घरेलू इस्तेमाल के लिए 1.5 टन क्षमता का एसी सबसे ज्यादा मांग में रहता है, क्योंकि इसे छोटे से लेकर मीडियम साइज तक के कमरे में आराम से लगाया जा सकता है। 1.5 टन क्षमता का एसी बेडरूम, स्टडी एरिया या फिर मीडियम साइज के लिविंग रूम के लिए भी सही रहता है। ऐसे में यहां पर 1.5 टन क्षमता के कुछ ऐसे ही एसी के बारे में बताया जा रहा है, जो कि घर में इंस्टॉल करने के लिए सही साबित हो सकते हैं। इन 1.5 टन क्षमता वाले एसी में इंवर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे ये बिजली की कम खपत करते हुए अच्छी कूलिंग देने का काम करते हैं। पापुलर Brands के ये AC 1.5 Ton कई स्टेज वाले एयर फिल्टरेशन के साथ आते हैं, जिसके जरिए कमरे के अंदर फिल्टर की हुई साफ हवा मिलती है।
1.5 टन एसी में मौसम के हिसाब से कूलिंग को कम या फिर ज्यादा करने के लिए टेंपरेचर सैटिंग के साथ-साथ एडजेस्टेबल कूलिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिसके जरिए बिजली की भी बचत कर सकते हैं। यहां पर Godrej, पैनासोनिक, क्रूज, Daikin और Hitachi जैसे मशहूर ब्रांड्स के अलग-अलग AC Models को शामिल किया गया है, जिन्हें करीब 50,000 तक की शुरूआती कीमत में ले सकते हैं। ये ब्रांडेड एसी लो मेनटेनेंस के साथ चलने वाली टिकाऊ कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आते हैं, जिनसे कूलिंग की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है। वहीं, इन 1.5 टन क्षमता के एसी का नॉइज लेवल भी काफी कम रहने वाला है, जिससे सोते वक्त इनकी आवाज से यूजर को परेशानी नहीं होती है।
रूम साइज के साथ ही 1.5 टन एसी के लिए ध्यान रखें ये बातें
1.5 टन क्षमता का एसी 111 से 150 वर्ग फुट तक के कमरे में अच्छी ठंडी हवा दे सकता है। हांलाकि कमरे के साइज के साथ ही उस जगह का इन्सुलेशन और छत की ऊंचाई भी ध्यान रखना जरूरी है। वहीं AC की क्षमता को निर्धारित करने के लिए, उसे जिस जगह पर इंस्टॉल करना है वहां की जलवायु, नमी और बाहरी तापमान का पता करना भी जरूरी है। इन सभी बातों का सीधा कनेक्शन घर के तापमान से है, ऐसे में अगर इनका अंदाजा नहीं होगा तो एक परफेक्ट क्षमता का एसी सेलेक्ट करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए 1.5 Ton क्षमता का AC इंस्टॉल करने के लिए 250 वर्ग फुट तक की जगह के साथ ही मीडियम साइज फैमिली, हल्की नमी वाली जलवायु और बाहरी तापमान का सामान्य होना जरूरी है।