कपड़े धुलने के लिए बिजी लाइफस्टाइल से समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक अच्छी वाशिंग मशीन की मदद लेना सही रहता है। यहां 7.5Kg वाशिंग मशीन के बारे में बात हो रही है, जिनमें छोटे से मीडियम 4-5 सदस्यों वाली फैमिली कपड़ों को एक साथ धुला जा सकता है। सेमी और फुली दोनों ही टाइप में 7.5KG वाशिंग मशीन मार्केट में मौजूद हैं।
अगर आपका बजट सीमित है, तो 7.5Kg की सेमी ऑटोमैटिक मशीन एक ज्यादा किफायती विकल्प हो सकती है। लेकिन आप कीमत से ज्यादा अपने आराम और आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हैं, तो फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन एक बेहतर विकल्प है। आपकी फैमिली के लिए किस साइज की वाशिंग मशीन सही रहेगी, यह बात पूरी तरह से आपकी जरूरतों और बजट पर निर्भर करती है। 7.5KG की वाशिंग मशीन एक बार में हैवी लोड भी बर्दाश्त कर लेता है। साथ ही इनमें पावरफुल ड्रायर भी मिलता है, जिससे कपड़े तेजी से सूख जाते हैं। ध्यान रहें, यहां हम जिन ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स की बात कर रहे हैं, वे किसी भी तरह से सबसे बेस्ट होने का दावा पेश नहीं करते। अगर आपको इनके अलावा किसी डिफरेंट साइज, ब्रांड, मॉडल आदि की वाशिंग मशीन पसंद आती है, तो हम आपसे सहमति रखते हैं।
क्या 7.5 किलो की वाशिंग मशीन में हर तरह के कपड़े धुल सकते हैं?
7.5 Kg वाशिंग मशीन में आपको बैडशीट, तौलिए, कुर्ते, जींस और बच्चों के कपड़े आसानी से धोने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा, ऊनी और पॉलिस्टर जैसे फैब्रिक भी कई वाशिंग मशीन में धुले जा सकते हैं। अगर आपके चुने हुए Brand की वाशिंग मशीन में मल्टिपल वॉश प्रोग्राम्स दिए गए हैं, तो इसमें अलग-अलग तरह के कपड़ों को धुलना आसान हो सकता है। उदाहरण के लिए, डेलिकेट मोड नाजुक कपड़ों के लिए सही है, जबकि हेवी ड्यूटी मोड जींस और जैकेट्स जैसे भारी कपड़ों के लिए। इसके अलावा, स्टीम वॉश जैसी सुविधाएं कपड़ों को गहराई से साफ करने में मदद करती हैं। 7.5 केजी की क्षमता में आपको सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के विकल्प मिल जाते हैं। ये Washing Machines छोटे और बड़े दोनों ही तरह के कपड़ों की सफाई के लिए पर्याप्त ड्रम कैपेसिटी प्रदान करती है।
7.5 Kg Semi Automatic वाशिंग मशीन की खासियत
7.5 Kg की क्षमता में आ रही सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में दो अलग-अलग ड्रम होते हैं, जिनमें से एक वॉशिंग के लिए इस्तेमाल होता है और दूसरा ड्रायिंग के लिए। यह वाशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक मशीनों के मुकाबले थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। वहीं सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़े धुलने और सुखाने के लिए आपको मैनुअल मेहनत के साथ-साथ फुली ऑटोमैटिक की तुलना में समय भी थोड़ा ज्यादा लगता है। मगर 7.5 Kg सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में आप रोजमर्रा के कपड़ों के अलावा ब्लैंकेट्स आदि भी धुल सकते हैं। साथ ही, सेमी ऑटोमैटिक को आप एक जगह से दूसरी जगह सेट कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए एक स्पेस परमानेंट रिजर्व नहीं करना पड़ता है। यहां दिए गए LG, सैमसंग और वोल्टास ब्रांड के 7Kg सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन कपड़ों की धुलाई के लिए अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं।
7.5 Kg फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की खासियत
7.5 केजी फुली ऑटोमैटिक मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती हैं। Fully Automatic Washing Machine में कपड़े धुलने के लिए एक ही ड्रम दिया जाता है, जो कि वॉशिंग और ड्रायिंग दोनों ही काम करने में सक्षम होता है। इसमें टॉप लोड और फ्रंट लोड एक्सेस वाले विकल्प भी मिल जाते हैं। साथ ही इन वाशिंग मशीन में सेमी-ऑटोमैटिक की तुलना में ज्यादा साइकिल ऑप्शंस और वॉश मोड्स दिए जाते हैं। कई ब्रांड की 7Kg वाशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर जैसी खूबियां भी मिल जाती है। वहीं इनमें कपड़े धुलने के लिए मैनुअली मेहनत नहीं करनी पड़ती है। साथ ही समय भी काफी कम लगता है। यहीं नहीं, फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़ों की क्वालिटी पर असर नहीं पड़ता है। इन्हें ऑपरेट करना आसान होता है। हालांकि फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन सेमी ऑटोमैटिक के मुकाबले थोड़ी एक्सपेंसिव हो सकती हैं। मगर इनमें मिलने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और चाइल्ड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स इन्हें पैसा वसूल ऑप्शन बनाते हैं।