Jitiya Message & Status in Hindi: बच्चों की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करने के लिए यह व्रत खास माना जाता है। इसका महत्व सिर्फ धार्मिक या पारंपरिक ही नहीं है, बल्कि इसे माताओं और संतान रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखती हैं, यानी पूरे दिन भोजन और पानी का परहेज करती हैं। ऐसे में अगर आपकी मां आपके लिए व्रत रख रही हैं, तो बच्चों का भी कर्तव्य बनता है कि वह इस दिन उनकी मदद करें। व्रत के दिन आप अपनी मां को खुश करने के लिए शायरी और कोट्स स्टेटस में लगा सकती हैं। माताएं भी बच्चों के लिए शायरी वाली तस्वीरें स्टेटस में लगा सकती हैं। अगर आप भी अपनों को जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. संतान को मिले लंबी उम्र
आपके जीवन में सुख-समृद्धि आए
जितिया व्रत की बहुत-बहुत बधाई !
2. आज जितिया का पावन दिन है आया
ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
बी हो उम्र उसकी और रहे खुशहाल
हैप्पी जितिया व्रत 2025 !
3. मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार
वन में आएं खुशियां अपार
जितिया व्रत की बहुत बधाई !
4. निर्जला व्रत रखकर मां ने,
प्रेम और स्नेह की छांव दी,
संतान की सलामती और लंबी उम्र के लिए,
यही है सबसे बड़ी दुआ की नाव दी।
5. हो लम्बी आयु
बढ़ाए परिवार का मान
मां रख रही है व्रत
तुम करो कुल का गुणगान
जितिया व्रत की शुभकामनाएं !
इसे जरूर पढ़ें - Jitiya Vrat Stotra Path: संतान की अच्छी सेहत के लिए जितिया व्रत के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ
6. चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों-युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति, धरती से फलक तक
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !
7. आपके व्रत का तप रंग लाए
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाए
आप और आपका बच्चा खुशहाल रहे !
Jitiya Vrat ki Hardik Shubhkamnaye
8. जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का
नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है !
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !
9. बच्चों को मिले सेहत
संतान को मिले लंबी उम्र
बच्चों को मिले खुशियां अपार
मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार !
Jitiya 2025 ki Hardik Shubhkamnaye
10. पूरी हो आपकी मनचाही मुराद
संतान को मिले अब लंबी उम्र
सुख, सौभाग्य और संतति दें प्रभु
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !
इसे जरूर पढ़ें - Jitiya Vrat : जीवित्पुत्रिका व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
11. कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि.
जीवित्पुत्रिका व्रत 2025 की बधाई !
12. बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए
आपको और आपके पूरे परिवार को
जितिया पर्व की बहुत बधाई !
13. मनचाही मुराद पूरी हो आपकी
संतान को मिले लंबी उम्र
सुख, सौभाग्य और संतति दें,
हर लें सारे दुख !
जितिया व्रत की बहुत बधाई !
14.जितिया व्रत का तप रंग लाए
भगवान आप और आपके बच्चे पर
हमेशा आशीर्वाद बरसाएं।
Happy Jitiya Vrat 2025
15- भगवान जीमूतवाहन की पूजा में,
विश्वास और भक्ति का रंग भरा,
मां के आशीर्वाद से हर संतान का जीवन,
खुशियों और सुख से महका।
Happy Jitiya Vrat 202
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।