herzindagi
hariyali teej  gifts idea

हरियाली तीज के मौके पर अपनी पत्नी को दें ये खास उपहार

हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक है। इस साल हरियाली तीज 07 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। पत्नी को खास महसूस कराने के लिए आप इन उपहारों को दे सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 13:25 IST

Hariyali Teej 2024 हरियाली तीज का पर्व इस साल 07 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। सावन महीने में पड़ने वाले इस पर्व के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। महिलाओं के लिए यह दिन बेहद ही खास होता है। शाम के समय सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती हैं। ऐसे में पतियों का फर्ज बनता है कि वह पत्नी को उपहार देकर उन्हें खास महसूस कराएं। अगर आप अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए कुछ खास उपहार की खोज कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपहारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी धर्मपत्नी को भेट स्वरुप दे सकते हैं।

मंगलसूत्र और पायल

हरियाली तीज के खास मौके को और खास बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को मंगलसूत्र या पायल गिफ्ट कर सकते हैं। आज के दौर में महिलाएं अलग दिखने के लिए अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी से खुद को तैयार करती है। ऐसे में आज अपनी धर्मपत्नी की पसंद के डिजाइन वाला मंगलसूत्र दे सकते हैं। इसके लिए आप काले मोतियों से सजी पतली चेन में पेंडेंट या कुंदन से तैयार मंगलसूत्र गिफ्ट करें।

इसे भी पढ़ें-रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहनों को न दें ऐसे उपहार

साड़ी करें गिफ्ट

Hariyali Teej Gift Idea

फैशन के बदलते दौर में आज भी अधिकतर महिलाएं अलग-अलग डिजाइन से कढ़ी साड़ी पहनना पसंद करती है। हरियाली तीज खास मौके के उपलक्ष्य में आप अपनी पत्नी को साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं। इसके लिए कोशिश करें कि आप उस रंग या डिजाइन की साड़ी खरीदें, जो आपकी पत्नी को पसंद हो या वह खरीदना चाहती थी।

मेकअप का सामान

Makeup Box Gift Wife For Hariyali Teej

तीज के मौके में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती-संवरती है। ऐसे में आप अपनी पार्टनर को श्रृंगार का सामान खरीद कर उपहार के तौर पर दे सकते हैं। साथ ही आप इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं।

ड्राई फ्रूट बॉक्स

Hariyali Teej Unique Gift Idea

आज के समय अधिकतर लोग उपहार के तौर पर ड्राई फ्रूट देना पसंद करते हैं। कई बार ऑफिस की भागदौड़ भरी लाइफ में सामान खरीदने का वक्त नहीं मिल पाता है। अगर आपके पास समय का अभाव है तो आप बाजार से ड्राई फ्रूट उपहार के लिए ले सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स के बॉक्स आपको अलग-अलग डिजाइन के साथ मार्केट में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-हरियाली तीज के मौके पर हरे साड़ी या सूट के साथ पहनें ये झुमकी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।