herzindagi
keep this points in mind before buying new car

Diwali 2022: गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

गाड़ी खरीदने वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जानिए कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-15, 17:49 IST

हर जगह हम पैदल नहीं जा सकते हैं। ऐसे में हमें यात्रा के लिए साधन की जरूरत होती है। यही कारण है कि बहुत से लोगों के पास अपनी कार होती है और बहुत से लोग कार खरीदना चाहते हैं। हालांकि हर किसी के लिए कार खरीदना आसान नहीं है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको ध्यान में रखकर ही आपको कार खरीदनी चाहिए।

दरअसल कार खरीदने के लिए एक साथ ढेर सारे धन की जररूत होती है। इसी डर से बहुत लोग कार नहीं खरीदते हैं। पर कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर आप कम खर्च में कार खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सस्ती कार खरीदनी है तो करें ये

how to buy car tips

कम खर्च में कार खरीदने का सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप सेकेंड हैंड कार खरीदना। बहुत से लोग कार को कुछ समय तक चलाने के बाद नई कार खरीदने का प्लान बना लेते हैं। ऐसे में उनकी पुरानी कार बिल्कुल सही हालात में होती है। कम खर्च में कार खरीदने का ये सबसे अच्छा विकल्प है। (महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है Life Insurance Policy)

इसे भी पढ़ेंःये हैं 5 सबसे सस्ती CARS, जानें क्या हैं फीचर्स

पहले जान लें सारे ऑफर

अलग-अलग गाडियों की कंपनी लोगों के लिए समय-समय पर नए ऑफर लेकर आती है। आप जब भी कार खरीदें अलग-अलग कार कपंनी से फोन करके जानकारी जरूर लें। सिर्फ बजट के लिहाज से ही नहीं अच्छा प्रोडक्ट लेने के बिंदु से भी हर कपंनी के ऑफर के बारे में जानना जरूरी है।

बजट फिक्स करें

किसी भी सामान की तरह कार खरीदने से पहले भी बजट फिक्स करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा ना करने पर खर्चा ज्यादा होने की पूरी संभावना रहती है इसलिए आपके घर में कितने लोग हैं और गााड़ी पर आप कुल कितना खर्च करना चाहते हैं ये पहले निर्धारित कर लें।

इसे भी पढ़ेंःCar Insurance लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है घाटा

वारंटी और गारंटी

कार खरीदने के साथ बाद भी खर्चा ना हो इस बात का ख्याल रखने के लिए पहले ही वारंटी और गारंटी की जांच कर लेना ज्यादा फायदेमंद है। कौन सी कपंनी किस बजट में बेहर वारंटी और गारंटी दे रही है यह रिसर्च जरूर करें। (क्लीनिंग हैक्स से घर पर ही करें कार साफ)

तो ये थे कुछ टिप्स जिन्हें कार खरीदते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप गाड़ी खरीदने से जुड़ी कोई और जानकारी जानना चाहतें है तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।