किताबों की अलमारी से लेकर किचन के ड्रॉअर तक, घर का शायद ही कोई कोना हो जहां घिनौने कॉकरोचों ने आतंक न मचाया हो। ये कॉकरोच घरों में गंदगी फैलाने के साथ-साथ कई बीमारियों का बुलावा भी देते हैं। ऐसे में, लोग इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले कॉकरोच रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसकी तेज गंध हर कोई सहन नहीं कर पाता है। अगर आपको भी बाजार वाले इस केमिकल युक्त इंसैक्ट क्लीनर की स्मेल अच्छी नहीं लगती है, तो आप घर पर ही कुछ चीजों का यूज करके स्प्रे तैयार कर सकती हैं।
दरअसल, आपकी रसोई और घर में ही कई ऐसी नेचुरल चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से इन अवांछित मेहमानों से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए उन आसान और देसी तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के हर कोने से कॉकरोचों को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं।
कॉकरोच को घर से भगाने के लिए आप पिपरमिंट, लहसुन और हींग का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तीन ऐसी प्राकृतिक चीजें हैं, जिनकी तेज गंध कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने घर से इन अनचाहे मेहमानों को भगा सकती हैं। यहां बताया गया है कि आप इनका उपयोग कैसे कर सकती हैं।
पिपरमिंट ऑयल की तीखी और ताज़ा गंध कॉकरोचों को दूर रखने में मदद करती है। एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी लें और उसमें 10-15 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की मिलाएं। अच्छी तरह हिलाकर इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं, जैसे कि कोनों, अलमारियों और सिंक के नीचे। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं।
इसे भी पढ़ें- किचन में दिख रहे हैं छोटे-छोटे कॉकरोच, इन सामग्रियों से भगाएं कोसो दूर
लहसुन की तेज गंध भी कॉकरोचों को भगाने में कारगर होती है। 4-5 लहसुन की कलियों को छीलकर कूट लें। इन्हें 1 कप पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और प्रभावित जगहों पर छिड़कें। आप लहसुन की कुटी हुई कलियों को सीधे भी कोनों और अलमारियों में रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-रात होते ही रसोई में सैर पर निकल पड़ती है कॉकरोच की फौज, भगाने के लिए अपनाएं यह कारगर तरीका
हींग की तीव्र और तीखी गंध कॉकरोचों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है। एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा पानी लें और उसमें एक चुटकी हींग डालकर मिला लें। इस घोल को उन जगहों पर रखें जहाँ कॉकरोच अक्सर आते हैं, जैसे कि किचन के ड्रॉअर और अलमारियों के नीचे। आप हींग के छोटे-छोटे टुकड़े भी कोनों में रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मिल गया कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़! इस 10 रुपये की चीज से दिखा दें बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।