Raksha Bandhan  brother should not give these gifts to sister ()

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहनों को न दें ऐसे उपहार

रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस दिन भाई राखी बंधवाने के बाद बहन को उपहार देते हैं। अब ऐसे में कुछ ऐसी चीजें हैं, जो बहनों को उपहार में देने से बचना चाहिए। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 07:30 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा काल में करने की मनाही होती है। इसलिए समय का ध्यान रखते हुए ही राखी बांधें। बता दें, इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। इस दिन भाई अपने बहनों को राखी बांधने के बाद उपहार देते हैं। वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं, जो उपहार में देने की मनाही होती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

रक्षाबंधन पर बहनों को न दें काले रंग की चीजें

REeMwYwL. AC UY

रक्षाबंधन में बहनों के लिए उपहार लेते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। राखी के त्योहार में बहनों को काले रंग के कपड़े देने से बचना चाहिए। काला रंग व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता लेकर आता है। इसलिए इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। 

रक्षाबंधन पर बहनों को न दें जूते-चप्पल

हिंदू धर्म में जूते-चप्पल का संबंध शनिदेव से माना गया है। इसे उपहार में देना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में आप अपनी बहनों को तोहफे में सैंडल, जूते या चप्पल न दें।

रक्षाबंधन पर बहनों को न दें नुकीली चीजें

हिंदू धर्म किसी भी त्योहार में धारदार और नुकीली चीजें उपहार में देने से बचना चाहिए। इससे रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही उपहार लेने वाले को जीवन में कभी तरक्की नहीं मिलती है। इसलिए रक्षाबंधन पर नुकीली चीजें बहनों को देने से बचें। 

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

रक्षाबंधन पर बहनों को न दें चमड़े संबंधित चीजें

रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को चमड़े से संबंधित चीजें देने से बचें। ऐसा कहा जाता है कि चमड़े का संबंध शनिदेव से है। इससे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बहनों को चमड़े से संबंधित चीजें देने से बचना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें - ढूंढ रहे हैं राखी पर बहना को देने के लिए कुछ खास उपहार, तो इन 5 गिफ्ट ऑप्शन पर नजर जरूर डालें

रक्षाबंधन पर बहनों को न दें घड़ी 

fXLN L. AC UY

रक्षाबंध में अपनी बहन को भूलकर भी घड़ी नहीं देना चाहिए। घड़ी को बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि घड़ी से व्यक्ति का बुरा और अच्छा समय जुड़ा होता है। इसलिए घड़ी देने से बचना चाहिए। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;