Saraswati Puja Shubh Muhurat 2024: हिन्दू धर्म में हर एक देवी-देवता से जुड़ा पर्व मनाया जाता है। ठीक ऐसे ही बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। इसी कारण से बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं सरस्वती पूजा यानी कि बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।
कब है बसंत पंचमी 2024? (Kab Hai Basant Panchami 2024?)
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। ऐसे में सरस्वती पूजा की तिथि का शुभारंभ 13 फरवरी, दिन मंगलवार को 2 बजकर 41 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 14 फरवरी, दिन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा 14 फरवरी को मनाई जाएगी।
बसंत पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त (Basant Panchami Shubh Muhurat 2024)
14 फरवरी के दिन सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और उसका समापन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस अवधि में मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा करें। उनके मंत्रों का जाप करें और सरस्वती माता के स्तोत्र एवं चालीसा का पाठ करना न भूलें। इस दिन अपनी किताबों की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:February Ke Tyohar List 2024: इस माह के महत्वपूर्ण तीज-त्यौहारों के बारे में जानें
बसंत पंचमी 2024 महत्व (Basant Panchami 2024 Mahatva)
पौराणिक कथा के अनुसार, मां सरस्वती माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को उत्पन्न हुई थीं। इसी कारण से इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से उज्जवल भविष्य की प्राप्ति होती है। जीवन में तरक्की मिलती है और ज्ञान का प्रकाश हमेशा व्यक्ति के जीवन में बना रहता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से ययह जान सकते हैं कि आखिर कब है इस साल बसंत पंचमी, क्या है बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त और उसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों