herzindagi
car insurance news

Car Insurance लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है घाटा

कार का इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो आप भी रखे इन बातों का खास ख्याल।  
Editorial
Updated:- 2022-09-01, 18:26 IST

सभी को पता है कि कार का इंश्योरेंस कितना ज्यादा जरूरी है। कार मालिक को अपने कार का इंश्योरेंस करवाना ही होता है। कार के मालिक अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कार का इंश्योरेंस करवा सकते हैं लेकिन जब आप अपने कार का इंश्योरेंस करवाते हैं, तो आपको कुछ चीजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कार इंश्योरेंस करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

CAR INSURANCE

बीमा की पॉलिसी का तुलना करें

बाजार में बीमा की कई सारी कंपनियां है, जो आपको तरह- तरह के इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करती है। सभी के इंश्योरेंस पॉलिसी अलग- अलग होते हैं इसलिए जब भी आप अपने कार का इंश्योरेंस करवाएं तो भुगतान करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से अच्छी जानकारी ले। ताकि आपको आगे जाकर परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसे जरूर पढ़ें-ये हैं 5 सबसे सस्ती CARS, जानें क्या हैं फीचर्स

इंश्योरेंस कवर की तुलना जरूरी है

जब आप बीमा पॉलिसी की तुलना करते हो तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आपकी बीमा पॉलिसी में ऐसा क्या नहीं है, जो अन्य बीमा पॉलिसी में कवर किया जा रहा है। जो कंपनी सबसे ज्यादा कवर कर रही है हमें उसी का इंश्योरेंस लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम

बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना भी करें।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि तमाम कंपनियां इंश्योरेंस के दौरान अलग- अलग पॉलिसी ऑफर करती हैं। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी होगा कि बीमा कंपनी प्रीमियम में क्या सुविधा दे रही है। अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपनी करीबी या फिर किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।

किसी से पूछताछ जरूर करें

आज कल कार इंश्योरेंस हर कोई करता है। ऐसे में आप अपने किसी करीबी या किसी दोस्त से कार इंश्योरेंस के बारे में पता करवा सकते हैं। फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से जो उचित लगे अपनी कार के लिए वो इंश्योरेंस ले सकते हैं।

सभी को पता है की कार हो या बाइक किसी भी वाहन को सड़क पर उतारने से पहले उसका बीमा होना काफी जरूरी है। ऐसे में आप भी बीमा करवाना चाहते हैं तो आप भी इस आर्टिकल से कुछ समझ सकते है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।