हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 26 अगस्त को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की पूरे विधि-विधान में पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। साथ ही इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को इस त्योहार की शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज और कोट्स भेजते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को इस दिन की बधाई देना चाहती हैं तो यहां आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए है।
व्रत से ही मिलता है मनचाहा वरदान,
शिव-पार्वती का आशीर्वाद मिले हरदम,
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तीज का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियों की बहार,
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
हाथों में मेहंदी, माथे पर सिंदूर,
खुशियों से भरा हो आपका संसार,
हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं
पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा रहे मजबूत,
बना रहे शिव-पार्वती जैसा प्यार,
प्रेम से मनाएं ये हरतालिका का त्योहार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
सज-धज कर आई तीज की बहार,
हर दिल में जगा प्रेम का एहसास,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों का संसार।
तीज का व्रत है सुहाग की निशानी,
सुख-शांति से सजे आपका जीवन,
यह दुआ है मेरी आपके लिए।
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा साथ
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें- Hartalika Teej Wishes 2025: हथेली पर रचा के पिया के नाम की मेहंदी और.. हरतालिका तीज पर इन संदेशों से भेजें अपनों को प्यार
आप ही मेरी दुनिया हैं,
आप ही मेरा प्यार हैं,
आप ही मेरे जीवन का आधार हैं,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
आपका प्यार, मेरा श्रृंगार,
आपका साथ, मेरा संसार,
इस तीज पर यही प्रार्थना,
आप दोनों का प्यार बना रहे
फूलों की महक,
बादलों की फुहार,
आप को मुबारक हो,
हरतालिका तीज का त्योहार
आया है हरतालिका तीज का पावन पर्व ,
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
और सोलह श्रृंगार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
कठिन तपस्या कर मां गौरी
ने तब शिव को पाया
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्योहार
झूम उठते हैं दिल सभी के
जब मिलते हैं गीतों के तराने
जुड़ जाते हैं टूटे रिश्ते
बस साथ मिलकर झूलते हैं झूले
हरतालिका तीज का हार्दिक बधाई
दुनिया मांगे अपनी मुरादें, मैं तो मांगूं साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आंगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
हैप्पी हरतालिका तीज
हाथों में मेहंदी, दिल में आपका नाम,
शिव-पार्वती की तरह, हमारा रिश्ता रहे अटूट
यह व्रत है आपके प्यार के नाम,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
शिव-पार्वती सा प्यार, आपका साथ रहे हर बार,
हर खुशी मिले जीवन में
सुख-समृद्धि और प्यार,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
आया तीज का त्यौहार,
आप दोनों के बीच बना रहे हमेशा प्यार,
रहे शिव-पार्वती सा सुंदर संसार,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
आपके बिना यह त्योहार अधूरा है,
आपका साथ ही मेरा सबसे बड़ा गहना है,
आप मेरे जीवन का आधार हैं,
हैप्पी तीज का त्योहार
यह व्रत है मेरे विश्वास का,
जो है आपके प्यार के नाम,
हर जन्म में आपका साथ मिले,
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत बधाई
शिव की जटाओं में गंगा की धारा,
मां पार्वती का प्रेम,
इस तीज पूरी हो आपकी हर मनोकामना
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्योहार
आपका तप लाए रंग
मां बरसाए अपना आर्शीवाद अपना
घर में बनी रहे हर दम खुशहाली
हैप्पी हरतालिका तीज
इसे भी पढ़ें- Hartalika Teej Quotes & Wishes in Hindi 2025: हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और त्योहार को बनाएं खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।