कार की सीट बेल्ट से भी खोला जा सकता है दरवाजा, सेफ्टी के अलावा क्या आपको पता हैं इसके अन्य काम?

सीट बेल्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है और सुरक्षा के लिहाज से तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं, लेकिन क्या आपको पता है कि सीट बेल्ट और भी बहुत से काम करती है जिसके बारे में नॉर्मली लोगों को पता नहीं होता। 

How to use seat belt in different ways

जब भी बात सुरक्षा की हो तब कार की सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। कार में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए, लेकिन क्या आपको पता है कि कार के इस सेफ्टी टूल का इस्तेमाल करने से आपके कई काम हो जाएंगे। दरअसल, कार की सीट बेल्ट से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स भी होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता। यह कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर इमरजेंसी में कार का दरवाजा खोलने और खिड़की तोड़ने के काम भी आ सकती है।

कुछ समय पहले टिक टॉक पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद वह ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम में भी दिखने लगा। इस वीडियो में इंफ्लूएंसर द्वारा यह बताया गया है कि किस तरह से कार की सीट बेल्ट आपके कई काम निपटा सकती है।

चलिए हम भी जानते हैं कि कार की सीट बेल्ट क्या-क्या कर सकती है-

बंद पड़ी कार को धक्का लगाने की जगह करें सीट बेल्ट का इस्तेमाल

इसके लिए आपको सीट बेल्ट बहुत ही ध्यान से अपने कंधे पर लगानी है। नहीं-नहीं कार के अंदर बैठे हुए नहीं, बल्कि कार के बाद निकल कर सीट बेल्ट को खींचे और अपने कंधे के साइड से ले जाते हुए इसे छाती पर लगाएं।

seat belt and car problems

इसके बाद आप कार को आसानी से खींच सकते हैं। यहां बॉडी के फोर्स से कार को खींचें और अपने हाथ से स्टीयरिंग व्हील को ऑपरेट करते रहें। यह तरीका ज्यादा आसान लगता है।

कुछ बातों का रखें ध्यान-

यह ट्रिक किसी ऐसी जगह पर ना अपनाएं जहां कार ढलान या चढ़ाई पर हो। ऐसा इसलिए क्योंकि कार के साथ-साथ आपकी बॉडी बंधी हुई है और अगर कार ने स्पीड पकड़ी तो आप उसके साथ खिंचते चले जाएंगे।

ऐसे ही अगर आप चढ़ाई पर कार को खींचने की कोशिश करेंगे, तो गाड़ी का वजन आपके शरीर को पीछे खींचेगा। इसलिए हमेशा समतल जगह पर ही कार को सीट बेल्ट के जरिए खींचे।

कार की सीट बेल्ट से पता करें वह पुरानी है या नई

सीट बेल्ट का दूसरा हैक असल में ऐसी चीजों को पता लगाने का है जिसके जरिए आप यह फाइनल कर पाएं कि कहीं कार में कभी पानी तो नहीं रहा।

सेकंड हैंड कार खरीदते समय यह बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। इसमें करना यह है कि आप कार की सीट बेल्ट को बहुत ही जोर से खींचिए जितना छोटा उसे किया जा सकता है उतना छोटा कीजिए और फिर आप देख पाएंगे कि उसमें काई या फिर छोटे-छोटे पत्थर या धूल के निशान तो नहीं हैं। इससे पता चलता है कि कहीं किसी वजह से कार के अंदर पानी आया है या नहीं।

सीट बेल्ट से पता करें कार कब बनी थी

सीट बेल्ट में एक जगह यह लिखा होता है कि वह कब बनी थी। आप सीट बेल्ट को खींचिए उसके बाद पैसेंजर डोर के दरवाजे को खोलिए और वहां मौजूद पट्टी पर प्रोडक्शन डेट देख लीजिए।

क्यों फायदेमंद है यह ट्रिक?

यह ट्रिक तब फायदेमंद होती है जब आप सेकंड हैंड कार खरीद रहे हों। ऐसे मामले में कार की सीट बेल्ट की डेट अगर कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट से बाद की है, तो ऐसा मुमकिन है कि कार का पहले कभी एक्सीडेंट हुआ हो।

कार को खरीदते समय यह डेट चेक कर लेना बहुत जरूरी है।

car seat belt hacks

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

जरूरत के समय खिड़की तोड़कर कार का दरवाजा खोलने के काम आएगी सीट बेल्ट

कार की सीट बेल्ट से जुड़े आखिरी हैक की बात करें, तो यह बेल्ट बकल के जरिए खिड़की का कांच तोड़ने का हैक है। वीडियो में इंफ्लूएंसर ने दावा किया है कि अगर आप बेल्ट बकल को सीधे खिड़की के कांच पर जोर-जोर से मारते हैं, तो कांच टूट जाएगा।

हालांकि, ऐसा ही एक हैक सीट के हेडरेस्ट का है जिसे बाहर निकाल कर उसके रॉड्स के जरिए आप खिड़की का कांच तोड़ दें।

ये सारे हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि इसके कारण कहीं गलती से भी आपको असुविधा ना हो जाए। कार सीट बेल्ट लगाना बहुत ही जरूरी है और आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अगर बैक सीट में भी बैठे हैं, तो भी सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अगर आप छोटी हाइट वाले हैं, तो सीट बेल्ट को अपने हिसाब से एडजस्ट जरूर करें वर्ना ऐसा लगेगा कि कार आपको चोक कर रही है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP