हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल यह पावन पर्व 6 सितंबर 2025, शनिवार को पड़ रहा है। यह दिन न सिर्फ भगवान श्री हरि विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा का है, बल्कि यह गणेश विसर्जन का भी दिन है, जब हम गणपति बप्पा को अगले वर्ष फिर से आने के वादे के साथ विदा करते हैं।
अनंत चतुर्दशी का यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशहाली और शांति लाए, इसी कामना के साथ हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
1. भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें
आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए,
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. ताल बाजे, मृदंग बजे और बजे हरि की वीणा
जीवन में बना रहे उन्माद और दूर हो सारे अवसाद
आप सभी को अनंत चतुर्दशी की शुभकामानाएं।
3. भगवान नारायण की ज्योति से नूर मिलता है
सभी के दिलों को सुरूर मिलता है
नारायण के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
अनंत चतुर्दशी की ढेरों शुभकामानाएं।
4. न जीने की खुशी, न मरने का गम
जब तक हैं दम, तब तक हरि के भक्त रहेंगे हम
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामानाएं।
1. जीवन में सुख की अनंत धारा बहती रहे
भगवान विष्णु की कृपा से घर हमेशा खुशियों से भरा रहे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. जिस तरह अनंत धागे में गांठें होती हैं,
उसी तरह जीवन में भी खुशियों की गांठे हमेशा बंधी रहें
अनंत चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।
3. जिसका न आदि है न अंत,
वो हैं हमारे भगवान श्री हरि अनंत।
अनंत चतुर्दशी पर उनके आशीर्वाद से,
आपके जीवन में हमेशा खुशियां रहें।
अनंत चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।
4. गणपति बप्पा का आशीर्वाद हो,
विष्णु जी का प्यार हो,
ऐसा पावन पर्व आपको
बार-बार मुबारक हो।
अनंत चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।
5. अनंत के सूत्र से जुड़कर,
मन को मिले शांति अपार।
विष्णु नाम की माला जपो,
हो जाए जीवन का उद्धार।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
1. आज का दिन है सबसे खास
भगवान विष्णु और गणपति बप्पा आ रहे हैं आशीर्वाद लेकर
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
2. अनंत सूत्र बांधें, भगवान विष्णु का ध्यान करें
अपने जीवन में सुख-समृद्धि को आमंत्रित करें
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
3. कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
4. गणपति बप्पा संग विष्णु भगवान
रखें आपके जीवन का मान
सुख-शांति से भर जाए घर
अनंत चतुर्दशी पर यही हो वरदान।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
5. अनंत है प्रभु का दरबार
भक्तों पर बरसाते हैं प्यार
संकट हरते, दुख हर लेते
श्री हरि हैं जीवन का आधार।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
1. अनंत सूत्र का धागा है पावन,
हर गांठ में बसता है श्री हरि का सावन।
यह धागा दे हर दुख से मुक्ति,
बढ़ती जाए जीवन में सुख और भक्ति।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
2. भगवान विष्णु की कृपा है अनंत,
जो जीवन के हर कष्ट का करती है अंत।
अनंत चतुर्दशी का यह पावन त्योहार,
लाए आपके जीवन में खुशियां अपार।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
3. गणपति बप्पा की विदाई के साथ,
श्री हरि का आशीर्वाद रहे आपके साथ।
अनंत चतुर्दशी पर यही कामना है हमारी,
खुशियों से भर जाए जिंदगी आपकी सारी।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
4. विष्णु नाम का जाप है सच्चा,
हर पल साथ रहता उसका आशीर्वाद।
जीवन हो सुखमय और आनंदमय,
यही है मेरी प्रार्थना बार-बार।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Anant Chaturdashi Date 2025: अनंत चतुर्दशी कब पड़ रही है? जानें स्नान और पूजा से लेकर दीप दान तक का शुभ मुहूर्त और महत्व
इसे जरूर पढ़ें: Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के किस स्वरूप की पूजा करें? जानें सही विधि और शुभ मुहूर्त
आप भी इन बधाई संदेशों से अपने परिजनों को अनंत चतुर्दशी पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं और त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।