herzindagi
home remedies for wall cleaning

दीवार पर लगी बच्चों की 'कलाकारी' को कैसे हटाएं? इन 5 घरेलू नुस्खों से बिना रंग खराब किए पाएं साफ-सुथरी Wall

अगर आपके बच्चों ने भी दीवारों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर दिया है, तो घबराइए नहीं! दीवारों का रंग खराब किए बिना इन निशानों को हटाने के लिए कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जिसे आप आजमा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 14:18 IST

बच्चों की नटखट शरारतें घर की रौनक होती हैं। लेकिन जब उनकी कलाकारी दीवार पर उतर आती है, तो पैरेंट्स के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है। क्रेयॉन, पेंसिल, या मार्कर से बनी ये निशानियां दीवार के सुंदर रंग को बिगाड़ देती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन निशानों को कैसे हटाया जाए बिना दीवार का रंग खराब किए? घबराइए नहीं, हम आपको पास 5 ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या को चुटकियों में हल कर देंगे और आपकी दीवारें फिर से बेदाग चमक उठेंगी।

टूथपेस्ट का कमाल

home remedies for wall cleaning

टूथपेस्ट सिर्फ दांत चमकाने के लिए ही नहीं बल्कि दीवार से जिद्दी दाग हटाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। खासकर क्रेयॉन के निशानों को हटाने के लिए कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल-
कैसे करें इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें-  बच्चों ने दीवार को बना दिया है ड्राइंग बुक, इन 3 ट्रिक्स की मदद से साफ करें पेन-पेंसिल के दाग

  • एक पुराना टूथब्रश या मुलायम कपड़ा लें।
  • टूथब्रश पर थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट लगाएं।
  • दाग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद एक साफ, नम कपड़े से पोंछ लें।
  • आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे गायब हो रहा है।

बेकिंग सोडा दिखा सकता है जादू

अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई क्लीनर नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं। अब इसे दीवार, जहां पर दाग लगा है वहां पर लगाएं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें।
  • अब इसमें गर्म पानी की कुछ बूंदें मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट एक साफ स्पंज या कपड़े पर यह पेस्ट लगाएं।
  • दाग वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़ें।
  • जब दाग हल्का हो जाए तो एक साफ, नम कपड़े से पोंछ लें।
  • क्यों है प्रभावी: बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लींजर और हल्का एब्रेसिव है जो दाग को घोलकर हटाने में मदद करता है।

हैंड सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल

magic eraser for wall drawings

मार्कर और परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए कैसे करें यूज-

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक साफ कपड़े या कॉटन बॉल पर थोड़ी मात्रा में रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर लें।
  • दाग वाली जगह पर हल्के से थपथपाएं, रगड़ें नहीं।
  • कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें ताकि अल्कोहल दाग को घोल सके।
  • फिर एक साफ और गीले कपड़े से पोंछ लें।

मैजिक इरेजर का करें इस्तेमाल

बाजार में मिलने वाले मैजिक इरेजर बच्चों की कलाकारी को हटाने के लिए एक अद्भुत उत्पाद हैं। ये वास्तव में मेलामाइन फोम से बने होते हैं जो बेहद बारीक रेशों वाले होते हैं और दाग को मिटाने में मदद करते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • मैजिक इरेजर को पानी में हल्का गीला करें।
  • दाग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें।
  • आपको तुरंत परिणाम दिखने लगेंगे।
  • इरेज़र के छोटे-छोटे टुकड़े निकल सकते हैं।
  • उन्हें बाद में साफ कर लें।

सिरका और पानी का घोल

home remedies to stain removing

सफेद सिरका नेचुरल क्लींजर है जो अलग-अलग प्रकार के दाग-धब्बों को हटाने का काम कर सकता है। इसमें दीवारों पर लगे दाग भी शामिल हैं। यह क्रेयॉन और कुछ हल्के पेंसिल के निशानों पर काम कर सकता है। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल-

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं।
  • इस घोल को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें।
  • कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर एक साफ नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें और पोंछ लें।
  • अगर दाग जिद्दी है तो आप सिरके की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  बच्चों की कलाकारी ने दीवार पर बना दिए फूल-पत्ती, खीरा और विनेगर के इस नुस्खे से गायब होंगे सब निशान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।