DIY Cockroach Repellent: किताबों की अलमारी से लेकर किचन के ड्रॉअर तक, घर पर हर जगह दिख रहे हैं घिनौने कॉकरोच? इन देसी तरीकों से पाएं छुटकारा

घर से कॉकरोचों को बिना किसी हानिकारक रसायन के आसानी से भगाने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए आसान और प्राकृतिक तरीकों को अपना सकते हैं। इसके लिए आप पिपरमिंट, लहसुन और हींग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to get rid of cockroaches

किताबों की अलमारी से लेकर किचन के ड्रॉअर तक, घर का शायद ही कोई कोना हो जहां घिनौने कॉकरोचों ने आतंक न मचाया हो। ये कॉकरोच घरों में गंदगी फैलाने के साथ-साथ कई बीमारियों का बुलावा भी देते हैं। ऐसे में, लोग इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले कॉकरोच रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसकी तेज गंध हर कोई सहन नहीं कर पाता है। अगर आपको भी बाजार वाले इस केमिकल युक्त इंसैक्ट क्लीनर की स्मेल अच्छी नहीं लगती है, तो आप घर पर ही कुछ चीजों का यूज करके स्प्रे तैयार कर सकती हैं।

दरअसल, आपकी रसोई और घर में ही कई ऐसी नेचुरल चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से इन अवांछित मेहमानों से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए उन आसान और देसी तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के हर कोने से कॉकरोचों को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं।

रसोई में मौजूद इन चीजों से दुम दबाकर भाग सकते हैं कॉकरोच?

Cockroach ko ghar se bhagane ke upay

कॉकरोच को घर से भगाने के लिए आप पिपरमिंट, लहसुन और हींग का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तीन ऐसी प्राकृतिक चीजें हैं, जिनकी तेज गंध कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने घर से इन अनचाहे मेहमानों को भगा सकती हैं। यहां बताया गया है कि आप इनका उपयोग कैसे कर सकती हैं।

पिपरमिंट ऑयल स्प्रे

पिपरमिंट ऑयल की तीखी और ताज़ा गंध कॉकरोचों को दूर रखने में मदद करती है। एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी लें और उसमें 10-15 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की मिलाएं। अच्छी तरह हिलाकर इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं, जैसे कि कोनों, अलमारियों और सिंक के नीचे। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं।

इसे भी पढ़ें-किचन में दिख रहे हैं छोटे-छोटे कॉकरोच, इन सामग्रियों से भगाएं कोसो दूर

लहसुन का पानी

how to get rid of cockroaches

लहसुन की तेज गंध भी कॉकरोचों को भगाने में कारगर होती है। 4-5 लहसुन की कलियों को छीलकर कूट लें। इन्हें 1 कप पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और प्रभावित जगहों पर छिड़कें। आप लहसुन की कुटी हुई कलियों को सीधे भी कोनों और अलमारियों में रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-रात होते ही रसोई में सैर पर निकल पड़ती है कॉकरोच की फौज, भगाने के लिए अपनाएं यह कारगर तरीका

हींग का घोल

हींग की तीव्र और तीखी गंध कॉकरोचों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है। एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा पानी लें और उसमें एक चुटकी हींग डालकर मिला लें। इस घोल को उन जगहों पर रखें जहाँ कॉकरोच अक्सर आते हैं, जैसे कि किचन के ड्रॉअर और अलमारियों के नीचे। आप हींग के छोटे-छोटे टुकड़े भी कोनों में रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मिल गया कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़! इस 10 रुपये की चीज से दिखा दें बाहर का रास्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP