Happy Basant Panchami Quotes 2025 In Hindi: 'मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें....दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें'....माता सरस्वती के पूजन का विशेष दिन बसंत पंचमी, जिसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है वह न सिर्फ एक पर्व है बल्कि माता सरस्वती का आशीर्वाद लेने का एक अच्छा मौका भी है।
इस दिन की शुरुआत से ही बधाई संदेशों का तांता लग जाता है और लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना भरे संदेश भेजने लगते हैं। अगर आप भी कुछ मधुर संदेशों की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेशों के बारे में बता रहे हैं।
1-तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2-मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
3- मां तू स्वर की है दाता
तू ही है वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते हम शीश,
हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें ये विशेष उपाय, वैवाहिक जीवन की समस्याएं होंगी दूर
4 रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
1-जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2 -उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3- माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आई
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।
1- मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Basant Panchami Kab Hai 2024: कब है सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
2- बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि,
कला और सफलता का वरदान लेकर आए,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,
विद्या स्वरूपा मां सरस्वती जी के पूजन उत्सव पर
बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
3- बसंत पंचमी का यह त्योहार,
लाए जीवन में खुशियां अपार,
मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।
4- वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
भारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे।
1- या कुन्देन्दुतुषारहारधवला
या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा
या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि
र्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती
निःशेषजाड्यापहा॥
2- मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
नदी किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो,बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. सरस्वती माता के आगमन के इस पवित्र मौके पर,
आपके जीवन में ज्ञान और संवेदनशीलता की बौछार हो।
आप सभी को शुभ बसंत पंचमी।
4- देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल
आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
5-मां सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई ख़ुशी का ज्ञान मिले आपको,
दुआ हमारी है आपके लिए कि,
जीवन में सदा सफलता मिले आपको.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।
हैप्पी बसंत पंचमी !
7. जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत प्रेम और
उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं !
आप भी अपने परिजनों को इनमें से कोई भी शुभकामना संदेश भेजकर माता सरस्वती का आशीर्वाद पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।