पेड़ से गिरी सूखी पत्तियों को न समझें बेकार, एक नहीं गार्डन के कई कामों में कर सकती हैं इस्तेमाल

पेड़ से गिरने वाली सूखी पत्तियों को लोग बेकार समझ कर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप सूखी पत्ती का इस्तेमाल बगीचे में पौधों की देखभाल के लिए कर सकती हैं।
image

How To Make Dried Leaves Useful: मार्च-अप्रैल में चलने वाली तेज हवा के कारण पूरा दिन पत्तियां गिरती रहती है। अगर आपके घर के आस-पास कोई पेड़ होगा तो आपको सुबह-शाम अपना दरवाजा और बालकनी को बार-बार साफ करने की जरूरत पड़ती होगी। इसके बाद इन्हें इकट्ठा कर कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सूखी पत्तियां आपके बगीचे के लिए किसी सोने से कम नहीं है। जी हां, बगीचे के लिए। अब आप सोच रहीं होगी कि आखिर सूखी पत्तियां किस तरह गार्डन में काम आ सकती हैं। साथ ही इस लेख को पढ़ने के बाद सूखी पत्तियों को स्टोर करके रखना शुरू कर देंगी। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सूखी पत्तियों को आप बगीचे के किन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

मल्चिंग के लिए इस्तेमाल करें

सूखी पत्तियों का इस्तेमाल बगीचे में मल्चिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सूखी पत्तियां को इकट्ठा करें। ध्यान रखें कि पत्तियों में किसी प्रकार का कोई संक्रमण न हो। अन्यथा यह प्लांट को खराब कर सकता है। इसके बाद अगर पत्तियां बड़ी हैं, तो उन्हें कैंची की मदद से छोटा-छोटा काट लें। ऐसा करने से पत्तियों को सड़ने में कम समय लगेगा। मल्चिंग प्रोसेस को करने से पहले मिट्टी में मौजूद खरपतवार को हटाए और मिट्टी को हल्का गीला करें। अब सूखी पत्तियों की परत पौधे के चारों तरफ फैलाएं। इसके बाद इस पर पानी का छिड़काव कर हल्की वजन की कोई चीज रखें ताकि यह उड़े नहीं।

कम्पोस्ट बनाने के लिए बेस्ट

compost from leaves

सूखी पत्तियां का इस्तेमाल पौधों के लिए खाद बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए पहले पत्तियों को इकट्ठा करें। अब इन्हें किचन बेस्ट या गोबर खाद के साथ मिक्स कर हफ्ते भर के छोड़ दें। इस मिश्रण को बीच-बीच में चलाते रहें। इससे खाद में किसी प्रकार की जहरीली गैस नहीं बनेगी। खाद तैयार होने के बाद इसे मिक्स कर पौधों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

वर्मीकंपोस्ट के लिए इस्तेमाल

how to make vermicompost with dry leaves

केंचुआ खाद से वर्मी कंपोस्ट के नाम से जाना जाता है। इसे तैयार करने के लिए सूखी पत्तियां कारगर साबित हो सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पत्तियों को एकत्र करें। अब इस पर पानी का छिड़काव कर इन्हें नरम बनाएं। इसके बाद –4–5 इंच की एक लेयर बनाकर इसके ऊपर सब्जी के छिलके, फलों के टुकड़े आदि डालकर एक लेयर और तैयार करें। इसके ऊपर केंचुए युक्त मिट्टी डालकर एक लेयर बनाएं। यह काम करने के बाद कंटेनर को ढक कर रख दें। अब इसे हफ्ते में एक से दो बार चलाएताकि ऑक्सीजन सप्लाई बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें-Sem Plant Care: गर्मी में खाएंगी ताजी-ताजी सेम, अगर अप्रैल से पहले पौधे की इस तरह करेंगी केयर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सूखे पत्तों का बगीचे में किन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?

    सूखी पत्तियों का इस्तेमाल बगीचे में पौधों के लिए मल्चिंग, खाद और वर्मीकंपोस्ट बनाने के लिए कर सकते हैं।