ड्राइविंग करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता है बस आपको कार चलाते वक्त अपना फोकस सही से रखना होता है। अगर आप कार चलाना सीख रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ जरूरी टिप्स जिससे कार चलाने में आपको मदद मिलेगी।
1)रखें पूरी जानकारी
आपको अपनी कार से जुड़ी हुई पूरी जानकारी रखनी चाहिए। अगर आप कार सीख रही हैं तो कार की स्पीड को किस तरह से कम और ज्यादा करना है यह जरूर जान लें। इसके अलावा आपको गियर एजिस्टमेंट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। आपको कार चलाते वक्त उसके सभी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ आपको सिर्फ रोड पर ही पूरा फोकस रखने के साथ-साथ साइड से आने वाली गाड़ियों पर भी ध्यान देना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
2) कंफर्ट के साथ चलाएं गाड़ी
अगर आपको ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल लग रहा है तो आपको घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही तरह से ड्राइविंग पर ध्यान देना चाहिए। आप अगर ड्राइविंग करते वक्त घबराएगी तो उससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक हो सकती है इसलिए आपको हमेशा शांत मन से और कंफर्ट के साथ ही ड्राइविंग करनी चाहिए।
3)रखें पूरा फोकस
आपको कार चलाते समय अपना फोकस ट्रैफिक नियमों पर भी रखना चाहिए। कई बार भीड़ की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं करते हैं लेकिन आपको कार चलाने वक्त अपने आसपास की गाड़ियों पर ध्यान देने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों पर भी फोकस रकना चाहिए। इसके अलावा आपको कार को रिवर्स करते समय भी मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिए। आपको कार को रिवर्स करते वक्त मिरर का यूज करना चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?
4)रखें दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी
ड्राइविंग करते समय आपको बाकी गाड़ियों से उचित दूरी अवश्य रखनी चाहिए। जब आपकी कार रुके या फिर स्लो हो जाए तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी कार के और दूसरे वाहन के बीच गैप हो अथवा दुर्घटना भी हो सकती है।
इसके साथ-साथ आपको कार मोड़ते समय भी अपने आसपास और खासकर पीछे वाले वाहनों पर भी ध्यान देना चाहिए और अगर आप गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करने जा रही हैं तो गाड़ी पार्किंग में लगाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि वहां पर आपकी कार पार्क होने जितनी जगह सही से है या नहीं है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Car Insurance लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है घाटा
तो यह थी वह टिप्स जो आपको कार चलाते वक्त ध्यान रखनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों