त बहुत एक्साइटेड नजर आ रही होगी, हैरान नजर आ रही होगी या बहुत इमोशनल होगी। ऐसी तस्वीरें जब आप एक कोलाज में लगाएंगी तो वे आपके साथ-साथ आपकी दोस्त के लिए भी बहुत खास हो जाएंगी। यह ऐसा गिफ्ट होगा, जो किसी भी बाजार वाले सामान से कहीं ज्यादा खास होगा। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना, बस अपनी उन यादगार तस्वीरों को एक खूबसूरत डिजाइन में सेट करिए, स्कैन करिए और हाई डेफिनिशन में प्रिंट करने के बाद फ्रेम कराकर अपनी दोस्त को गिफ्ट कर दीजिए।

2. डिजाइन करिए ज्वैलरी

happy friend in

अमूमन हर लड़की को सेमी प्रेशन स्टोन्स, जेम्स वाले नेकलेस और इयरिंग्स पसंद आती हैं। आप ऐसे ही स्टोन्स से अपनी दोस्त के लिए एक सुंदर सा हार बना सकती हैं, जो आपकी दोस्त अपनी फेवरेट ड्रेसेस के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती है। इसके लिए आप यू-ट्यूब पर ज्वैलरी मेकिंग वीडियोज देख सकती हैं या फिर इंटरनेट पर डू-इट-योरसेल्फ वाले कंटेंट भी देख सकती हैं।

3. बुकमार्क बनाएं

happy friend in

अगर आपकी दोस्त को किताबें पसंद हैं तो आप अपनी दोस्त के लिए कुछ क्रिएटिव बुकमार्क्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप मोटी शीट वाले कलरफुल पेपर्स पर अपने मनचाहे डिजाइन तैयार कर सकती हैं। आप उन पर इंस्पायरिंग मैसेज लिख सकती हैं या उन्हें इंट्रस्टिंग शेप में काट सकती हैं। आपकी दोस्त जब भी अपनी कोई पसंदीदा किताब पढ़ेगी तो उसमें रखे आपके बुकमार्क हमेशा उसे आपकी याद दिलाएंगे। इस तरह आप बहुत आसानी से अपनी दोस्त को अच्छा फील करा सकती हैं।   

4. जार में गिफ्ट्स

आप अपनी दोस्त की फेवरेट कैंडीज, चॉकलेट और स्वीट से मैसेजेस एक छोटे से कलरफुल जार में पैक करके दे सकती हैं। जार में ये छोटे-छोटे आइटम्स देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आपकी दोस्त जब फुर्सत में इन मैसेजेज को पढ़ेगी या कैंडीज को खाएगी तो उसका मूड निश्चित रूप से अच्छा हो जाएगा।

तो जल्दी से खरीदिए एक खूबसूरत सा जार और बना लीजिए अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए यह स्पेशल सा तोहफा।

5. सेल्फी के लिए बनाएं प्रॉप्स

सेल्फी खींचने का क्रेज सभी को होता है और आपकी दोस्त को भी यह खूब रास आता होगा। अपनी दोस्त के साथ कुछ मजेदार सी तस्वीरें खींचने के लिए आप मूंछों वाले, फनी फेस वाले, पाउट वाले, स्पेक्स वाले प्रॉप्स बना सकती हैं। इन प्रॉप्स के साथ जिस फनी अंदाज में आप तस्वीरें खिंचाएंगी, वह आपको लंबे वक्त तक याद रहेगा। इसीलिए ये आसान सा क्रिएटिव तरीका जरूर आजमाएं

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।