हर घर में सीलिंग फैन होना आम बात है लेकिन कुछ कमरे ऐसे होते हैं जिनमें सीलिंग वाले पंखे लगाने में मुश्किल हो जाती है। ऐसे में जब बात आती है किचन, स्टडीरूम, बालकनी या किसी छोटी जगह को ठंडा करने की तो टेबल फैन्स बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। टेबल स्टाइल वाले पंखे की स्पीड को आसानी से कम-ज्यादा किया जा सकता है और इनका ऑपरेशन भी ऊर्जा कुशल होता है। वहीं, कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण बड़े ब्रांड्स के Best Table Fans को रखना भी आसान हो जाता है।
घर के लिए सही टेबल फैन का चुनाव कैसे करें?
- कमरे का साइज व एयरफ्लो- बेडरूम, स्टडी रूम या छोटे ऑफिस के लिए, छोटे ब्लेड साइज़ वाला टेबल फैन सही रहेगा। वहीं, लिविंग रूम या बड़े क्षेत्रों के लिए, बड़े ब्लेड साइज़ और ज़्यादा CFM (क्यूबिक फीट प्रति मिनट) रेटिंग वाला फैन अच्छा रहेगा।
- ब्रांड- आपको किस ब्रांड का टेबल फैन लेना है यह जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। बजाज, क्रॉम्पटन, वी-गार्ड, ऊषा, हैवेल्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और लॉन्गवे के पास बढ़िया टेबल फैन्स मिल जाएंगे।
- शोर का स्तर- अपने टेबल फैन के शोर के स्तर का ध्यान हमेशा रखें। कम डेसिबल (db) रेटिंग वाले पंखे शांत होते हैं।
- ऊर्जा कुशल ऑपरेशन- बिजली के बिलों में बचत करने के लिए ऊर्जा-कुशल High Speed Table Fans का चुनाव करना सही होता है। BLDC मोटर वाले टेबल पंखे अपनी तेज स्पीड और ऊर्जा कुशल ऑपरेशन के लिए जाने जाते हैं।
- ऑसिलेशन और टिल्ट- ऑसिलेशन टेबल फैन को व्यापक क्षेत्र में हवा वितरित करने की अनुमति देता है। वहीं, टिल्ट कार्यक्षमता आपको वायुप्रवाह दिशा को समायोजित करने देती है।