कपड़ों को बेहतर तरीके से धोने और सुखाने के लिए फ्रंट लोड वाली वाशिंग मशीन अच्छी चॉइस हो सकती हैं। ये वाशिंग मशीन हॉरिजॉन्टल ड्रम के साथ मिलती हैं, जिनमें कपड़े पानी में अच्छी तरह रोटेट होते हैं, जिससे उनकी बेहतर तरीके से सफाई होती है। साथ ही इस तरह की वाशिंग मशीन की स्पिन स्पीड ज्यादा होती है। इनमें लगभग 1500 RPM तक की स्पिन स्पीड मिलती है, जिससे कपड़ों से ज़्यादा अच्छे से पानी निकल जाता है और वे जल्दी सुख भी जाते हैं। ये फुली ऑटोमैटिक फीचर्स से लैस होती हैं। साथ ही इनमें कई सारी एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। ज्यादातर फ्रंट लोड वाशिंग मशीन हाइजिन और स्टीम वाश के साथ मिलती हैं, जो कपड़ों से रिंकल हटाने के साथ ही बैक्टीरिया का भी खात्मा करती हैं। साथ ही इनमें इन बिल्ट हीटर भी मिल जाता है, जो कपड़ों के दाग-धब्बों को हटाने में सक्षम होता है। इतना ही नहीं, कुछ फ्रंट Front Load Washing Machine में Wi-Fi की सुविधा मिल जाती है, जिससे इनको मोबाईल फोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है।
किन ब्रांड्स के पास मिलेंगे फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के विकल्प
अलग- अलग ब्रांड फ्रंट लोड वाली वाशिंग मशीन पेश करते हैं, जिनमें आपको सैमसंग, एलजी, हायर, वर्लपूल, गोदरेज, वोल्टास, पैनासोनिक और आईएफब जैसे मशहूर ब्रांड ऑप्शन मिल जाते हैं। घरेलू इस्तेमाल के लिए ये वॉशिंग मशीन अलग-अलग कैपेसिटी के साथ आती हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के हिसाब से चुन सकते हैं।