कार चलाते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

कार हम सभी रोजाना चलाते हैं। ऐसे में कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही हादसों को निमंत्रण देती है। चलिए जानते हैं कार चलाते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

What are  driving tips

कार चलाना आसान है लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ चीजों पर ध्यान भी रखना चाहिए। कई बार हम जल्दबाजी में कार ड्राइव करते हैं। सड़क हो या हाइवे कार चलाते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको कार से जुड़े 5 बाते बताने वाले हैं।

जिग-जैक गाड़ी ना चलाएं

आपको कार अपनी लेन में ही चलाना चाहिए। कई बार हम ओवरटेक करने के चक्कर में कार जिग-जैक चलाते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा। जिग-जैक गाड़ी चलाने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है।

शराब पीकर

car driving tips

कई लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करना कानूनी अपराध है अगर आप भी गाड़ी शराब पीकर चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप शराब पिए हुए हैं तो आपको कार नहीं चलाना चाहिए।

फोन पर बात ना करें

कई लोग कार चलाते समय फोन पर बात करते हैं। ऐसा करने से एक्सीडेंट होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। अगर आप भी फोन पर बात करते हुए कार चलाती हैं तो अपनी इस आदत को बदल दें।( गाड़ी में हमेशा मौजूद होनी चाहिए ये चीजें )

इसे भी पढ़ेंःगाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

स्पीड

रोड के हिसाब से ही आपको कार की स्पीड रखनी चाहिए। दिखावे के लिए हमें तेज रफ्तार में कार को ड्राइव नहीं करना चाहिए। हमेशा उतना ही स्पीड में कार चलाएं जितने में आप जितने में आप कार को नियंत्रित रख सकें।

इसे भी पढ़ेंः कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

सीट बेल्ट

कई लोग कार में सीट बेल्ट पहनना पसंद नहीं करते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सीट बेल्ट आपके सेफ्टी के लिए ही बनाई जाती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।


Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP