herzindagi
cockroach control tips

मिल गया कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़! इस 10 रुपये की चीज से दिखा दें बाहर का रास्ता

Cockroach ko ghar se kaise bhagaye: यदि आपके घर में भी कॉकरोच ने आतंक मचा रखा है और बार-बार भगाने के बाद भी कहीं न कहीं से निकल आते हैं, तो आज हम आपको इन्हें भगाने का एक देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-22, 19:12 IST

Home Remedies to get rid of Cockroaches at home: आप अपने घर के हर हिस्से को चाहे जितना साफ-सुथरा रख लें, लेकिन कहीं न कहीं से कीड़े- मकौड़े घुस ही आते हैं। इनमें मक्खी और मच्छर के बाद कॉकरोच का घर में आ जाना एक आम समस्या है। यह कॉकरोच नाली के सहारे या किसी छेद में से अचानक निकल आते हैं। यह आपको घर के किसी भी हिस्से और किचन में देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में यह रसोई में या घर के कमरों में रखी चीजों पर बैठकर उसको दूषित कर देते हैं। ऐसे में इनको घर के बाहर का रास्ता दिखाना बेहद जरूरी होता है।

दरअसल, इन कॉकरोच का घर में रहना अनहाइजीनिक होता है। जिसकी वजह से यह बीमारियों को फैलने का कारण भी बनते हैं। ऐसे में इनको घर से भगाने के लिए हम मार्केट से तरह-तरह के महंगे कीटनाशक स्प्रे आदि लेकर आते हैं ताकि इनको भगाया जा सके, लेकिन कभी-कभी यह भी बेअसर हो जाते हैं। साथ ही, हमारा पैदा भी बर्बाद हो जाता है। यदि आपके घर में भी बार-बार कॉकरोच आ जाते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इनको भगाने का देसी तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको मात्र 10 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके बाद आपके घर के सारे कॉकरोच बाहर का रास्ता देखने लगेंगे। आइए जान लेते हैं क्या है वो घरेलू तरीका।

कॉकरोच भगाने का घरेलू नुस्खा

अगर आप घर के कॉकरोच को बेहद कम खर्च में भगाने का उपाय खोज रहे हैं तो आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं इसको प्रयोग करने का तरीका।

how to remove cockroach

ऐसे करें कॉकरोच भगाने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल

egg shell

ये भी पढ़ें: गर्मियां आते ही किचन ड्रॉवर में भर गए हैं कॉकरोच? इस 1 वायरल हैक से दुम दबाकर भागेंगे तिलचट्टे

  • इसके लिए आपको अंडे के छिलके लेकर उनको धो लेना है। ताकि उनकी स्मेल कुछ कम हो जाए।
  • इसके बाद आपको अंडों के छिलकों का चूरा बना लेना है।
  • अब इसमें थोड़ा नीम के तेल या सरसों के तेल की बूंदें डालें।
  • फिर इसको मिलाकर उन जगहों पर रख दें जहां से कॉकरोच निकलते हैं।

ये भी पढ़ें: किचन-बाथरूम से सीधा कमरे घुस आते हैं कॉकरोच? घर में मौजूद इन 3 चीजों से कर सकते हैं Cockroach की एंट्री बैन

इसको आप किचन के कोने में सिंक, वाश बेसिन, किसी छेद कमरों के कौन आदि उन जगहों पर रख दें। जहां से अक्सर कॉकरोच बाहर निकलते रहते हैं। अंडे के छिलकों और तेल की महक से वो बिल्कुल बाहर नहीं आएंगे। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।