herzindagi
what is the purpose of seat belt

जानें कार की सीट बेल्ट लगाना क्यों होता है जरूरी

Purpose of Seat Belt in Car: गाड़ी में लगी सीट बेल्ट को कुछ लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जो गलत है। इस आर्टिकल में समझें सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-29, 09:43 IST

Purpose of Seat Belt in Car: कार में लगी सीट बेल्ट को गाड़ी चलाते वक्त लगाना बहुत जरूरी बताया जाता है। किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होती है। इससे जुड़ा एक कानून भी है जिसका पालन ना करने पर आपको चालान भरना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में और जानते हैं सीट बेल्ट का महत्व।

सीट बेल्ट ना लगाने पर कितना कटता है चालान? (Seat Belt Challan)

Seat Belt Challan

सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) की धारा 138 (3) के अनुसार, "वाहन के आगे और पीछे की सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है। सीट बेल्ट ना लगी होने पर आपको 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।"

इसे भी पढ़ेंःकार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

पीछे की सीट बेल्ट भी है आवश्यक (Why Seat Belt is Important)

आमतौर पर लोगों को लगता है कि केवल आगे की बेल्ट लगाना है जरूरी होता है जो गलत है। आगे और पीछे बैठे दोनों के लिए ही सीट बेल्ट लगाना बराबर रूप से जरूरी है। सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा 2019 में 11 शहरों में किए गए एक अध्ययन में 6,306 लोगों को शामिल किया गया था। इस अध्ययन में पाया गया कि केवल 7% लोग सीट-बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, केवल 27.7% लोगों को यह पता था कि पीछे की सीट बेल्ट लगाना भी जरूरी है।

गाड़ी के एयरबैग के लिए भी जरूरी है सीट बेल्ट

आजकल सभी गाड़ियों में एयरबैग लगे होते हैं जो दुर्घटना होने की स्थिति में आपको बचाते हैं। अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई होगी तो एयरबैग नहीं खुलेंगे जिससे आपका बचाव नहीं हो पाएगा।

आपको सुरक्षित रखती है सीट बेल्ट

Seat Belt importance

हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में सीट बेल्ट ना लगाने की वजह सड़क हादसों में 16,397 लोगों की जान गई थी। यह आंकड़े साफ करते हैं कि अपने खुद के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सीट बेल्ट लगाना बहुत आवश्यक है। (कार चलाते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ेंःकार से लॉन्ग ट्रिप पर जाने का बना रही हैं प्लान तो रखें इन 3 बातों का ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।