अब वो जमाने गए जब महिलाएं अपने हाथों से घंटों बैठकर पूरे परिवार के लिए रोटियां तैयार करती थी। क्योंकि बाजार में रोटी बनाने वाली मशीन आ गई हैं, जिनका प्रयोग करके आप आसानी से काफी सारी रोटिंया बना सकती हैं। वहीं कई प्रकार के रोटी मेकर आपको बाजार में देखने को तो मिल जाएंगे, लेकिन इसमें से कौन-सा आपके लिए सही रहेगा, इस बारे में जान लेते हैं। दरअसल इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक रोटी मेकर से लेकर मैनुअल रोटी मेकर तक के विकल्प आपके घर के इस्तेमाल के लिए बढ़िया हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाले में आप आसानी से रोटी बनाने की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं जैसे की रोटी बेलने से लेकर उसको सेकना भी। वहीं अगर गौर हम मैनुअल टाइप के साथ आने वाली Roti Making Machine पर करें तो इनमें आप आटे के आकार और मोटाई को सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको तवे पर रोटी खुद से सेकनी पड़ेगी। हालांकि मैनुअल रोटी मेकर को घरों के लिए ज्यादा किफायती माना जाता है। अब प्रकार के बारे में जान लेने के बाद आप इन्हें अपनी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की दुनिया में इन्हें शामिल कर सकते हैं।
किन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं रोटी मेकर?
क्या आपको भी हर रोज रोटी या चपाती खाना पसंद है, लेकिन इनको तैयार करने में आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, अगर हां तो आपके लिए रोटी मेकिंग मशीन एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। वहीं अगर आप खाना बनाते वक्त आप समय की बचत करना चाहते हैं तो भी एक बढ़िया रोटी मेकर आपके लिए सही साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप एक गृहिणी हैं और काफी सारी रोटियां बनाते हुए थक गई हैं, तो भी एक रोटी बनाने वाली मशीन आपके लिए काम की साबित हो सकती है। रोटी मेकर मशीन का उपयोग लगभग सभी लोग कर सकते हैं। और क्योंकि ये ज्यादा महंगे नहीं होते हैं, इसके तहत आप इन्हें आसानी से ले भी सकते हैं। उपयोग के बाद आप रोटी मशीन को साफ कर सकते हैं। वहीं कई सारे रोटी मेकर मशीन को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया जाता है, जिसके तहत ये इस्तेमाल करने में सुरक्षित होती है और टिकाऊ भी मानी जाती है।