आज के डिजिटल जमाने में स्मार्टवॉच ना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट बनी है बल्कि यह हेल्थ मॉनिटर करने वाली डिवाइस भी बन गई है। हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल जैसी जरूरी जानकारी आपको स्मार्टवॉच की मदद से मिलती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आईओएस, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम फंक्शन भी आपको इस घड़ी में मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं और नॉइज या फायर बोल्ट जैसे दो मशहूर ब्रांड के बीच कंफ्यूज हैं कि दोनों में से किस ब्रांड की स्मार्टवॉच सही होगी तो यहां आपकी कंफ्यूजन दूर हो सकती है। यहां पर दोनों ही कंपनियों के स्मार्टवॉच की कीमत और खूबियों के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आपको समझने में आसानी होगी। स्मार्टवॉच के अलावा टीवी, लैपटॉप साउंडबार और हेडफोन जैसे सभी गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप गैजेट गली पर भी जा सकते हैं।
कौन सी स्मार्ट वॉच कंपनी सर्वश्रेष्ठ है, नॉइज या फायर बोल्ट?
वैसे तो दोनों ही स्मार्टवॉच कंपनियां अपने बेहतरीन डिजाइन, डिस्प्ले, फीचर्स, मॉडल्स और किफायती रेंज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फिर भी यहां पर आपको इन सबके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिससे बेहतर तरीके से समझने में आसानी होगी। हालांकि यह पर दोनों कंपनियों के स्मार्टवॉच की तुलना उनके सामान्य फीचर्स के आधार पर की गई है। आपके लिए किस ब्रांड की स्मार्टवॉच ज्यादा सही होगी, यह बात पूरी तरह के आपकी जरूरत, बजट और पसंद पर निर्भर करता है।
- डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो एक तरफ नॉइज ब्रांड की स्मार्टवॉच जहां अपने स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है, वहीं फायर बोल्ट कंपनी स्पोर्टी के साथ-साथ फंक्शनल डिजाइन वाली स्मार्टवॉच मार्केट में पेश करती है।
- डिस्प्ले- नॉइज ब्रांड सहज इंटरफेस के साथ वाइब्रेंट डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच की बड़ी रेंज मार्केट में पेश करता है। वहीं फायर बोल्ट के पास आपको रिस्पॉन्सिव टच के साथ बड़े आकार वाले डिस्प्ले के साथ साफ स्क्रीन मिल सकती है।
- हेल्थ मॉनिटरिंग- हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए दोनों ही कंपनियों के पास स्मार्टवॉच व्यापक स्वास्थ्य विशेषताओं वाली स्मार्टवॉच मिल जाती है। नॉइज कंपनी के स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, नींद और तनाव सहित कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर मिलते हैं। वहीं फायर बोल्ट की स्मार्टवॉच में आपको एसपीओ 2, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग कई फीचर देखने को मिल जाएंगे। दोनों ही कंपनी के स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाते हैं।
- बैटरी लाइफ- नॉइज और फायर बोल्ट दोनों ही कंपनियों के स्मार्टवॉच के बैटरी लाइफ उनके अलग-अलग मॉडल के हिसाब से मिलती है। इनकी बैटरी लाइफ टिकाउ होती है, जो कि 7 दिन या उससे अधिक समय तक बैकअप दे सकत है।
- कनेक्टिविटी- दोनों कंपनियों की स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी विकल्प लगभग एक समान होते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ का ऑप्शन दिया जाता है। इनके प्रीमियम रेंज वाले स्मार्टवॉच में आपको अतिरिक्त फीचर्स जैसे- जीपीएस और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकती है।
- कीमत- कीमत की बात करें तो दोनों ही कंपनियों की स्मार्टवॉच कीमत उनके मॉडल पर निर्भर करती है। आमतौर पर फायर बोल्ट कंपनी के स्मार्टवॉच की कीमत नॉइज स्मार्टवॉच की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है।