किचन हमारे घर का वह कोना है जिसका साफ रहना बाकी कोनों जितना जरूरी है। यहां प्यार से लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं। अब सोचिए, रसोई में आपको अचानक छोटे-छोटे, काले या भूरे रंग के अनचाहे मेहमान घूमते हुए दिख जाएं तो? जी हां, हम बात कर रहे हैं उन नन्हे-मुन्ने कॉकरोचों की, जो अक्सर हमारी लापरवाही या थोड़ी-सी गंदगी के कारण किचन में अपना घर बना लेते हैं।
ये छोटे-छोटे कॉकरोच कई तरह की बीमारियों के भी वाहक हो सकते हैं। खाने-पीने की चीजों को दूषित कर ये हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में, जैसे ही किचन में इनकी आहट सुनाई दे, इन्हें जड़ से भगाना बेहद जरूरी हो जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इन जिद्दी कीड़ों से कैसे छुटकारा पाया जाए? बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त स्प्रे और दवाएं मौजूद हैं, लेकिन क्या आप नहीं चाहतीं कि आपके किचन में, जहां आपका खाना बनता है, वहां हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल कम से कम हो? तो चलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप इन छोटे-छोटे कॉकरोचों को अपने किचन से कोसों दूर भगा सकती हैं।
1. तेजपत्ते का करें इस्तेमाल
तेजपत्ता रसोई में मसालों का एक अहम हिस्सा है। इसकी गंध कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। इसकी तेज गंध उन्हें दूर रखने में काफी कारगर साबित हो सकती है।
इस्तेमाल का तरीका:
2-3 तेजपत्तों को तोड़कर या मसलकर किचन के उन कोनों, सिंक के नीचे और अलमारियों में रख दें, जहां अक्सर कॉकरोच दिखाई देते हैं। आप चाहें तो तेजपत्तों को पानी में उबालकर उस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे और दोबारा आने से भी कतराएंगे।
इसे भी पढ़ें: How to Get Rid of Cockroaches: सिंक और नाली के रास्ते से आ रहे हैं कॉकरोच, तो इस घोल से भागेंगे दूर
2. बेकिंग सोडा और चीनी का मीठा जाल करेगा कॉकरोच दूर
यह नुस्खा काफी कम लोगों को पता है, लेकिन बेहद प्रभावी है। बेकिंग सोडा कॉकरोचों के पाचन तंत्र को खराब कर देता है, जबकि चीनी उन्हें आकर्षित करती है।
इस्तेमाल का तरीका:
एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को किचन के उन जगहों पर छिड़क दें, जहां आपने कॉकरोचों को देखा है। मीठी चीनी की लालच में कॉकरोच इसे खाएंगे और बेकिंग सोडा के कारण मर जाएंगे।
3. नीम से भगाएं कॉकरोच
नीम अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कॉकरोचों को भगाने में भी कमाल का काम करता है? नीम की गंध और कड़वाहट कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं होती।
इस्तेमाल का तरीका:
नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और इसे किचन के हर कोने, नाली और सिंक के आसपास स्प्रे करें। आप नीम की सूखी पत्तियों को भी किचन के कोनों में रख सकती हैं। नीम का नियमित इस्तेमाल कॉकरोचों को आपके किचन से हमेशा के लिए दूर रख सकता है।
4. लौंग की तीखी खुशबू:
लौंग, एक और शक्तिशाली मसाला जो न सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कॉकरोचों को भी दूर भगाने में मदद करता है। इसकी तीखी गंध कॉकरोचों को तुरंत भगा सकती है।
इस्तेमाल का तरीका:
2-3 लौंग को 1 कपूर के साथ पीसकर पोटली में भरकर किचन के कोने-कोने में रक दें। जिन जगहों पर कॉकरोच अक्सर दिखाई देते हैं, वहां भी यह पोटली रख दें। इससे कॉकरोच दूर-दूर तक नहीं दिखाई देंगे। आप चाहें तो लौंग के तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकती हैं।
कॉकरोच को किचन से भगाने के टिप्स भी ध्यान रखें:
सिर्फ ये नुस्खे ही काफी नहीं हैं। कॉकरोचों को अपने किचन से हमेशा के लिए दूर रखने के लिए इन चीजों का ध्यान रखें-
- किचन को हमेशा साफ रखें। खाने के बाद तुरंत बर्तन धो लें और काउंटरटॉप को साफ करें।
- कभी भी सिंक में जूठे बर्तन न छोड़ें।
- कचरे के डिब्बे को हमेशा ढककर रखें और नियमित रूप से खाली करें।
- किचन में नमी न होने दें। पानी के रिसाव को तुरंत ठीक करें।
- अलमारियों और दराजों को समय-समय पर साफ करें।
- खाने-पीने की चीजों को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें।
अगली बार जब आपको अपने किचन में कॉकरोच देखें, तो घबराएं नहीं, बस इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं और उन्हें हमेशा के लिए बाय-बाय कह दें!
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों