herzindagi
wall bookshelf

वॉल बुकशेल्फ के ये अमेजिंग आइडियाज आपके घर को देंगे एक मेकओवर

अगर आप अपने घर के कम स्पेस में बुकशेल्फ बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप वॉल बुकशेल्फ के कुछ अमेजिंग आइडियाज की मदद ले सकती हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-10-01, 10:00 IST

कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। बच्चे हों या बड़े, किताबों की मदद से आप काफी कुछ सीख सकते हैं और उनके साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने घर में स्टडी एरिया बनवाना पसंद करते हैं। जो लोग स्टडी एरिया नहीं बनवा पाते हैं, वे बुकशेल्फ तो जरूर रखते हैं। लेकिन अगर आपके घर में इतना भी स्पेस नहीं है कि आप वहां पर बुकशेल्फ रख सकें तो ऐसे में आप अपनी दीवारों के स्पेस का इस्तेमाल करें।

जी हां, आजकल मार्केट में वॉल बुकशेल्फ मिलते हैं, जिन्हें घर की दीवारों पर आसानी से फिक्स किया जा सकता है। इस तरह ये स्पेस भी कम घेरते हैं और देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप इन वॉल बुकशेल्फ की मदद से अपने घर को एक खूबसूरत मेकओवर दे सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ वॉल बुकशेल्फ आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

स्क्वेयर वॉल बुकशेल्फ

ideas for bookshelf

इस तरह के वॉल बुकशेल्फ देखने में बेहद ही एलीगेंट लगते हैं। इन्हें लिविंग एरिया में तो लगाया जा ही सकता है, साथ ही साथ ये बेडरूम के लिए भी काफी अच्छे हैं। अगर आपको रात को सोने से पहले पढ़ने की आदत है तो आप इस तरह के स्क्वेयर वॉल बुकशेल्फ को अपने बेडरूम में लगाएं। यहां पर आप अपनी पसंदीदा किताबों के साथ-साथ वॉस या अन्य कोई डेकोर आइटम भी रख सकती हैं।

मल्टीकलर वॉल बुकशेल्फ

bookshelf wall design

अगर आप अपने लिविंग एरिया को थोड़ा और ज्यादा कलरफुल बनाना चाहती हैं या फिर लिविंग एरिया में एक स्टेटमेंट पीस एड करना चाहती हैं तो इस तरह से मल्टीकलर वॉल बुकशेल्फ वहां पर लगाएं। यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लुक देती हैं। साथ ही, इनमें आप काफी सारी बुक्स रख सकती हैं।

मेटल वॉल बुकशेल्फ

इस तरह की मेटल वॉल बुकशेल्फ को स्मॉल स्पेस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इन बुकशेल्फ की खासियत यह होती है कि जब आप इनमें बुक्स रखती हैं तो किसी को वह शेल्फ दिखाई भी नहीं देती है। इन्हें हुक्स की मदद से दीवार पर फिक्स किया जाता है और यह अधिक ड्यूरेबल होती हैं। (दुनिया का ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी)

इसे भी पढ़ेंः बुकशेल्फ की मदद से घर के डेकोरेशन में लगाएं चार-चांद

ट्री शेप्ड वॉल बुकशेल्फ

इस तरह की वॉल बुकशेल्फ लिविंग एरिया के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। अक्सर हम अपने लिविंग एरिया को एक अलग तरह से डिजाइन करना चाहते हैं और ऐसे में आप ट्री शेप्ड वॉल बुकशेल्फ को अपने लिविंग एरिया की वॉल पर फिक्स करें। ट्री के आसपास आप कुछ पक्षी या फूल आदि बना सकती हैं। साथ ही, शेल्फ पर कुछ डेकोरेटिव पीस जरूर रखें।

इसे भी पढ़ेंः घर में नहीं है स्टडी रूम, तो बुक्स को कुछ तरह करें आर्गेनाइज

फ्लोटिंग वॉल बुकशेल्फ

इस तरह की फ्लोटिंग वॉल बुकशेल्फ आपके घर को एक क्लासी लुक देगी। आप इस फ्लोटिंग वॉल बुकशेल्फ को अपने घर के किसी भी कमरे में जगह दे सकती हैं। अगर आप फ्लोटिंग वॉल बुकशेल्फ को एक पर्सनल टच देना चाहती हैं तो इसमें अपनी फैमिली फोटोज भी रख सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।