मिडिल क्लास परिवारों के लिए कार बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ होती है। जिस तरह 90 के दशक में 'हमारा बजाज' फेमस था अब वैसे ही एक छोटी चार पहिए वाली गाड़ी फेमस हो गई है। यकीनन हर परिवार के लिए अब कार एक बहुत जरूरी वस्तु हो गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सी कार सबसे बेस्ट साबित हो सकती है? कार की बात करें तो भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट बहुत ही बदल गया है। यहां पर हर रेंज की कारें उपलब्ध हैं।
अगर आपसे पूछा जाए कि भारत की सबसे सस्ती कार कौन सी है तो आपका जवाब क्या होगा? चलिए आज आपको बताते हैं भारत की सबसे सस्ती कुछ कारों के बारे में जो आपके परिवार के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती हैं।
कीमत- 3.99 लाख से 4.36 लाख रुपए
अगर आपको एक ऐसी गाड़ी चाहिए जिसे बहुत मेंटेनेंस की जरूरत ना पड़े और आप आसानी से उसे 5 लाख से कम बजट में खरीद सकें तो मारुति ऑल्टो का ये मॉडल काफी अच्छा साबित हो सकता है।
इस कार का माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसमें 998 सीसी का इंजन लगा हुआ है। एक पेट्रोल कार है जिसे आप 5 सीटर मान सकते हैं। हालांकि, ये लो फ्लोर कार है लेकिन इसकी पावर जरूरत के हिसाब से ही है।
इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 658 किलोमीटर है तो आप इसे लंबे सफर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
कीमत- 3.98 लाख से 5.96 लाख रुपए
इसका भी शोरूम प्राइस 4 लाख से कम है और ये निसान ब्रांड की कार है जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। ये यंग लोगों के लिए डिजाइन की गई है।
इसकी पावर मारुति ऑल्टो के मुकाबले ज्यादा है और ये लगभग 700-750 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज में जाती है। ये हैचबैक गाड़ी है यानी डिक्की इसमें भी अलग से नहीं है। ये पेट्रोल कार है जो 999cc के इंजन के साथ आती है। इसका एवरेज माइलेज 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।
कीमत- 4.58 लाख से 5.71 लाख रुपए
ये भी 5 सीटर हैचबैक गाड़ी है और इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार्गो स्पेस लगभग 279 लीटर की है।
ये गाड़ी लंबे रास्तों के लिए बनी है और इसमें शॉक अब्जॉर्बर्स भी हैं और ये काफी आरामदायक राइड दे सकती है। इसका इंजन पावर 999cc का है। जहां तक सीटिंग कैपेसिटी की बात है तो इसमें 4 लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं, लेकिन अगर बात करें 5 सीटर की तो शायद इसमें बहुत ज्यादा स्पेस नहीं होगी।
ये काफी कॉम्पैक्ट कार है और इसका लुक काफी अच्छा है। ये लो फ्लोर कार नहीं है इसलिए दिखने में ये कुछ-कुछ SUV जैसा लुक देती है।
कीमत- 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपए
इसमें भी 998 cc का इंजन है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 27 लीटर की है। इसमें वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगा हुआ है और ये काफी ज्यादा कंफर्टेबल कार है।
इसे भी SUV का लुक देने की कोशिश की गई है और साथ ही साथ इसमें कंफर्टेबली 5 लोग बैठ सकते हैं। इसमें टायर साइज बड़ा है तो लंबी जर्नी के लिए ये काफी सुविधाजनक साबित हो सकती है। इसमें आपको कुछ ऑटोमैटिक फीचर्स भी मिलेंगे जिसके कारण ये ज्यादा सुविधाजनक हो सकती है। इसके कई कलर ऑप्शन्स और वेरिएंट्स मौजूद हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कार में लॉन्ग ड्राइव करते समय बच्चों को कुछ इस तरह रखें बिजी
कीमत- 2.96 लाख से 4.71 लाख रुपए
इस कार के लुक्स थोड़े अलग हैं और इसमें आपको 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके साथ ही इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है। जहां तक सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं।
इसका सिटी माइलेज शायद 17 किलोमीटर तक हो सकता है। ये ह्युंडई की एंट्री लेवल कार है और इसका बजट ब्रैकेट काफी अच्छा होगा। इसके पांच अलग रंगों के ऑप्शन होते हैं।
आपके घर कौन सी कार है? इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर गाड़ियों से जुड़ी कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।