घर पर वाशिंग मशीन न हो तो इतने सारे कपड़े धोते-धोते हाथ दर्द करने लगते हैं। ऐसे में थकान तो होती ही है, साथ ही हाथ से कपड़े धोने पर समय भी बहुत ज्यादा लगता है। ऐसे में वाशिंग मशीन आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होती है। इसमें कपड़े डाल कर आराम से घर का अन्य काम भी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने घर के लिए अच्छी सी वाशिंग मशीन की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए टॉप ब्रांड के वाशिंग मशीन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो घरेलू इस्तेमाल के लिए अच्छी मानी जाती हैं। इस लिस्ट में सेमी ऑटोमैटिक से लेकर Fully Automatic Washing Machine के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। दोनों ही फीचर वाली मशीन घरेलू इस्तेमाल और हाउस ऑफ अप्लायंस के लिए सही हो सकती हैं। सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन उन लोगों के लिए सही होती हैं, जो कम कीमत में वाशिंग मशीन लेना चाहते हैं। वहीं अगर आप ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी वाली वाली वाशिंग मशीन चाहते हैं, तो आपके लिए फुली ऑटोमैटिक फीचर वाली मशीन अच्छी चॉइस हो सकती है।
आखिर किस तरह से करें एक सही क्षमता वाली वॉशिंग मशीन का चुनाव?
वॉशिंग मशीन के प्रकार के साथ ही उसकी क्षमता का भी सही होना काफी मायने रखता है। ज्यादा या कम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन कपड़े धुलने के काम में बाधा डाल सकती है। ऐसे में अगर आप अपने लिए एक सही क्षमता वाली वॉशिंग मशीन का चुनाव करना चाहते हैं, तो सबसे पहले घर में मौजूद सदस्यों की संख्या पर ध्यान दें। जी हां, आपको अपने घर के सदस्यों के अनुसार ही वॉशिंग मशीन की क्षमता का चुनाव करना चाहिए। ऐसे में अगर आपको परिवार छोटा है, तो आप 6-7 किलो वाली वॉशिंग मशीन, मीडियम परिवार के लिए 7-8 किलो और बड़े परिवार के लिए 9 या उससे ज्यादा क्षमता वाली वॉशिंग मशीन ले सकते हैं।