herzindagi
Tips To Keep Kids Busy During Car Long Drives In Hindi

कार में लॉन्ग ड्राइव करते समय बच्चों को कुछ इस तरह रखें बिजी

अगर आप कहीं कार से बहुत दूर जा रहे हैं तो लॉन्ग ड्राइव के दौरान इन टिप्स की मदद से बच्चों को बिजी रखें।
Editorial
Updated:- 2022-03-12, 16:25 IST

कार में लॉन्ग ड्राइव करने का अपना एक अलग ही मजा होता है। यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जिन्हें रोड ट्रिप करना बेहद पसंद होता है। लेकिन अगर आप फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो ऐसे में बच्चों को बिजी रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दरअसल, जब बच्चे कार की पिछली सीट पर बैठे होते हैं, तो वह बेहद जल्दी बोर होने लगते हैं और उन्हें लॉन्ग ड्राइव में कोई मजा नहीं आता है।

ऐसे में अक्सर पैरेंट्स बच्चों को फोन या टैब दे देते हैं। यकीनन लॉन्ग ड्राइव में स्क्रीन टाइम मददगार है, लेकिन यह एकमात्र विकल्प नहीं है। अगर आप चाहें तो बच्चे को लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार में हैप्पी व बिजी रखने के लिए कई अन्य ऑप्शन्स की मदद ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

साथ में रखें ट्रेवल फ्रेंडली गेम

अगर आप बच्चों को बिजी रखना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें कुछ गेम्स दें, जिसमें उन्हें खेलने में बेहद मजा आए। अमूमन कुछ गेम्स साइज में बड़े होते हैं या फिर उन्हें कार में खेलने में सुविधा नहीं होती है। इसलिए, आप ऐसे गेम्स का चयन करें, जिन्हें बच्चा खुश होकर खेले और वक्त कब बीत जाए, उसे पता भी ना चले। मसलन, अगर बच्चे को म्यूजिक का शौक है तो आप उसके लिए एक डिजिटल की-बोर्ड साथ में रख सकते हैं। बच्चे को उससे खेलने में मजा आएगा।

स्टोरी बुक से मिलेगी मदद

Long Drives and kids

यूं तो बच्चे अक्सर किताबों से दूर भागते हैं, लेकिन स्टोरी बुक पढ़ना उन्हें बेहद अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ कार में लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो उनकी कुछ फेवरिट स्टोरी बुक्स को साथ में रख सकती हैं। कोशिश करें कि स्टोरी बुक्स ऐसी हों, जिनमें तस्वीरें अधिक हों। बच्चों को कहानी के साथ तस्वीरें देखने में बेहद मजा आता है। इस तरह की कई किताबों को पढ़ने में उनका वक्त कब निकल जाएगा, उन्हें पता भी नहीं चलेगा।(भारत का इतिहास जानना हो तो ये किताबें जरूर पढ़ें)

इसे जरूर पढ़ें:बच्चों के साथ मिलकर खेलें यह माइंड गेम्स, नहीं पड़ेगी टॉयज खरीदने की जरूरत

साथ में रखें किड्स सेफ डिजिटल कैमरा

Long Drives with kids

जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो यकीनन बच्चे भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें काफी मजा आए। ऐसे में आप अपने साथ किड्स सेफ डिजिटल कैमरा रखें। बच्चों के लिए इसे इस्तेमाल करना बेहद ही फन होता है। इतना ही नहीं, लॉन्ग ड्राइव में वह डिजिटल कैमराकी मदद से ना केवल अपनी बल्कि रास्तों में मौजूद बेहतरीन चीजों की तस्वीरों को भी कैप्चर कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:काम के चक्कर में बच्चे ना रह जाएं पीछे, मेरी तरह ऐसे करें दोनों को मैनेज

मिलकर खेलें गेम

Car Long Drives with kids

यह भी एक तरीका है लॉन्ग ड्राइवमें बच्चों को बिजी रखने का। ऐसे कई गेम्स होते हैं, जिन्हें खेलने के लिए किसी तरह के इक्विपमेंट या फिर स्पेस की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर बच्चे बोर हो रहे हैं तो आप उनके साथ मिलकर इन गेम्स को खेल सकते हैं। आप बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उनके साथ वर्ड गेम्स या फिर पजल्स आदि खेल सकती हैं। इस तरह के गेम्स खेलने पर ना केवल बच्चों को बल्कि आपको भी उतना ही मजा आएगा।

तो अब आप कार की लॉन्ग ड्राइव के दौरान बच्चों को बिजी रखने के लिए कौन सा तरीका अपनाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pexels, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।