herzindagi
neem cake fertilizer

बैंगन के पौधे की रुक गई है ग्रोथ? बस महीने में एक बार मिट्टी में डाल दें ये 2 चीजें...फूल और सब्जी से भर जाएगा पौधा

Brinjal plant growing tips: यदि आपके गार्डन में भी लगे बैंगन के पौधे की ग्रोथ रुक गई हैं, तो आज हम आपको दो ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में डालने के कुछ दिन बाद से ही बैंगन के प्लांट में फूल और फल आने लग जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 13:18 IST

Gardening Tips for brinjal plant: आजकल अधिकतर लोगों को घर में बागवानी करने का शौक है। ऐसे में आपको अधिकतर लोगों के घरों में छोटा-सा किचन गार्डन जरूर देखने को मिल जाएगा। गार्डन में फूल के अलावा फल और सब्जियों के पौधे देखकर मन खुश हो जाता है। हालांकि गार्डनिंग करने के साथ हमें काफी देखभाल करनी पड़ती है। ताकि पेड़-पौधे हरे-भरे रहें। हमें हर पौधे में धूप, पानी और खाद सभी के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए। तब जाकर प्लांट्स में ग्रोथ देखने को मिलती है। अगर आपके घर में बैंगन का पौधा लगा है और उसमें फूल और फल आने रुक गए हैं तो आज हम आपको दो ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में डालते ही बैंगन का पौधा तेजी से बढ़ने लग जाएगा। इन चीजों को डालने के कुछ दिनों बाद ही आपके बैंगन का पौधा हरा-भरा होने लग जाएगा। यदि आप भी अपने बैंगन के प्लांट को हरा-भरा देखना चाहती हैं, तो आर्टिकल में बताई जा रही इन चीजों को मिट्टी में जरूर डालें।

बैंगन के पौधे में फल और फूल के लिए क्या डालें?

ये भी पढ़ें: पौधे में नहीं आ रहा है 1 भी बैंगन? मिट्टी को ढीला करके इस तरह डालें होममेड खाद, टोकरी भर निकलेगा फल

बैंगन के पौधे की ग्रोथ के लिए क्या करें?

  • इसके लिए आपको बाजार से नीम की खली लेकर आनी है।
  • अब आप अंडे के छिलकों को पीसकर एक बर्तन में रखें।
  • एक बड़े बर्तन में आप नीम की खली और अंडे के छिलकों का पाउडर डालकर मिलाएं।

neem khali use

  • अब बैंगन के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करें।

eggplant growth tips

  • फिर आप इसमें नीम की खली और अंडे के छिलकों का पाउडर मिक्स करें।
  • अब मिट्टी की मदद से दोनों चीजों को पाट दें।

बैंगन के पौधे में कीड़े लगने से कैसे बचाएं?

यदि आपके बैंगन के पौधे में कीड़े ज्यादा लग रहे हैं और वो बैंगन की सभी पत्तियां और फूल को खा गए हैं तो उसके लिए आप एक बर्तन में पानी लें। अब उसमें मार्केट से एक चूने का पैकेट लाकर डाल दें। चूने को आपको पानी में अच्छी तरह घोल लेना है। इस घोल को आप बैंगन के पौधे में डालें। आप इस पानी को बैंगन के पौधे में हफ्ते में 2-3 बार डाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: फूल आने के बाद भी नहीं खिलते हैं बैगन? पौधे में 2 मुठ्ठी ये खाद डाल 20 दिनों में देख सकते हैं असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बैंगन के पौधे में फल और फूल लाने के लिए क्या करें?
बैंगन के पौधे में फल और फूल लाने के लिए आप मिट्टी में नीम खली और अंडे के छिलकों का पाउडर मिलाएं।
बैंगन के पौधे की पत्तियों में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं?
बैंगन के पौधे की पत्तियों में कीड़ा लगने से बचाने के लिए चूने का पानी मिट्टी में डालें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।