Gardening Tips for brinjal plant: आजकल अधिकतर लोगों को घर में बागवानी करने का शौक है। ऐसे में आपको अधिकतर लोगों के घरों में छोटा-सा किचन गार्डन जरूर देखने को मिल जाएगा। गार्डन में फूल के अलावा फल और सब्जियों के पौधे देखकर मन खुश हो जाता है। हालांकि गार्डनिंग करने के साथ हमें काफी देखभाल करनी पड़ती है। ताकि पेड़-पौधे हरे-भरे रहें। हमें हर पौधे में धूप, पानी और खाद सभी के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए। तब जाकर प्लांट्स में ग्रोथ देखने को मिलती है। अगर आपके घर में बैंगन का पौधा लगा है और उसमें फूल और फल आने रुक गए हैं तो आज हम आपको दो ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में डालते ही बैंगन का पौधा तेजी से बढ़ने लग जाएगा। इन चीजों को डालने के कुछ दिनों बाद ही आपके बैंगन का पौधा हरा-भरा होने लग जाएगा। यदि आप भी अपने बैंगन के प्लांट को हरा-भरा देखना चाहती हैं, तो आर्टिकल में बताई जा रही इन चीजों को मिट्टी में जरूर डालें।
ये भी पढ़ें: पौधे में नहीं आ रहा है 1 भी बैंगन? मिट्टी को ढीला करके इस तरह डालें होममेड खाद, टोकरी भर निकलेगा फल
यदि आपके बैंगन के पौधे में कीड़े ज्यादा लग रहे हैं और वो बैंगन की सभी पत्तियां और फूल को खा गए हैं तो उसके लिए आप एक बर्तन में पानी लें। अब उसमें मार्केट से एक चूने का पैकेट लाकर डाल दें। चूने को आपको पानी में अच्छी तरह घोल लेना है। इस घोल को आप बैंगन के पौधे में डालें। आप इस पानी को बैंगन के पौधे में हफ्ते में 2-3 बार डाल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: फूल आने के बाद भी नहीं खिलते हैं बैगन? पौधे में 2 मुठ्ठी ये खाद डाल 20 दिनों में देख सकते हैं असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।