गुड़हल और गुलाब के पौधे में फूल खिलने बंद हो गए हैं, तो आपको इसकी अच्छी केयर करने की जरूरत है। पौधे में फूल आने तभी रुकते हैं, जब इसकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो या फिर पौधों को सही तरीके से धूप, पानी और खाद न मिल रहा हो। कई दफा लोग अपने गुलाब-गुड़हल पौधों के लिए मार्केट से फर्टिलाइजर खरीद कर लाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे भी पौधे में कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है। ऐसे में, आप घर पर ही चावल के पानी की मदद से पौधे के लिए होममेड खाद बना सकते हैं। आइए इस लेख में हम आपको एक ऐसे आसान और प्राकृतिक खाद के बारे में बताएंगे, जिसे मिट्टी में डालते ही पौधे अनेक फूलों से लद जाएंगे। यही नहीं, यह घोल कीटनाशक का भी काम करेगा।
चावल के पानी में मिलाएं ये चीजें
गुड़हल और गुलाब के पौधों की अच्छी ग्रोथ और इसे कीटों से बचाने के लिए आप चावल के पानी में नीम का तेल और प्याज का छिलका डालकर मिश्रण तैयार कर सकती हैं। दरअसल, चावल के पानी में कुछ पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन बी आदि होते हैं, जो पौधों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। यह मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों को भी बढ़ावा दे सकता है। इतना ही नहीं, यह घोल पौधों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा सकता है।
पौधे के लिए लिक्विड खाद कैसे तैयार करें?
- एक लीटर चावल पानी में 1 चम्मच नीम का तेल मिलाएं।
- इसमें प्याज के छिलके डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं।
- इसे एक बर्तन में ढंक कर 24 घंटों के लिए रख दें।
- इसके बाद, इसे छानकर एक अलग बर्तन में रख लें।
- चावल के पानी से तैयार इस घोल को अब एक स्प्रे बोतल में भर लें।
होममेड खाद का कैसे करें इस्तेमाल?
- गुड़हल या गुलाब के पौधे में खाद डालने से पहले उसकी मिट्टी को अच्छी तरह से खुरच कर ढीली कर लें।
- अब, इस लिक्विड खाद का एक कप सादे 1 ग्लास पानी में मिला दें।
- इसके बाद, आप इस लिक्विड को पौधे की मिट्टी में डाल सकते हैं।
- इसे सुबह या शाम के समय करें जब सीधी धूप न हो।
- आवश्यकतानुसार हर 7-14 दिनों में दोहराएं।
- इसके अलावा, आप पौधों के सभी हिस्सों पर, पत्तियों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ स्प्रे करें। यह कीटों के प्रकोप से पौधे को बचाने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें-12 महीने गुड़हल में खिलेंगे फूल, बस पौधे की जड़ के पास डालें 10ml यह 1 घोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों