Anant Chaturdashi Quotes 2025: अनंत चतुर्दशी का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा और साधना के लिए समर्पित होता है। इसके साथ ही इस दिन गणपति विसर्जन भी किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की आराधना से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। इस खास मौके पर अगर आप अपने रिश्तेदार, परिवारवाले और दोस्तों को शायरी या शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, यहां हम आपको कुछ चुनिंदा शायरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
1-पग-पग में फूल खिलें, खुशियां आएं अपार
कभी न हो दुखों का सामना
सुखों का भरा रहे अंबार
अनंत चतुर्दशी की हर्दिक शुभकामना !
2- ऊँ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3- भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी घर पर विराजें,
दुखों को हर लें खुशियां पल-पल बाजें'
अनंत चतुर्दशी के मौके पर यही है कामना
सुखों से भरा रहे घर, परेशानियों का न हो सामना।
Happy Anant Chaturdashi 2024
4- भगवान विष्णु आपके घर में पधारें
आपके जीवन को पल-पल संवारें
धन-धान्य से भरी रहे झोली
मस्तक पर लगी रहे खुशियों की रोली।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5- ऊँ नमो नारायण।
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
6- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
7- श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।
पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
8- ॐ नमो नारायण
अनंत चतुर्दशी के दिन आपके ऊपर
भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहे।
Happy Anant Chaturdashi 2024
9- जमीन पर ख़ुशी के बादल बरसें
आपका मन कभी न प्यार को तरसे
भगवान विष्णु से बस यही कामना
जीवन में कभी न हो दुखों का सामना।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
10 - उम्मीद के हर पल फूल खिलें
कभी न करना पड़े दुखों का सामना
यही है अनंत चतुर्दशी पर हम सबकी कामना
पूरी हो आपकी हर एक मनोकामना।
Happy Anant Chaturdashi !
11- गणपति बप्पा और विष्णु जी का बना रहे आशीर्वाद
समस्त देवों का मिले शुभ प्रसाद
जीवन में कभी न हो कोई अवसाद
हर्ष के बादल बरसें, बना रहे उन्माद
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
12- भगवान विष्णु आपको अनंत सुख-समृद्धि और खुशियों से नवाजें।
अनंत चतुर्दशी के इस पावन पर्व पर भगवान विष्णु से जीवन को संवारें,
शांति और समृद्धि की कामना करें।
जय अनंत देव! शुभ अनंत चतुर्दशी!
13 - आपको जीवन की समस्त खुशियां मिलें
सफलता के फूल घर में खिलें
खुशी और समृद्धि का हो आशीर्वाद
हर्षोल्लास से भर जाए संसार।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
14- भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे,
जीवन में अनंत सुख-समृद्धि और शांति की हो शुरुआत।
सभी कष्ट समाप्त हों और सुख-समृद्धि का मिले अनंत आशीर्वाद
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
15- भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की कृपा सदा बनी रहे
आपके जीवन में अनंत खुशियां और सफलताएं प्राप्त हों।
दुखों से हमेशा दूर रहें और खुशियां झोली में आएं
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप भी इन बधाई संदेशों से अपने परिजनों को अनंत चतुर्दशी पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं और त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images- freepik.com, unsplash.com, shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।