7.5Kg Washing Machines में कपड़े धुलने से लेकर सुखाने का काम होगा आसान

7.5 किलो की क्षमता में आने वाली सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन के मुख्य फीचर्स के बारे में यहां बताया गया है। स्मार्ट तरीके से कपड़ों की धुलाई करने के लिए ये वाशिंग मशीन बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

Best 7.5Kg Washing Machines
Best 7.5Kg Washing Machines

कपड़े धुलने के लिए बिजी लाइफस्टाइल से समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक अच्छी वाशिंग मशीन की मदद लेना सही रहता है। यहां 7.5Kg वाशिंग मशीन के बारे में बात हो रही है, जिनमें छोटे से मीडियम 4-5 सदस्यों वाली फैमिली कपड़ों को एक साथ धुला जा सकता है। सेमी और फुली दोनों ही टाइप में 7.5KG वाशिंग मशीन मार्केट में मौजूद हैं। 

अगर आपका बजट सीमित है, तो 7.5Kg की सेमी ऑटोमैटिक मशीन एक ज्यादा किफायती विकल्प हो सकती है। लेकिन आप कीमत से ज्यादा अपने आराम और आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हैं, तो फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन एक बेहतर विकल्प है। आपकी फैमिली के लिए किस साइज की वाशिंग मशीन सही रहेगी, यह बात पूरी तरह से आपकी जरूरतों और बजट पर निर्भर करती है। 7.5KG की वाशिंग मशीन एक बार में हैवी लोड भी बर्दाश्त कर लेता है। साथ ही इनमें पावरफुल ड्रायर भी मिलता है, जिससे कपड़े तेजी से सूख जाते हैं। ध्यान रहें, यहां हम जिन ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स की बात कर रहे हैं, वे किसी भी तरह से सबसे बेस्ट होने का दावा पेश नहीं करते। अगर आपको इनके अलावा किसी डिफरेंट साइज, ब्रांड, मॉडल आदि की वाशिंग मशीन पसंद आती है, तो हम आपसे सहमति रखते हैं। 

क्या 7.5 किलो की वाशिंग मशीन में हर तरह के कपड़े धुल सकते हैं?

7.5 Kg वाशिंग मशीन में आपको बैडशीट, तौलिए, कुर्ते, जींस और बच्चों के कपड़े आसानी से धोने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा, ऊनी और पॉलिस्टर जैसे फैब्रिक भी कई वाशिंग मशीन में धुले जा सकते हैं। अगर आपके चुने हुए Brand की वाशिंग मशीन में मल्टिपल वॉश प्रोग्राम्स दिए गए हैं, तो इसमें अलग-अलग तरह के कपड़ों को धुलना आसान हो सकता है। उदाहरण के लिए, डेलिकेट मोड नाजुक कपड़ों के लिए सही है, जबकि हेवी ड्यूटी मोड जींस और जैकेट्स जैसे भारी कपड़ों के लिए। इसके अलावा, स्टीम वॉश जैसी सुविधाएं कपड़ों को गहराई से साफ करने में मदद करती हैं। 7.5 केजी की क्षमता में आपको सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के विकल्प मिल जाते हैं। ये Washing Machines छोटे और बड़े दोनों ही तरह के कपड़ों की सफाई के लिए पर्याप्त ड्रम कैपेसिटी प्रदान करती है। 

7.5 Kg Semi Automatic वाशिंग मशीन की खासियत

7.5 Kg की क्षमता में आ रही सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में दो अलग-अलग ड्रम होते हैं, जिनमें से एक वॉशिंग के लिए इस्तेमाल होता है और दूसरा ड्रायिंग के लिए। यह वाशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक मशीनों के मुकाबले थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। वहीं सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़े धुलने और सुखाने के लिए आपको मैनुअल मेहनत के साथ-साथ फुली ऑटोमैटिक की तुलना में समय भी थोड़ा ज्यादा लगता है। मगर 7.5 Kg सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में आप रोजमर्रा के कपड़ों के अलावा ब्लैंकेट्स आदि भी धुल सकते हैं। साथ ही, सेमी ऑटोमैटिक को आप एक जगह से दूसरी जगह सेट कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए एक स्पेस परमानेंट रिजर्व नहीं करना पड़ता है। यहां दिए गए LG, सैमसंग और वोल्टास ब्रांड के 7Kg सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन कपड़ों की धुलाई के लिए अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। 

7.5 Kg फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की खासियत

7.5 केजी फुली ऑटोमैटिक मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती हैं। Fully Automatic Washing Machine में कपड़े धुलने के लिए एक ही ड्रम दिया जाता है, जो कि वॉशिंग और ड्रायिंग दोनों ही काम करने में सक्षम होता है। इसमें टॉप लोड और फ्रंट लोड एक्सेस वाले विकल्प भी मिल जाते हैं। साथ ही इन वाशिंग मशीन में सेमी-ऑटोमैटिक की तुलना में ज्यादा साइकिल ऑप्शंस और वॉश मोड्स दिए जाते हैं। कई ब्रांड की 7Kg वाशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर जैसी खूबियां भी मिल जाती है। वहीं इनमें कपड़े धुलने के लिए मैनुअली मेहनत नहीं करनी पड़ती है। साथ ही समय भी काफी कम लगता है। यहीं नहीं, फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़ों की क्वालिटी पर असर नहीं पड़ता है। इन्हें ऑपरेट करना आसान होता है। हालांकि फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन सेमी ऑटोमैटिक के मुकाबले थोड़ी एक्सपेंसिव हो सकती हैं। मगर इनमें मिलने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और चाइल्ड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स इन्हें पैसा वसूल ऑप्शन बनाते हैं।

Top Five Products

  • Whirlpool 7.5 Kg 5 Star StainWash Royal Plus Fully Automatic Top Load Washing Machine (SW ROYAL PLUS 7.5 (H) GREY 10YMW with In-Built Heater)

    50 जिद्दी दाग हटाने की पावर रखने वाली व्हर्लपूल की यह फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन कपड़े धुलने के काम को आसान बना सकती है। एडवांस्ड स्टेनवॉश टेक्नोलॉजी वाली यह व्हर्लपूल वाशिंग मशीन 48 घंटे पुराने दाग से लेकर तेल-चाय के दागों को भी गहराई से साफ करने में मदद कर सकती है। इस वाशिंग मशीन में वार्म, हॉट, और एलर्जन फ्री जैसे 3 हॉट वॉटर मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप कपड़ों की जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। 5 स्टार रेटिंग वाली यह व्हर्लपूल की 7Kg Washing Machine एनर्जी एफिशिएंट भी है। यह व्हर्लपूल वाशिंग मशीन ZPF यानि जीरो प्रेशर फिल टेक्नोलॉजी की वजह से पानी का प्रेशर कम होने पर भी टब जल्दी भरने में मदद करती है। साथ ही, इसका हार्ड वॉटर वॉश प्रोग्राम यह सुनिश्चित करता है कि हार्ड वॉटर में भी कपड़े पूरी तरह साफ रहें। इसका मजबूत और टिकाऊ स्टेनलेस स्टील ड्रम कपड़ों को अच्छे से धोता है और वाशिंग मशीन की लाइफ बढ़ाता है। इस वाशिंग मशीन के एक्सप्रेस वॉश फीचर का इस्तेमाल करके आप कपड़ों को कम समय में भी अच्छे से साफ कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • फिनिश टाइप- स्टेनलेस स्टील
    • वाशर डिसपेंसर ऑप्शन- डिटर्जेंट
    • एनर्जी एफिशिएंसी- ‎5 Star
    • इंस्टॉलेशन टाइप- फ्री स्टैंडिंग
    • कनेक्टर टाइप- ‎वाटर इनलेट एंड ड्रेन
    • वजन- 32 केजी

    खासियत

    • ऑटो टब क्लीन से मशीन साफ-सुथरी रहती है।
    • बिल्ट इन हीटर कपड़ों को गहराई से साफ करता है। 
    • हर प्रकार के कपड़े धुलने के लिए 12 वॉश प्रोग्राम्स दिए गए हैं। 

    खामियां

    • कुछ यूजर्स मशीन की वॉश क्वालिटी से असंतुष्ट हैं।
    01
  • LG 7.5 kg 5 Star Wind jet dry Semi-Automatic Top Load Washing Machine (P7510RGAZ, Dark Gray, Roller Jet Pulsator)

    7.5 Kg की वॉश कैपेसिटी में आ रही LG की यह सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन है, जो कि बड़ी फैमिली के कपड़े धुलने के लिए उपयुक्त है। इस एलजी वाशिंग मशीन में 5.5 Kg स्पिन टब दिया गया है, जो कपड़ों की सफाई तेजी से करता है। इस LG वाशिंग मशीन में 1350 RPM की हाई स्पिन स्पीड वाला ड्रायर मिल रहा है, जिससे आपको कपड़ें जल्दी सुखाने में मदद मिलती है। डेली वियर से लेकर बेडशीट आदि धुलने के लिए इस एलजी वाशिंग मशीन में जेंटल, नॉर्मल और स्ट्रॉन्ग जैसे 3 वॉश प्रोग्राम्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं इसमें दी गई रोलर जेट पल्सेटर टेक्नोलॉजी कपड़ों से दाग हटाने के साथ-साथ उनकी क्वालिटी खराब होने से बचाने में मदद करती है। यह 7.5kg क्षमता में आने वाली एक Best Washing Machine का विकल्प हो सकती है। एलजी की इस सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़ों से निकलने वाले रेशों को जमा करने के लिए लिंट कलेक्टर भी दिया जा रहा है। वहीं, कपड़ों की वॉशिंग और ड्रायिंग को आसान बनाने के लिए इस LG वाशिंग मशीन में अलग-अलग टाइमर, वॉटर सिलेक्टर और ड्रेन सिलेक्टर जैसे ऑप्शंस भी मिल जाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी- ‎7.5 kg
    • सालाना बिजली कंजंप्शन- ‎400 kwhr
    • मैक्स रोटेशनल स्पीड- 1350 RPM
    • नॉइस लेवल- ‎65 dB
    • इंस्टॉलेशन टाइप- फ्री स्टैंडिंग
    • कलर- डार्क ग्रे

    खासियत

    • पानी और बिजली की खपत भी कम है।
    • कॉलर स्क्रबर भी मशीन में उपलब्ध है।
    • विंड जेट ड्रायर से कपड़े अच्छे से सूखते हैं।

    खामियां

    • अभी तक यूजर्स ने कोई खास कमी नहीं बताई है। 
    02
  • Godrej 7.5 Kg 5 Star Rollercoaster Wash Technology Fully-Automatic Top Load Washing Machine (2024 Model, WTEON ALP 75 5.0 FDTN GPGR, Graphite Grey, Zero Pressure Technology Fills Tub 60% Faster)

    रोलरकोस्टर वॉश टेक्नोलॉजी वाली इस गोदरेज वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट कपड़ों की गहराई तक पहुंचकर दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। गोदरेज की यह वाशिंग मशीन कपड़ों को हाई और लो टाइड इफेक्ट देने के लिए टाइडल वॉश टेक्नोलॉजी यूज करती है, जिससे उनकी क्वालिटी खराब हुए बिना बेहतर सफाई मिलती है। गोदरेज की यह फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन डेलिकेट कपड़ों से लेकर गंदे कपड़ों की सफाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए 12 वाश प्रोग्राम्स ऑफर करता है। वहीं कपड़ों को अच्छे से सुखाने के लिए इस गोदरेज वाशिंग मशीन में 670 RPM हाई स्पिन स्पीड वाला ड्रायर दिया जा रहा है। वाटर प्रेशर कम होने के बावजूद भी यह गोदरेज वाशिंग मशीन जीरो प्रेशर टेक्नलॉजी की मदद से टब को 60% तेजी से भरने में मदद करती है। यह Godrej की 5 स्टार एनर्जी सेविंग Washing Machine है, जिसमें स्पिन, क्विक, वॉश, रिंस जैसे 4 साइकिल ऑप्शंस भी मिल जाते हैं। क्विक वॉश का फीचर भी गोदरेज की इस फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में मिल जाता है, जिससे कम समय में भी कपड़ों की धुलाई करना संभव है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कैपेसिटी- 7.5Kg 
    • मैक्सिमम रोटेशनल स्पीड- 670 RPM
    • कलर- ग्रेफाइट ग्रे
    • वोल्टेज- ‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎360 Watts
    • मटेरियल- ‎ABS

    खासियत

    • मजबूत और टिकाऊ एक्यू वॉश ड्रम दिया गया है। 
    • इन-बिल्ट सोक टेक्नोलॉजी कपड़ों की बेहतर सफाई करती है। 
    • डीले वॉश फीचर भी दिया गया है। 

    खामियां

    • कुछ यूजर्स मशीन की परफॉर्मेंस से असंतुष्ट हैं।
    03
  • Voltas Beko, A Tata Product 7.5 Kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (2024 Model, WTT75UHA/OK5R0R0W01, Burgundy, Air Dry & Pulsator wash technology)

    5 स्टार रेटेड वोल्टास की यह सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन प्यूर स्टीम पल्सेटर वॉश टेक्नोलॉजी की मदद से कपड़ों को गहराई से साफ करने में मदद करती है। यह टेक्नोलॉजी पानी और डिटर्जेंट को कपड़ों के हर धागे तक पहुंचाती है, जिससे दाग और गंदगी आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही, 1350 RPM की हाई स्पिन स्पीड कपड़ों को जल्दी सुखाने में मदद करती है। 7.5 किलो की ड्रम कैपेसिटी इस वोल्टास Washing Machine को बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट बनाती है। वहीं ब्रांड के मुताबिक इस वोल्टास सेमी ऑटोमैटिक में पानी की खपत 21 लीटर प्रति किलो है, जो इसे वॉटर-एफिशिएंट भी बनाती है। यह वोल्टास वाशिंग मशीन जेंटल, नॉर्मल और स्ट्रॉन्ग जैसे तीन वॉश मोड्स के साथ आती है, जो अलग-अलग फैब्रिक की सफाई करने में मदद करते हैं। वहीं, इस वाशिंग मशीन की प्लास्टिक बॉडी एंटी रस्ट है, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है। IPX4 प्रोटेक्टेड कंट्रोल पैनल भी इस वाशिंग मशीन में दिया गया है, जो इसे पानी से सुरक्षित रखता है और हार्ड वॉटर में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • कंट्रोलर टाइप- सेमी ऑटोमैटिक
    • वॉटेज- ‎560 Watts
    • ऑप्शन साइकि- 3
    • ड्राइंग साइकिल- ‎5
    • वॉश साइकिल- ‎3
    • फिनिश टाइप- ग्लॉसी
    • मटेरियल- प्लास्टिक

    खासियत

    • रॉडेंट कंट्रोल बेस मशीन को चूहों के नुकसान से बचाता है।
    • एयर ड्राई फीचर कपड़ों को जल्दी सुखाती है। 
    • वाटर लेवल एडजस्ट कर सकते हैं।

    खामियां

    • कुछ यूजर्स ब्रांड सर्विस से असंतुष्ट हैं।
    04
  • Samsung 7.5 Kg Inverter 5 Star Semi Automatic Top Load Washing Machine (WT75B3200RR/TL, Light Grey & Red Base, Air turbo drying)

    सैमसंग की यह 7.5 Kg सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन 4-5 सदस्यों वाली मिड-साइज फैमिली के लिए एक बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प हो सकती है। इस सैमसंग वाशिंग मशीन की डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इसे न केवल एफिशिएंट बनाती है, बल्कि बिजली की खपत भी काफी कम करती है। सैमसंग की यह वाशिंग मशीन एयर टर्बो ड्राई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कपड़ों से ज्यादा से ज्यादा पानी निकालकर उन्हें जल्दी सुखाने में मदद करती है, जो मॉनसून या ठंड के मौसम में इसे बेहद उपयोगी बनाते हैं। मैजिक डिस्पेंसर जैसा यूनिक फीचर भी Samsung की इस 7.5Kg Washing Machine में दिया गया है, जो डिटर्जेंट को पूरी तरह घोलकर कपड़ों पर एक समान फैलाता है, जिससे वॉशिंग क्वालिटी बेहतर होती है और डिटर्जेंट के निशान नहीं रहते। इको टब क्लीन फीचर की मदद से यह वाशिंग मशीन बिना किसी केमिकल के टब को खुद-ब-खुद साफ करती है, जिससे मशीन लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देती है। वहीं इस सैमसंग वाशिंग मशीन में रैट प्रोटक्टिंग मैश भी लगाया गया है।

    स्पेसिफिकेशन

    • फॉर्म फैक्टर- टॉप लोड
    • स्पेशल फीचर्स इंवर्टर
    • मटेरियल- प्लास्टिक
    • बैटरी रिक्वायर्ड- No
    • वजन- 23 kg 700 g
    • डायमैंशन- 48.5 x 83 x 100 cm

    खासियत

    • हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर कपड़ों की गहराई से सफाई करता है। 
    • मैजिक फिल्टर से कपड़ों के रेशें एक जगह कलेक्ट हो जाते हैं।

    खामियां

    • कुछ यूजर्स के मुताबिक मशीन जल्दी खराब हो गई। 
    05

    

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • 7.5 किलो वाशिंग मशीन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    7.5 किलो वाशिंग मशीन खरीदने से पहले अपने परिवार के साइज, वॉटर सप्लाई और बिजली खपत को ध्यान में रखें। टॉप लोड और फ्रंट लोड मशीनों के बीच अंतर समझें। अगर आपके पास कम जगह है, तो टॉप लोड मशीन चुनें क्योंकि यह कॉम्पैक्ट होती है। इसके अलावा, मशीन की एनर्जी रेटिंग, वॉश प्रोग्राम्स और ब्रांड की वारंटी को चेक करना भी सही रहता है।
  • 7.5 किलो की वाशिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?
    +
    7.5 Kg Washing Machine Price ₹10,000 के आसपास से शुरू होकर ₹35,000 तक हो सकता है। हालांकि वाशिंग कीमत मशीन के ब्रांड, फीचर्स और मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। टॉप लोड मशीनें आमतौर पर फ्रंट लोड की तुलना में सस्ती होती हैं। वहीं अगर आप सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन चुनते हैं, वे फुली ऑटोमैटिक के मुकाबले ज्यादा किफायती साबित हो सकती हैं।
  • वाशिंग मशीन की सफाई और देखभाल कैसे करें?
    +
    वाशिंग मशीन को लंबे समय तक चलाने के लिए उनकी देखभाल और रेगुलर सफाई करना आवश्यक होता है। मशीन में कपड़े धुलने के बाद वॉश टब को अच्छे से सूखने देना चाहिए। इसके अलावा, महीने में एक बार ड्रम क्लीन मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिल्टर और डिटर्जेंट डिस्पेंसर को समय-समय पर साफ करें। वाशिंग मशीन में कपड़े ओवरलोड करने से बचें।
  • 7.5 किलो की वॉशिंग मशीन के लिए कौन सा Brand सबसे अच्छा है?
    +
    7.5Kg की क्षमता वाले Top Washing Machines के ऑप्शन लगभग भारत में मौजूद सभी बड़े ब्रांड्स जैसे कि LG, Samsung, Whirlpool आदि पर मिल जाते हैं। ये सभी ब्रांड्स अलग-अलग फीचर्स के साथ वाशिंग मशीन पेश करते हैं। किसी ब्रांड की वाशिंग मशीन ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट हो सकती हैं, तो किसी की RPM स्पीड ज्यादा हो सकती है।

You May Also Like