Dhaniya Aur Tulsi Ke Paudhe Ki Dekhbhal Kaise Karen: तेज धूप के बीच न केवल इंसान परेशान होते हैं बल्कि पेड़-पौधे मुरझाने और झुलसने लगते हैं। खासकर मई महीने की तपती धूप के बीच अच्छे-अच्छे पौधे मुरझा जाते हैं। विशेष रूप से तुलसी और धनिया का पौधा। आमतौर पर लोग इन प्लांट्स को अपने घर के आंगन या बालकनी में लगाते हैं। साथ ही इन्हें हरा-भरा रखने के लिए तरह-तरह की खाद और कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार तेज धूप के कारण पौधे लाख कोशिशों के बाद भी मुरझा या ग्रोथ कम हो जाती है। बता दें कि इस महीने में पौधों को उचित देखभाल और पौष्टिक खाद की काफी जरूरत होती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी तुलसी और धनिया की क्यारी गर्मियों में भी घनी और लहराती रहे, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गमले में डालने के बाद न आपको महंगे फर्टिलाइजर की जरुरत होगी और नहीं किसी कीटनाशक दवा की।
इसे भी पढ़ें- पेड़ से गिरी सूखी पत्तियों को न समझें बेकार, एक नहीं गार्डन के कई कामों में कर सकती हैं इस्तेमाल
हम सभी के किचन में कई ऐसी चीजें होती है, जिसका इस्तेमाल खाद के रूप में किया जा सकता है। केमिकल खाद का प्रयोग करने के बजाय हल्दी और अदरक का इस्तेमाल कर सकती हैं। अदरक पाउडर में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम और हल्दी में एंटीसेप्टि, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक गुण पाए जाते हैं, जो तुलसी और धनिया की ग्रोथ में मदद करते हैं। हल्दी में मौजूद गुण चींटियों को दूर रखने, पौधे की जड़ों को मजबूत और पौधे को हरा-भरा बनाने में भी मदद करती है। वहीं अदरक पाउडर पौधे में नई पत्तियों और जड़ों की ग्रोथ के लिए काम करता है।
पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हल्दी और अदरक को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को निकालकर अलग कर लें। दूसरी तरफ धनिया और तुलसी के पौधे में लगी पुरानी पत्तियों, मजंरी और खरपतवार को हटाएं। साथ ही मिट्टी की गुड़ाई करें। इसके बाद एक चम्मच हल्दी पाउडर को छिड़के। फिर एक गिलास पानी में अदरक पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए मिट्टी में डालें।
इसे भी पढ़ें- Gardening tips: शमी के गमले में डालें बस एक चम्मच यह चीज, एक भी पत्ता पीला नहीं आएगा नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।