Coriander Leaves Growing Tips: सब्जी खरीदने के बाद धनिया की उम्मीद फ्री में करना, अब महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल है। एक टाइम था जब सब्जी खरीदने पर सब्जी वाला आखिर में थोड़ी सी धनिया पत्ती या हरी मिर्च फ्री में दे देता था। इतनी महंगी सब्जी खरीदने के बाद जब कुछ भी फ्री में मिल जाता है, तो इसकी खुशी अलग ही होती है। कई बार तो घर लौटकर महिलाएं यह बात खुशी से बताती हैं कि ‘आज तो सब्जी वाला अच्छा खासा धनिया फ्री में दे गया’, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता। बढ़ती महंगाई और सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते धनिया फ्री में मांगने के बाद भी नहीं मिलती। अगर आप भी धनिया फ्री में चाहती हैं, तो सब्जी वाले से मांगने की बजाय घर पर ही उगा सकती हैं। बारिश के इस मौसम में आपने धनिया उगाते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रख लिया, तो सर्दियां आने तक आपके घर के गमलों में भर-भर की धनिया पत्तियां निकलने लगेंगी।
अगर आप छोटे गमले में उगाती हैं, तो यह कम मात्रा में होंगी, इससे अच्छा है कि आप इसे किसी टूटी बाल्टी या बड़े टब में उगाएं, इससे आप इसका अच्छे से ध्यान रख पाएंगी।
इसे भी पढे़ं- Gardening tips: 4 दिन में अंकुरित होने लगेगा धनिया का बगीचा, बस अपनाएं ये मैजिक ट्रिक
बारिश के मौसम में आप धनिया के पौधे का ख्याल रख सकती हैं, लेकिन आपको पानी की मात्रा का खास ध्यान रखना होगा। पानी ज्यादा होने पर धनिया खराब हो सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।