सेकेंड हैंड कार खरीदने का बना रहे हैं मन तो ध्यान में रखें ये बातें

अगर आप अपने लिए सेकेंड हैड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बेसिक चीजों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।

must have things while purchasing second hand car

मिडिल क्लास फैमली में फर्स्ट हैंड कार खरीदना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। इस कारण ज्यादातर लोग सेकेंड हैंड कार की तरफ अपना रुख करते हैं, जिसे पहले भी कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर चुका है। ऐसे में सेकेंड हैंड कार खरीदना जितना बजट फ्रेंडली होता है, उतना ही रिस्की भी। इसलिए सेकेंड हैंड कार खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान जरूर देना चाहिए, जिससे कार खरीदने के बाद आपको पछतावा ना हो।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो जरूरी बातें कौन सी हैं, जिन्हें सेंकेड हैंड कार खरीदते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं उन खास बातों के बार में-

चेक करें कार की पूरी हिस्ट्री-

second hand card purchasing tips

ज्यादातर सेकेंड हैंड कार में फ्रॉड होने का डर होता है, कि कहीं कोई आपको गड़बड़ कार ना दे दें। ऐसे में आपको कार के मालिक और कार से जुड़ी सारी हिस्ट्री जाननी चाहिए। ताकि आपको कार के साथ हुए किसी भी हादसे के विषय में पूरी जानकारी हो।

लें एक लंबी टेस्ट ड्राइव-

जब भी आप सेंकेड हैंड कार लेने का फैसला करें, सब से पहले कार की टेस्ट ड्राइव करें, ताकि कार के अंदर किसी भी कमी को जानने में आपको आसानी हो। ध्यान दें कि टेस्ट ड्राइव महज थोड़ी दूर की ही ना हो बल्कि 20 से 25 किलोमीटर लंबी हो, जिससे कार के अंदर अगर कोई अंदूरनी कमी हो तो आसानी से चेक किया जा सके।

कार में आ रही आवाजों को नोटिस करें-

things to keep in mind while puchasing second hand card

अगर कार में कोई समस्या होती है, तो उसमें से आने वाली आवाजों को सुनकर बड़ी आसानी से पता चल जाता है। इसलिए कार को एक जगह खड़ा करके स्टार्ट कर दें और थोड़ी देर की न्यूट्रल पर रखें। इसके बाद कार की सभी खिड़कियां खोलकर अपने कार की अवाज सुनें। ऐसे में अगर कार से कोई आवाज आ रही है तो इसकी शिकायत डीलर या कार मालिक से करें।

नोटिस करें कार का टेंपरेचर -

टेस्ट ड्राइव पर जाते समय इस बात का ध्यान दें कि कहीं कार बार-बार जल्दी हीट तो नहीं हो जा रही। टेस्ट ड्राइव पर तभी जाएं जब कार की हीट नॉर्मल हो, टेंपरेचर टेस्ट करने के लिए कार के बोनट पर हाथ रखकर चेक करें, इससे पता चल जाएगा कि कार की हीट सामान्य है या नहीं।

गाड़ी के धुएं को जरूर चेक करें-

things to keep in mind while buying second hand car

अक्सर गाड़ी जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है, वैसे ही धुआ फेंकने लगती है। इसलिए सेकेंड हैंड कार लेते समय एक बार धुएं को चेक करा लें, ताकि अगर इंजन से जुड़ी कोई खराबी हो तो आपको पता चल जाए।

इसे भी पढ़ें-Easy Hacks: कार में लगे स्क्रैच को घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं, जानें कैसे

कार के चेसिस नंबर को मैच करें-

कार खरीदते समय कार के चेसिस नंबर को जरूर चेक करें। कार और कागज पर लिखे चेचिस नंबर अगर एक से ना हों तो कार खरीदने से बचें, हो सकता है आपको कोई फ्रॉ़ड गाड़ी बेंच रहा हो।

हर जरूरी पार्ट को अच्छे से करें चेक-

कार में इंजन और मेन चीजों के अलावा इलेकट्रिकल हिस्सों को भी अच्छे से चेक करें। जैसे विंडो अप-डाउन स्विच, क्लच, ब्रेक, क्लच, बटन, मिल्डिंग, हॉर्न, वाइपर, स्विच और एक्सिलेटर जैसी सभी चीजों को अच्छे से चेक कर लें।

इसे भी पढ़ें-गाड़ी की सफाई करना लगता है बोरिंग, इन हैक्स को जानने के बाद आएगा काफी मजा

चेक करें नो क्लेम बोनस और बीमा-

second hand car puchasing tips

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले कार के बीमा और नो क्लेम बोनस को चेक कर लें। ऐसा करने से काप कार के सही रेट का पता लगा सकेंगे। इतना ही आप कार के मालिक या डीलर से बेहतर तरीके से मोलभाव भी कर सकेंगे। बीमा क्लेम देखने से आप ये भी बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे कि कहीं पहले इस कार के साथ कोई बाड़ा एक्सिडेंड तो नहीं हुआ है।

भरोसेमंड डीलर या ओनर को चुनें-

कार के बारे में अगर सही जानकारी लेनी है तो किसी भरोसेमंद डीलर से डील करें। ताकि बाद में ठगने का खतरा ना हो। इस समय देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो सेकेंड हैंड कार बेचती हैं, इसलिए आप कोशिश करें कि भरोसेमंद कंपनियों से ही कार की डील करें।

तो ये थीं कुछ बातें जिनका ध्यान आपको सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त जरूर देना चाहिए। आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- findmefree.in, jdmagicbox.com and img.phihyundai.com,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP