herzindagi
can I study for aviation

एविएशन फील्ड में बनाना है करियर तो इन बातों को जान लें

एविएशन इंडस्ट्री में अगर आप करियर बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि एविएशन फील्ड में जाने से पहले किन बातों को जान लें।  
Editorial
Updated:- 2024-03-08, 16:46 IST

पिछले कुछ वर्षों में एविएशन फील्ड में काफी लोग करियर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एविएशन इंडस्ट्री में काफी सारी सुविधा दी जाती हैं। यही कारण है कि लोग एविएशन इंडस्ट्री में नौकरी की तलाश में लगे रहते हैं। खासकर 12वीं कक्षा के बाद स्टूडेंट्स एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सोचते हैं। 

एविएशन इंडस्ट्री की खास चीजें

अगर आप भी अपना करियर एविएशन इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं तो हम आपको बता दें कि भले इस फील्ड में नौकरी होने के बाद आपको कई तरीके की सुविधा मिलती हैं। जैसे की आपको और आपके परिवार को फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको खाने- पीने की चीजें फ्री में मिलेगा। आपको घूमने का मौका मिलेगा। 

एविएशन इंडस्ट्री में नहीं होती नौकरी की गारंटी

my flight to nowhere

हालांकि इस फील्ड में नौकरी की कोई गारंटी नहीं होती हैं। वहीं साथ ही एविएशन फील्ड में जाने के बाद आपको डे और नाइट दोनों की सिफ्ट मिल सकती हैं। इसके साथ ही आपका कभी भी ट्रांसफर हो सकता है। ऐसे में अगर आप इन चीजों से सहमत है तभी आपको एविएशन इंडस्ट्री में नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहिए। (पायलट बनने के लिए करें अप्लाई)

इसे भी पढ़ें- एयर इंडिया के विमान में यात्री ने किया महिला पर यूरिन, आखिर क्यों लोग फ्लाइट में करते हैं बुरा बर्ताव?

एविएशन इंडस्ट्री में करियर 

एविएशन सेक्टर ने केवल पायलट की नौकरी ही नहीं होती हैं। केबिन क्रू, एयर-होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ, एयर कार्गो मैनेजमेंट, एयर टिकटिंग, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फ्लाइट स्टीवर्ड जैसी कई नौकरियां होती हैं। इन नौकरी में आपको अच्छी सैलरी दी जाती हैं। कई कोर्स करने के बाद आपको आसानी से एविएशन सेक्टर ने नौकरी मिल सकती हैं। ऐसे में अगर आप इस छेत्र में करियर बनाने का सोच रही हैं तो आपको इन पदों के बारे में जान लेना चाहिए। ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद भी आप चाहे तो एविएशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकती हैं। पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद भी आप चाहे तो इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- 'मैं आपकी नौकर नहीं हूं'...आखिर क्यों सर्विस इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों को समझा जाता है सर्वेंट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

Image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।