herzindagi
vinegar hack to clean toilet seat

क्या आपको पता है टॉयलेट सीट में खराब सिरका डालने से क्या होता है?

Vinegar Trick To Clean Toilet Seat: बाथरूम की सफाई के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप रसोई में रखे इस एक चीज से टॉयलेट सीट को साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 18:18 IST

Toilet Seat Cleaning Hack: खाना बनाना हो या फास्ट फूड, इन चीजों के स्वाद को बढ़ाने के लिए हम सभी विनेगर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके सबसे मुश्किल काम को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकता है। अक्सर हम पुराने और खराब हो चुके सिरके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। आमतौर पर हम सभी टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाला क्लीनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन इसके बाद भी सीट पर पीले और सफेद दाग बने रहते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आप किचन में रखे विनेगर का इस्तेमाल सीट की नई चमक को वापस पाने के लिए कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टॉयलेट सीट को स्टेन फ्री बनाने के लिए क्या करें-

विनेगर का करें टॉयलेट सीट क्लीनिंग में इस्तेमाल

toilet seat cleaner

कई बार ऐसा होता है कि सीट करते हुए क्लीनर खत्म हो जाता है। अब ऐसे में समझ ही नहीं आता की क्या करें। अगर आपके साथ कभी ऐसी स्थिति हो, तो बता दें कि आप किचन में रखे सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल बेसिन में लगे दाग-धब्बे, फर्श और टाइल्स के किनारे को साफ करने में कर सकती हैं। सफाई के लिए बस फॉलो करें नीचे बताए गए स्टेप्स-

इसे भी पढ़ें- क्या बाथरूम के वॉशबेसिन के होल्स पड़ गए हैं काले? इन आसान ट्रिक्स से लौटाएं पुरानी चमक

जरूरी सामान

  • एक कप सफेद सिरका
  • स्प्रे बोतल
  • पुराना ब्रश
  • साफ कपड़ा

साफ करने का तरीका

vinegar hack to clean toilet

  • टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बोतल में सफेद सिरका भरें।
  • अब टॉयलेट सीट पर जहां भी दाग और गंदगी है, उस पर अच्छी तरह से स्प्रे करें।
  • सिरका स्प्रे करने के बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अगर दाग बहुत पुराने और जिद्दी हैं तो आधे घंटे के लिए भी छोड़ सकते हैं।
  • अब ब्रश की मदद से दाग वाली जगह को अच्छी तरह से रगड़ें।
  • खास तौर पर किनारे को अच्छी तरह रगड़ते हुए दागों को हटाएं।
  • सफाई करने के बाद टॉयलेट को फ्लश कर दें।
  • आखिर में कपड़े से टॉयलेट सीट को पोंछकर सुखा दें।
  • बता दें कि सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड इस दौरान दाग और जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।

बेसिन को करें साफ

easy hacks to clean stain from toilet seat

अगर घर में कोई पान-गुटखा खाता है, तो यकीनन बाथरूम बेसिन का हाल बेहाल होगा। अब ऐसे में बाजार में केमिकल क्लीनर खोजने के बजाय विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए विनेगर में आधा गिलास पानी मिलाकर सिंक में डाल दें। कुछ देर छोड़ने के बाद रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- कूड़े में नहीं फेंके कच्चे आम के छिलके, वॉश बेसिन की सफाई में इस चीज के साथ करें इस्तेमाल...आ सकती है चमक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।