अक्सर हम सभी कभी किसी तस्वीर को टांगने तो कभी किसी शेल्फ को लगाने के लिए दीवार में ड्रिल की मदद से होल करते हैं। लेकिन जब हम उस तस्वीर की जगह बदलते हैं तो दीवार में हुआ वह ड्रिलिंग होल देखने में बेहद ही भद्दा लगता है। अमूमन उस ड्रिलिंग होल्स को खत्म करने के लिए पेंट करवाना एक महंगा उपाय है। लेकिन अगर आपके घर में बहुत से ड्रिलिंग होल्स हैं और इसलिए आपका घर गंदा नजर आने लगा है तो ऐसे में आप कुछ आसान हैक्स आजमाएं। ये हैक्स काफी आसान और बजट फ्रेंडली हैं और इनके लिए आपको पेंट ब्रश या रोलर उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जब आप इन आसान हैक्स को आजमाती है तो आप बेहद ही कम समय में इन छोटे-छोटे छेदों को जल्दी से छुपा सकती हैं। दरअसल, हम सभी के घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो हमेशा ही मौजूद होती हैं। आपको बस चीजों की मदद लेनी हैं और बस चुटकियों में आपका काम हो गया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहद ही आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं-
अगर आप इन ड्रिलिंग होल्स को बेहद आसान तरीके से छिपाना चाहती हैं तो ऐसे में टूथपेस्ट आपकी काफी मदद कर सकता है। दरअसल, टूथपेस्ट जब जम जाता है तो उसके बाद यह हार्ड हो जाता है और दीवार के रंग में आसानी से घुल जाता है। खासतौर से, अगर आपकी दीवार सफेद या हल्के रंग की है तो ऐसे में टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सफेद टूथपेस्ट लें और छेद में भरें। इसे भरने के लिए आप छोटा स्पैचुला, पुराना क्रेडिट कार्ड या अपने उंगली का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आप इसे कुछ घंटे सूखने दें।
इसे जरूर पढ़ें- वॉल बुकशेल्फ के ये अमेजिंग आइडियाज आपके घर को देंगे एक मेकओवर
बेकिंग सोडा और ग्लू की मदद से पेस्ट बनाकर भी आप इन ड्रिलिंग होल्स को छिपा सकती है। इसके लिए आप दो हिस्से बेकिंग सोडा और एक हिस्सा व्हाइट ग्लू मिक्स करें। अब इस पेस्ट को छेद में भरें और सूखने दें। यह एक मीडियम साइज ड्रिलिंग होल्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो दीवार के रंग को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।
अगर आप एक सिंपल तरीके से इन ड्रिलिंग होल्स को छिपाना चाहती हैं तो ऐसे में डेकोरेटिव कवरिंग्स करना भी अच्छा आइडिया है। इसके लिए आप छोटे वॉल स्टिकर, फ्रेम वाला फोटो, मैगनेट या डेकोरेटिव हुक का इस्तेमाल करें। आप इसे सावधानी से इस्तेमाल करें, ताकि छेद पूरी तरह छिप जाए।
इसे जरूर पढ़ें- वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक
इन ड्रिलिंग होल्स को छिपाने के लिए रेडी-टू-यूज वॉल फिलर स्टिक का इस्तेमाल करना एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। यह आपको ऑनलाइन या हार्डवेयर स्टोर दोनों पर आसानी से मिल जाएगा। बस आप स्टिक को छेद में दबाएं और स्पैचुला से चिकना कर दें। रेडी-टू-यूज वॉल फिलर की खास बात यह है कि ये फिलर दीवार की टेक्सचर और रंग के अनुसार बनते हैं। ये छोटे पैच में बिना पेंट किए भी अच्छे से घुल जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।