Rakhi Gifts for Sister: ढूंढ रहे हैं राखी पर बहना को देने के लिए कुछ खास उपहार, तो इन 5 गिफ्ट ऑप्शन पर नजर जरूर डालें

इस राखी आप भी अपने बहनों को दें ये दिल खुश देने वाला उपहार, उनकी खुशी का नहीं होगा ठिकाना।

 

raksha bandhan

राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और प्यार को सेलिब्रेट करने का एक खास अवसर होता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वहीं भाई बहन को प्यार और सुरक्षा का वचन देता है। इस खास मौके पर अगर आप अपनी बहन को कुछ अनोखा और स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो हम आपको 5 बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन बताने वाले हैं जो आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे।

कस्टमाइज्ड ज्वेलरी

Personalized Jewellery

लड़कियों को ज्वेलरी पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप चाहे तो अपनी बहन को कस्टमाइज्ड ज्वेलरी भी तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। आप पेंडेंट, ब्रेसलेट या रिंग अपनी बहन को देते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

आपकी बहन जो भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स अपनी त्वचा पर अप्लाई करती हैं तो आपको वहीं कंपनी का अपनी बहन को गिफ्ट करना होगा। लड़कियों को मेकअप करने का काफी ज्यादा शौक होता है। ऐसे में इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाकर आपकी बहन खुश हो जाएगी।

फोटो एल्बम

बहनों को महंगे तोहफे का शौक नहीं होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन चाहे तो कस्टमाइज्ड फोटो एल्बम भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिस में आपकी फैमिली फोटो हो। इसी देखकर आपकी बहन इमोशनल हो जाएगी।

प्रीमियम चॉकलेट

लड़कियों को चॉकलेट खाना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में इस रक्षाबंधन आप चाहे तो अपनी बहन को प्रीमियम चॉकलेट भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं। यह तोहफा आपकी बहन को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

इसे भी पढ़ें :रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए घर पर तैयार करें डिजाइनर राखियां

ड्राई ट्रॉपिकल फ्रूट्स

चॉकलेट की बजाय थोड़ा हेल्दी गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें ड्राई ट्रॉपिकल फ्रूट्स दे सकते हैं। यह आपको बजट में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। ऐसे में यह तोहफा आपकी बहन को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।

इसे भी पढ़ें :पुराने हैंड बैग को फेंकने के बजाय प्लास्टिक बोतल से ऐसे क्रिएट करें New Look

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram, winni

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP