Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Raksha Bandhan पर अगर आप भी ऑनलाइन राखी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। 

how to purchase rakhi online

रक्षा बंधन हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल राखी 19 अगस्त, दिन सोमवार को है। राखी भाई बहनों के लिए अनोखा त्योहार होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना करती हैं। हर बहन अपने भाई के लिए बेहतरीन राखियां खरीदती हैं। कुछ लोग मार्केट से राखी खरीदते हैं, तो कई लोगों को ऑनलाइन माध्यम से यूनिक राखी डिजाइन खरीदने का शौक होता है। ऐसे में, अगर आप भी इस साल ऑनलाइन ही राखी खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त किन बातों पर विशेष ध्यान देना होता है।

ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

Rakhi

ऑथेंटिक वेबसाइट से खरीदें राखी

ऑनलाइन राखी खरीदने से पहले वेबसाइट की जांच अवश्य कर लें। आपको चाहे कितना भी किसी राखी डिजाइन पर दिल आ जाए, लेकिन उसे हमेशा प्रतिष्ठित साइट से ही खरीदें। गलत वेबसाइट से खरीदारी करने पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

राखी की गुणवत्ता के बारे में जानें

ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त इसकी क्वालिटी के बारे में जरूर जान लें। इसके लिए आप प्रोडक्ट डिटेल्स में जाकर उस राखी के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही, राखी बनाने में किस तरह के धागे का इस्तेमाल हुआ है, आप ये भी जान सकते हैं।

दाम और डिस्काउंट को भी करें चेक

Raksha bandhan  rakhi buying tips

ऑनलाइन वेबसाइट पर राखी के दाम कई बार काफी ज्यादा होते हैं। ऐसी स्थिति में आप अन्य साइट को भी चेक करके जिसपर डिस्काउंट दिखे उसी वेबसाइट से राखी खरीद सकते हैं।

डिलीवरी की डेट

अब जाहिर सी बात है आप राखी इसी साल के लिए खरीद रही होंगी। ऐस में अगर आप ऑनलाइन राखी खरीदने पर विचार कर रही हैं, तो इसकी डिलीवरी डेट की जांच जरूर करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको रक्षा बंधन खत्म होने के बाद भी राखी मिल सकती है। इससे बचने के लिए शॉपिंग करने के पहले ही डिलीवरी की डेट को चेक करना जरूरी है, ताकि यह समय पर पहुंच जाए।

इसे भी पढ़ें-ढूंढ रहे हैं राखी पर बहना को देने के लिए कुछ खास उपहार, तो इन 5 गिफ्ट ऑप्शन पर नजर जरूर डालें

रिव्यू या रेटिंग

हर वेबसाइट पर किसी भी प्रोडक्ट के नीचे स्क्रोल करने पर आपको कस्टमर रिव्यू देखने को मिल जाएगा। अगर आपको कोई राखी पसंद आ ही गई है, तो आप एक बार इसकी रेटिंग और ग्राहकों द्वारा किए गए कमेंट्स और रिव्यू को जरूर चेक करें। इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि राखी कैसी आएगी।

इसे भी पढ़ें-स तरह सजाएं राखी की थाली

रिटर्न और रिफंड पॉलिसी

raksha bandhan rakhi designs

आप राखी खरीदने वक्त इसकी रिटर्न और रिफंड पॉलिसी के बारे में भी जान सकते हैं। हर वेबसाइट की रिटर्न और रिफंड पॉलिसी होती है। इसके अनुसार कुछ प्रोडक्ट पर रिफंड पॉलिसी नहीं होती है, जिससे ग्राहकों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में, अगर आप शॉपिंग कर ही रहे हैं, तो रिटर्न पॉलिसी जरूर जांच कर लें।

इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए घर पर तैयार करें डिजाइनर राखियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP