Gardening tips: 4 दिन में अंकुरित होने लगेगा धनिया का बगीचा, बस अपनाएं ये मैजिक ट्रिक

How To Grow Coriander Fast: सब्जी के ऊपर हरा धनिया का गर्निशिंग उसके न केवल उसे दिखने में बेहतरीन बनाता है बल्कि स्वाद को भी बढ़ा देता है। अब ऐसे में लोग बाजार सब्जी खरीदने जाने पर धनिया थोड़ा एक्स्ट्रा लेकर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि घर में एक बार उगाने के बाद आपको इसे बार-बार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे बताए गए तरीके से अगर आप ग्रो करते हैं, तो यह 4 दिन में अंकुरित हो जाएगा।
image

How To Grow Dense Coriander Leaves: गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपनी बगिया में फल-फूल और सब्जी के पौधा लगाते हैं। साथ ही ये हमेशा हरे-भरे और ग्रोविंग रहे इसके लिए खास देखभाल करते हैं। आज हम आपको डलिया में धनिया कैसे ग्रो कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हर रसोई में इस्तेमाल होने वाला धनिया ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि घर के बगीचे को भी ताजगी और हरियाली से भर देता है। लेकिन कई बार लोगों को शिकायत रहती है, कि धनिया जल्दी अंकुरित नहीं होता या बीज खराब हो जाते हैं। असल में, धनिया के बीज को केवल मिट्टी में डाल देना काफी नहीं होता है। अब ऐसे में कई बार लोग धनिया को लगाने से बचते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 3 से 4 दिन के अंदर पौधे को अंकुरित कर सकते है।

धनिया लगाने की ट्रिक

How to grow dhaniya

धनिया के पौधे को अगर आप अपनी घर की छत, बालकनी या किचन में ग्रो करने का प्लान कर रही हैं, तो सबसे पहले धनिया के बीजों को एकत्र करें। ध्यान रखें कि बीज खराब न हो। अब इन बीजों को हाथ से रगड़कर दो टुकड़े में कर लें। अब इन बीजों को पानी में 10 से 15 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। दूसरी तरफ बीज बोने के लिए मिट्टी तैयार करें। इसके लिए इसमें मिट्टी में गोबर की खाद, रेत, एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक चम्मच चाय पत्ती को डालकर मिक्स करें।

अब मिट्टी को डलिया या किसी बर्तन में भरें। फिर जिन बीजों को आपने पानी में भिगोकर रखा है उन्हें मिट्टी में डालें। इसके बाद इसके ऊपर भुरभुरी मिट्टी या कोकोनट हस्क डालकर पानी का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें-गुड़हल-गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल, चावल के पानी में मिला दें यह एक चीज, फूलों से लद जाएगी डाली और कीटनाशक का भी करेगा काम

रोजाना करें पानी का छिड़काव

grow coriander at home

धनिया को अच्छे से जल्दी अंकुरित करने के लिए हल्के पानी का छिड़काव करें। ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में पानी बीजों को खराब कर सकती है। साथ ही धनिया के पौधों को सूर्य की हल्की रोशनी के पास रखें। इसलिए, बीजों को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर पर्याप्त रोशनी हो, लेकिन धूप अधिक तेज न हो। इस प्रक्रिया से बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और आप देखेंगे कि 4 दिन में छोटी-छोटी पत्तियां उगने लगेगी। धनिया के बीज को पानी में 12-24 घंटे तक भिगोने से बीज की जड़ें जल्दी निकलने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: पान के पत्ते होंगे हथेली जितने बड़े, बस जड़ में करें इस सफेद पानी का इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP