Wax Colour Reuse Ideas: हम सभी के घर में कोई न कोई छोटा बच्चा या फिर हम ही आर्ट करना पसंद करते होंगे। अब ऐसे में बॉक्स में पेंसिल, स्केच और मोम कलर न हो। ऐसा, तो हो ही नहीं सकता है। कलर के बीच से टूटने या छोटे होने पर इन्हें अच्छे से इस्तेमाल या पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से मोम कलर, ये स्लिप करते हैं, जिसके कारण इनके टूटे हुए टुकड़े का यूज करने में बच्चे आनाकानी करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके घर में मोम कलर के छोटे-छोटे टुकड़े इधर-उधर पड़े हुए हैं, तो इसका इस्तेमाल आप घर के कई काम को आसान बनाने में कर सकती हैं। शायद अब आप सोच रही होंगी कि भला टूटे कलर आखिर हमारे किस काम आ सकते हैं। बता दें कि अक्सर बेकार समझी जाने वाली चीज हमारे कई काम आ सकती हैं, इसके बारे में पता ही नहीं होता है। ऐसा ही कुछ हाल इन कलर्स का भी हैं।
नीचे बताए गए ये कमाल के टिप्स न केवल आपके पैसे बचाने का काम करेंगे बल्कि आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को भी आसान बना सकते हैं। इन्हें जानने के बाद यकीनन अगली बार जब आपके बच्चे वैक्स कलर के टुकड़े छोड़ें या तोड़ देंगे, तो आप इन्हें डांटने के बजाय कलर इकट्ठा करके रख लेंगी। चलिए इस लेख में जानिए कि मोम कलर का इस्तेमाल आप किस तरीके से कर सकती हैं।
आमतौर पर बैग, पर्स, पैंट या जैकेट की जिप को अटकने या फंस-फंस के आगे बंद होने की समस्या पर हम सभी तेल, पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। अगर यह दिक्कत इन नुस्खों से सही नहीं होती है, तो चैन सही करने वाले दुकानदार के पास ले जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इस समस्या पर मोम कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हो सकता है, यह आपको थोड़ा मजाकिया लगे। लेकिन आपको बता दें कि यह सच है। चैन के खराब होने पर मोम कलर को लेकर जिप पर रगड़ते हुए चेन को आगे-पीछे करें।
इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक वेस्ट से मिलेगा छुटकारा, टूटी कुर्सी को ऐसे करें स्मार्टली रियूज
मोम कलर के छोटे टुकड़ों का इस्तेमाल कर आप कई तरह की कलर फुल मोमबत्तियां बना सकती हैं। इसके लिए टुकड़ों को लेकर एक कटोरी में डालें। अब इसमें नारियल का थोड़ा सा तेल और आधी मोमबत्ती डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ें। अब इसे गैस पर रखकर मेल्ट करें। मेल्ट करने के बाद इसे मिट्टी के दीपक या कांच की छोटी बोतल में डालकर बत्ती डालकर जमने के लिए छोड़ दें।
घर में अगर छोटे बच्चे हैं, तो वह पूरे घर में मनमानी करते और खेलते रहते हैं। अब ऐसे में बार खेलते-खेलते फर्नीचर पर स्क्रैच के निशान लग जाते हैं। अनजाने में लगे ये निशान कमरे के पूरे लुक को खराब कर देते हैं। अगर आपके यहां भी किसी फर्नीचर पर निशान लगे हैं, तो आप उसे छिपाने के लिए मोम कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फर्नीचर से मिलता-जुलता कलर लेकर स्क्रैच पर चलाएं। फिर कपड़े से पोंछ लें। यह छोटे निशानों को गायब कर सकता है।
अगर कोई नट या बोल्ट जंग लगने के कारण जाम हो गया हो, तो ऐसे में हम सभी इसे खोलने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप मोम कलर से इस परेशानी को कम कर सकती हैं। इसके लिए मोम कलर का एक टुकड़ा लें और उसे जंग लगे नट या बोल्ट पर अच्छी तरह रगड़ें। मोम की चिकनाहट और उसकी लुब्रिकेटिंग प्रॉपर्टीज जंग को हटाने में मदद कर सकती है।
लंबे समय से बंद या कब्जे पर जंग लगने के कारण उन्हें खोलने और बंद करने में मेहनत और रगड़ का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि इस दिक्कत से आपको मोम कलर बाहर निकाल सकता है। इसके लिए मोम कलर को दराजों के किनारों पर रगड़ें। मोम में मौजूद चिकनाई घर्षण को कम करती है, जिससे दराज सॉफ्ट या स्मूथ हो जाते हैं, जिसके बाद ये आसानी से काम करने लग जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए! मत फेंकिए साबुन के बचे हुए टुकड़े, ऐसे करें इस्तेमाल, महक उठेगा घर का हर कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।