जानें किस प्रकार के Roti Maker होंगे आपके लिए सही, जो झटपट कर देंगे खाने को तैयार

क्या आप जानते हैं कि अब बाजार में कई प्रकार के रोटी मेकर मिलने लग गए हैं, जिनका उपयोग करके आप अब फटाफट रोटी तैयार कर सकते हैं और खाना बनाने में लगने वाली मेहनत को बचा सकते हैं।

roti_maker_for_home
roti_maker_for_home

अब वो जमाने गए जब महिलाएं अपने हाथों से घंटों बैठकर पूरे परिवार के लिए रोटियां तैयार करती थी। क्योंकि बाजार में रोटी बनाने वाली मशीन आ गई हैं, जिनका प्रयोग करके आप आसानी से काफी सारी रोटिंया बना सकती हैं। वहीं कई प्रकार के रोटी मेकर आपको बाजार में देखने को तो मिल जाएंगे, लेकिन इसमें से कौन-सा आपके लिए सही रहेगा, इस बारे में जान लेते हैं। दरअसल इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक रोटी मेकर से लेकर मैनुअल रोटी मेकर तक के विकल्प आपके घर के इस्तेमाल के लिए बढ़िया हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाले में आप आसानी से रोटी बनाने की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं जैसे की रोटी बेलने से लेकर उसको सेकना भी। वहीं अगर गौर हम मैनुअल टाइप के साथ आने वाली Roti Making Machine पर करें तो इनमें आप आटे के आकार और मोटाई को सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको तवे पर रोटी खुद से सेकनी पड़ेगी। हालांकि मैनुअल रोटी मेकर को घरों के लिए ज्यादा किफायती माना जाता है। अब प्रकार के बारे में जान लेने के बाद आप इन्हें अपनी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की दुनिया में इन्हें शामिल कर सकते हैं। 

किन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं रोटी मेकर?

क्या आपको भी हर रोज रोटी या चपाती खाना पसंद है, लेकिन इनको तैयार करने में आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, अगर हां तो आपके लिए रोटी मेकिंग मशीन एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। वहीं अगर आप खाना बनाते वक्त आप समय की बचत करना चाहते हैं तो भी एक बढ़िया रोटी मेकर आपके लिए सही साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप एक गृहिणी हैं और काफी सारी रोटियां बनाते हुए थक गई हैं, तो भी एक रोटी बनाने वाली मशीन आपके लिए काम की साबित हो सकती है। रोटी मेकर मशीन का उपयोग लगभग सभी लोग कर सकते हैं। और क्योंकि ये ज्यादा महंगे नहीं होते हैं, इसके तहत आप इन्हें आसानी से ले भी सकते हैं। उपयोग के बाद आप रोटी मशीन को साफ कर सकते हैं। वहीं कई सारे रोटी मेकर मशीन को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया जाता है, जिसके तहत ये इस्तेमाल करने में सुरक्षित होती है और टिकाऊ भी मानी जाती है।

 

Top Five Products

  • BAJAJ VACCO Electric Go-Ezzee Chapati/Roti/Khakhra Maker C-02 Wattage 900, Stainless Steel, Black

    बजाज का नाम तो लगभग सभी ने सुना होगा और ये ब्रांड भारतीय घरों में काफी ज्यादा मशहूर भी है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इलेक्ट्रिक टाइप का यह रोटी मेकर, जो स्टेनलेस स्टील के मटेरियल का उपयोग करके तैयार किया गया है। 900 वॉट के वॉटेज के साथ आने वाले इस Chapati Maker में स्क्रैच रेज़िस्टेंट, नॉन स्टिक कोटिंग और Ptfe फ्री जैसे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। इन खासियतों के चलते आपकी मशीन पर जल्दी निशान नहीं पड़ेगे और इसमें रोटी का आटा भी नहीं चिपकेगा। वहीं ऑटोमैटिक शट ऑन-ऑफ बटन के साथ आने वाले बजाज रोटी मेकर में शॉकप्रूफ बॉडी दी गई है जो करंट के खतरे से बचाते हुए इससे सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा इसमें दिए गए तवे का साइज 8 इंच के लगभग है। रोटी के अलावा इसमें आप खाखरा भी तैयार कर सकते हैं। इसमें हाई क्वालिटी वाले ISI मार्क वाले लीड और 6 एम्पियर प्लग लगे हैं। इस मशीन में LED लाइट इंडिकेटर दिया गया है, जो आपको रोटी बनने की प्रक्रिया के बारे में बताता है।

    01
  • ISILER Multi Maker 950W Electric Automatic With 8.5 Inch Plate | Complete Crepe/Roti/Chapati/Khakra Maker for Home | Super smooth Non-Stick Coating | Fast Heating

    8.5 इंच की प्लेट साइज के साथ आने वाले इस रोटी मेकर में आपको ब्लैक कलर का डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इसको साफ करना और संभाल कर रखना काफी आसान है। यह सिर्फ एक रोटी बनाने वाली मशीन नहीं है बल्कि ये एक मल्टी मेकर है जिसमें आप खाखरा भी तैयार कर सकते हैं। इसमें फूली हुई रोटियां तैयार करने के लिए आप 2 कप आटे में 1 कप पानी डालें। इसमें जंग लगने की समस्या नहीं आती है क्योंकि इसको स्टेनलेस स्टील हाउसिंग से तैयार किया गया है। इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक Roti Maker में नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है जो तवे से आटे और रोटी को चिपकने नहीं देती है। इसमें आपको 2 इंडिकेटर भी मिल जाते हैं जिसमें से एक पावर सप्लाई के बारे में बताता है तो दूसरा थर्मोस्टेटिक कंट्रोल के बारे में जानकारी देता है, यानी सही तापमान पर आकर लाइट ऑन/ऑफ हो जाती है। इसमें बैकेलाइट हैंडल दिए गए हैं। इसमें आप पराठा से लेकर डोसा भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।



    02
  • Libra Roti Maker Machine - Electric Roti Maker with Non-Stick 8.5inch Plates and Durable Handle, Auto Temperature Control Chapati Maker Machine with Indicator Lights

    स्टेनलेस स्टील के मटेरियल के साथ तैयार की गई यह मशीन में आपको स्पेस सेविंग डिजाइन मिल रहा है, यानी कम जगह पर भी आसानी से आप इसे रख सकते हैं। इसमें हाई क्वालिटी नॉन-स्टिक कोटिंग वाली प्लेट दी गई हैं जो ये सुनिश्चित करती हैं कि रोटी अच्छे से पके और आटा तवे पर न चिपके। सिर्फ चपाती ही नहीं इसमें आप आसानी से इससे डोसा, टॉर्टिला और पराठे भी बना सकते हैं। खाना पकाने में आसान रहने वाली ये Chapati Machine जल्दी से और बिना मेहनत के साफ की जा सकती है। बढ़िया कुकिंग के लिए ये रोटी मेकर एक सामान तापमान बनाए रखता है। इसमें आपको ऑटोमैटिक तापमान कंट्रोल के साथ इंडिकेटर लाइट भी मिल जाएगी। ओवरहीटिंग कि समस्या को दूर करने के लिए इसकी लाइट आपको ये बता देती है कि मशीन को कब इस्तेमाल करना है। 8.5 इंच की कुकिंग प्लेट के साथ आने वाले मशीन में मजबूत पकड़ के लिए कूल-टच हैंडल, स्थिरता के लिए नॉन-स्लिप पैर और ऑटोमैटिक शट-ऑफ फ़ंक्शन जैसे स्पेशल फीचर्स मिल रहे हैं। 1.5 किलोग्राम के वजन में आने वाली यह मशीन 950 Watts के वॉटेज के साथ आती है।



    03
  • DIGISMART Electric Roti Maker Automatic | Complete Roti/Chapati/Khakra Maker for Home | Super smooth Non-Stick Coating | Cool Touch Handle | Fast Heating come with 1 Years Warranty

    ग्लॉसी फिनिश टाइप के साथ आने वाला यह रोटी मेकर मशीन को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ प्लग करना है, तापमान सेट करना है और इसमें रोटी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह मशीन आटोमैटिक है जिसके चलते आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस Roti Machine में ऑटो शट ऑफ का फंक्शन मिल रहा है, जो खाना बनने के बाद खुद से ही बंद हो जाएगा और बिजली की बचत भी करेगा। इंडिकेटर लैंप के साथ आने वाले इस रोटी मेकर में आपको 900 वॉट का वॉटेज मिल रहा है। इसमें आप चपाती के अलावा डोसा भी तैयार कर सकते हैं। यह हाई क्वालिटी वाले मटेरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है जिसकी वजह से ये मजबू और टिकाऊ रहता है। कम तेल का इस्तेमाल करके ये मशीन खाना पका कर देती है, इसलिए इसको सेहत के लिए भी सही माना जा सकता है।

    04
  • 7-Inches Pre-Seasoned Alluminium Manual Roti Maker Press, Chapati Maker, Puri Maker, Empandas & Pathiri Press, Poori Press, Tortilla & Quesadilla Press(Black)

    इस्तेमाल करने में आसान इस रोटी मेकर मशीन में आपको ब्लैक कलर का डिजाइन मिल रहा है। यह एक मैनुअल मशीन है, जिसमें आप नरम, फूली हुई और पूरी तरह से पकी हुई रोटियां, चपाती, टॉर्टिला और बहुत कुछ तैयार कर सकते हैं। इस रोटी मेकर मशीन को बनाने के लिए एल्युमिनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। नॉन-स्टिक प्लेट के साथ आने वाली इस मशीन में आप आसानी से तापमान को जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। इसका डिजाइन काफी छोटा है जिसके तहत आप इसे कम जगह में भी रख सकते हैं। क्योंकि ये एक मैनुअल रोटी मेकर है, इसके तहत आपको इसमें बिजली की खपत जैसी दिक्कतों की चिंता नहीं करनी होता है।



    05

रोटी मेकर में और कौनसी चीजों को पकाया जा सकता है?

क्या आपको भी नाम सुनकर ऐसा ही लग रहा कि एक रोटी मेकर में सिर्फ आप चपाती ही बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, इसमें आप कई प्रकार की चीजों को तैयार कर सकते हैं। जैसे कि पराठें, पूरियां आदि। वहीं क्योंकि रोटी मेकर कई प्रकार के आते हैं तो आप इनमें डबल ब्रेड और अलग-अलग आटे वाली रोटी भी बना सकते हैं जैसे की ज्वार, बाजरा आदि अनाज की। इसके अलावा आप रोटी मेकर में सिंपल पराठें के अलावा स्टफिंग पराठें भी तैयार कर सकते हैं। वहीं इनका उपयोग करना काफी आसान होता है और इन्हें कम जगह में भी आसानी से रखा जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या रोटी मेकर सभी इस्तेमाल कर सकते हैं?
    +
    जी हां, रोटी मेकर इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान होते हैं, इसके तहत इनको हर कोई प्रयोग में ले सकता है। हालांकि Roti Making मशीन उन लोगों के लिए ज्यादा कारगार होती हैं जिन्हें खाना बनाते हुए अपना समय बचाना होता है या फिर जो हर रोज काफी सारी रोटियां तैयार करती हैं और अब बनाते-बनाते थक गई है।
  • क्या रोटी मेकर मशीन घर के इस्तेमाल के लिए सही है?
    +
    हां रोटी मेकर मशीन घर के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। ये बजट रेंज में आते हुए आपका काफी सारा समय बचाने का काम करता है। वहीं Chapati Maker उन लोगों के लिए भी बढ़िया साबित हो सकता है जिन्हें गोल और फूली हुई रोटी बनानी नहीं आती हैं।
  • किस प्रकार का रोटी मेकर उपयोगी है?
    +
    बाजार में आपको दो प्रकार के रोटी मेकर मशीन देखने को मिल जाएंगी जो इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक और मैनुअल है। अब इसमें से आपके लिए कौन-सा उपयोगी रहेगा ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। इलेक्ट्रिक Roti Maker Machine में आप आसानी से रोटी बना सकते हैं, और ये बिजली का इस्तेमाल करके चलता है। तो वहीं मैनुअल में आप रोटी बनाने की तैयारी कर सकते हैं लेकिन सेकने के लिए आपको तवे का प्रयोग करना पड़ेगा।
  • क्या घर में प्रयोग होने वाले रोटी मेकर मशीन महंगे होते हैं?
    +
    हर रोटी मेकर मशीन का दाम अलग होता है। अगर आपको एक नॉर्मल इस्तेमाल के लिए चपाती मशीन चाहिए तो आप आसानी से इन्हें 1500 रूपये तक के बजट में ले सकते हैं। हालांकि अगर आप इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक रोटी मशीन लेना चाहते हैं तो आपका बजट 2000 से लेकर 4000 तक होना चाहिए।

You May Also Like