अपने लिए कैसे चुनें फास्ट परफॉर्मेंस वाला Laptop? विकल्पों के साथ समझें

फास्ट परफॉर्मेंस देने वाले एक लैपटॉप में कौन सी खूबियां होनी चाहिए और अपने लिए एक लैपटॉप चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? सबकी जानकारी मिलेगी यहां-

कैसे करें एक Fast Laptop का चुनाव?

चाहे पढ़ाई करनी हो, ऑफिस काम करना हो या फिर गेम खेलना हो, आजकल अलग-अलग कार्यों के अनुसार लैपटॉप मिलने लगे हैं। ऐसे में अपने लिए तेज परफॉर्मेंस देने वाले एक लैपटॉप का चुनाव करना महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है, खासकर जब आपको अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से सही विकल्प चुनना हो। यह प्रक्रिया तब थोड़ी और चुनौतीपूर्ण हो जाती है जब बाजार में ढेर सारे Brands और मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी अपने लिए किसी ऐसे Laptop की तलाश में हैं, जो अपने तेज परफार्मेंस से आपके हर काम को आसान बना दे तो आपको कुछ खास पहलुओं पर विचार करना बेहद जरूरी है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। वहीं लैपटॉप के अलावा टीवी, साउंडबार, हेडफोन और स्मार्टवॉच जैसे सभी गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप गैजेट गली पर भी जा सकते हैं।

तेज गति पर काम करने वाले लैपटॉप का चुनाव कैसे करें?

  • प्रोसेसर- लैपटॉप का प्रोसेसर तेज होना चाहिए, क्योंकि किसी भी लैपटॉप की स्पीड उसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है। अगर आप पढ़ाई या फिर अन्य हल्के कार्यों के लिए लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आपके लिए i5 प्रोसेसर पर्याप्त हो सकता है। वहीं ज्यादा हैवी कार्य के लिए आप i7 या i9 प्रोसेसर वाले Laptop पर विचार कर सकते हैं।
  • रैम और स्टोरेज - बेहतरीन परफार्मेंस के लिए हमेशा ज्यादा रैम वाला लैपटॉप चुनना चाहिए। फास्ट परफार्मेंस देने वाले लैपटॉप की रैम 8GB से कम नहीं होनी चाहिए। आप 16GB या उससे अधिक रैम वाला लैपटॉप भी चुन सकते हैं, ताकि आपका लैपटॉप बिना रुकावट के चले। वहीं स्टोरेज की बात करें, तो 512GB तक की SSD स्टोरेज आजकल बेहतर ऑप्शन है क्योंकि यह फास्ट परफॉर्मेंस देता है।
  • स्क्रीन साइज और डिस्प्ले- स्क्रीन साइज के साथ ही लैपटॉप के डिस्प्ले की क्वालिटी भी अहम है। 14-15 इंच स्क्रीन साइज के साथ ही फुल HD डिस्प्ले और हाई रिज़ॉल्यूशन वाले लैपटॉप का चुनाव करें।
  • बजट और जरूरत- फास्ट परफार्मेंस वाले को चुनने से पहले विभिन्न फैक्टर के साथ-साथ अपने बजट और जरूरत को भी ध्यान रखना जरूरी होता है। सबसे पहले विशिष्ट जरूरतों और उद्देश्य की पहचान करें कि आपको गेमिंग के लिए लैपटॉप चाहिए, पढ़ाई के लिए या फिर ऑफिस वर्क के लिए। इसके बाद अपना बजट तय करें।

Top Ten Products

  • Acer [SmartChoice Aspire Lite AMD Ryzen 5-5625U Premium Thin and Light Laptop

    15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला यह एसर ब्रांड का लैपटॉप है। यह लैपटॉप फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मिलता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और नैरो बेज़ेल्स डिजाइन वाले इस लैपटॉप की स्क्रीन पर क्रिस्प क्लियर विसुअल्स का एक्सपिरिएंस मिलता है। इस लैपटॉप में 16 GB रैम के साथ स्टोरेज 512 GB SSD स्टोरेज दी जा रही है। Acer के Laptopइसकी स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। मेटल बॉडी वाला यह लैपटॉप स्टील ग्रे कलर में मिल रहा है और इसका वजन मात्र 1.59 किलोग्राम है। फास्ट परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। विंडोंज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए मल्टीपल पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- एसर
    • मॉडल का नाम- एस्पायर लाइट
    • स्क्रीन का आकार- 15.6 इंच
    • रंग- ग्रे
    • सीपीयू मॉडल- रेजेन 5
    • हार्ड डिस्क विवरण- SSD
    • वीडियो प्रोसेसर- AMD
    • फ़ॉर्म फ़ैक्टर- अल्ट्रा-पोर्टेबल
    • वोल्टेज- 240 वोल्ट

    खूबियां

    • एचडी ऑडियो
    • हल्का वजन
    • न्यूमैरिक कीपैड

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप की साउंड क्वालिटी सही नहीं है।
    01
  • Lenovo IdeaPad Slim 3, Intel Core i5-12450H, 12th Gen

    लेनोवो ब्रांड के इस लैपटॉप को 14 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जा रहा है। इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल, 250 Nits ब्राइटनेस है। एंटी ग्लेयर डिस्प्ले वाला यह TUV लो ब्लू लाइट प्रमाणित है, जिससे आपके आंखों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। Intel Core i5 प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप की बेसिक स्पीड 2.0 GHz और 4.4 GHz अधिकतम स्पीड तक हो सकती है। i5 प्रोसेसर की वजह से इस लैपटॉप पर आराम से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग की बात करें तो इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज, ऑफिस होम 2024 और 3 महीने की सदस्यता के साथ Xbox अल्टीमेट GamePass भी दिया गया है। प्राइवेसी शटर के साथ इस लैपटॉप में फुल एचडी क्वालिटी का कैमरा भी लगा हुआ है। इतना ही नहीं, डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ इस लैपटॉप में 1.5 वाट के डुअल स्पीकर भी लगे हुए हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- लेनोवो
    • मॉडल का नाम- आइडियापैड
    • स्क्रीन का आकार- 14 इंच
    • हार्ड डिस्क का आकार- 512 GB
    • RAM मेमोरी इंस्टॉल साइज- 16 GB
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- Windows 11 Home

    खूबियां

    • HD ऑडियो
    • बैकलिट कीबोर्ड
    • मेमोरी कार्ड स्लॉट
    • एंटी ग्लेयर कोटिंग

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप की साउंड क्वालिटी सही नहीं है।
    02
  • HP 15, 13th Gen Intel Core i5-1334U Laptop

    यह एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 13th जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है, जो टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी, 10 कोर और 12 थ्रेड्स के साथ आता है, जिससे आपको फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड मिलती है ताकि आप तेज़ी से अपना काम निपटा सकें। 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के आने वाले इस लैपटॉप का रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। माइक्रो-एज और एंटी-ग्लेयर कोटिंग वाले इस लैपटॉप की स्क्रीन का ब्राइटनेस 250 निट्स है, जो आपको तेज रोशनी में भी क्रिस्टल-क्लियर विजुअल पेश करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 के साथ और कई कनेक्टिविटी पोर्ट्स जैसे USB टाइप -C, USB टाइप-A, और HDMI 1.4b मौजूद हैं, जिनकी मदद से दूसरी डिवाइस बिना किसी समस्या के कनेक्ट की जा सकती हैं। 1080 पिक्सल का एचडी कैमरा, टेम्पोरल नॉइस रिडक्शन और इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन भी Laptop HP में मिल जाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- HP
    • स्क्रीन का आकार- 39.6 सेंटीमीटर
    • रंग- नेचुरल सिल्वर
    • हार्ड डिस्क का आकार- 512 GB
    • RAM- 16 GB
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
    • CPU मॉडल- कोर i5

    खूबियां

    • बैकलिट कीबोर्ड
    • एंटी ग्लेयर कोटिंग
    • डुअल स्पीकर

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप की बैटरी लाइफ सही नहीं है।
    03
  • Dell 15 Thin & Light Laptop

    थिन और लाइटवेट डिजाइन वाला यह डेल ब्रांड का लैपटॉप है। इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.66kg है। अलर आप हल्के वजन वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह सही विकल्प हो सकता है। 13th जनरेशन वाले इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया जा रहा है, जिससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। इस डेल लैपटॉप में 512 GB की हार्ड डिस्क साइज के साथ 16GB रैम मेमोरी इंस्टॉल मिलती है। ब्लैक कलर का यह लैपटॉप विंडोज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए Dell के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी दी जा रही है, जिससे आपको विजुअल्स काफी क्लियर और स्पष्ट दिखाई देते हैं। साथ ही इस लैपटॉप की डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंक सपोर्ट के साथ आने वाले इस लैपटॉप की बैटरी मात्र 1 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर- कार्बन ब्लैक
    • स्क्रीन साइज- 15.6 इंच
    • स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixel
    • प्रोसेसर टाइप- कोर i5
    • प्रोसेसर स्पीड- 4.6 गीगाहर्ट्ज
    • प्रोसेसर ब्रांड- इंटेल
    • सीपीयू मॉडल नंबर i5-1334U

    खूबियां

    • नैरो बॉर्डर डिस्प्ले
    • इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स
    • स्टैंडर्ड कीबोर्ड

    कमी

    • कुछ यूजर्स लैपटॉप की परफॉर्मेंस से असंतुष्ट नहीं हैं।
    04
  • ASUS TUF Gaming A15, AMD Ryzen 7 7435HS Gaming Laptop

    यह आसुस ब्रांड का गेमिगं लैपटॉप है। यह लैपटॉप 15.6 इंच की स्क्रीन साइज के साथ मिलता है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 7 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है, जो कि 20MB कैश, 4.5 GHz तक स्पीड, 8 कोर और 16 थ्रेड्स के साथ गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन और मल्टीटास्किंग जैसे मांग वाले कार्यों के लिए फास्ट और रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस देता है। इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा रही है। इस शानदार लैपटॉप मे लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ विंडोज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है। 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाले इस लैपटॉप में आपको 250 निट्स की ब्राइटनेस भी मिल रही है। एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आने वाला ASUS Gaming वाला यह Laptop आपके आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है। इसमें फास्ट चार्जिंक का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे इसकी बैटरी मात्र 30 मिनट में 0-50% तक चार्ज हो जाती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- ASUS
    • मॉडल का नाम- TUF गेमिंग F15
    • स्क्रीन का आकार- 15.6 इंच
    • हार्ड डिस्क का आकार- 512 GB
    • CPU मॉडल- AMD Ryzen 7
    • RAM मेमोरी इंस्टॉल्ड साइज- 16 GB
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- Windows 11 Home

    खूबियां

    • बैकलिट कीबोर्ड
    • एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
    • मल्टी कनेक्टिविटी

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप की बैटरी लाइफ सही नहीं है।
    05
  • MSI Thin 15, Intel 13th Gen. Core i5-13420H, 40CM FHD 144Hz Gaming Laptop

    अगर आप फास्ट परफार्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं तो यह MSI ब्रांड का लैपटॉप सही विकल्प हो सकता है। 13th जनरेशन वाला यह लैपटॉप कोर i5 सीपीयू मॉडल के साथ पेश किया जा रहा है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 40 सेमी की फुल एचडी स्क्रीन दी जा रही है, जिसका रेज्यूलेशन 1920x1080 पिक्सल रहने वाला है। साथ ही इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। एमएसआई ब्रांड का ये गेमिंग लैपटॉप काफी ज्यादा हल्का और लाइटवेट है। इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.86Kg है, जिसे अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं। मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 16 जीबी रैम और 1 TB स्टोरेज मिल जाएगी। इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी विकल्प मिल जाएंगे। इस लैपटॉप में एचडी क्वालिटी का कैमरा भी लगा हुआ है।  

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड- एमएसआई
    • स्क्रीन साइज- 40 सेंटीमीटर
    • सीपीयू मॉडल- कोर i5
    • रैम- 16 जीबी
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम

    खूबियां

    • लाइट वेट
    • ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम
    • बैकलिट कीबोर्ड

    कमी

    • एक यूजर को कस्टमर सर्विस सही नहीं लगी।
    06
  • Lenovo LOQ 2024, Intel Core i5-13450HX, 13th Gen, NVIDIA RTX 4050-6GB, 16GB RAM

    16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आने वाला यह लेनोवो ब्रांड का लैपटॉप है। खास बात यह है कि इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 1 TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। 13th जनरेशन के i5 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह लैपटॉप स्मूद परफॉर्मेंस देता है। यह लैपटॉप 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मिलता है। इसमें 1920x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन और 144 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ ही 300 निट्स ब्राइटनेस भी इस लैपटॉप की स्क्रीन में देखने को मिल जाती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ 5.2 के ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। विंडोज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Lenovo के इस लैपटॉप का वजन 2.4Kg है। हाइपर चेंबर कूलिंग तकनीक के साथ आने वाला यह लैपटॉप जल्दी गर्म भी नहीं होता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • रंग- लूना ग्रे
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11
    • ग्राफिक्स सह प्रोसेसर- NVIDIA RTX 4050
    • हार्ड डिस्क विवरण- SSD
    • वीडियो प्रोसेसर- NVIDIA
    • वोल्टेज- 10.8 वोल्ट

    खूबियां

    • एंटी ग्लेयर कोटिंग
    • 3D ऑडियो
    • लेनोवो एआई इंजन

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप का कैमरा ठीक से काम नहीं करता है।
    07
  • Acer Nitro V 15, AMD Ryzen 7 7735HS Octa-core Processor

    एएमडी प्रोसेसर के साथ आने वाला यह एसर ब्रांड का लैपटॉप है। IPS पैनल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसमें कंफर्टेबल विजुअल एक्सपीरियंस के लिए आपको LED बैकलिट TFT एलसीडी स्क्रीन मिल रही है। इस लैपटॉप की डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है जिससे इमेज फटती नहीं है और हैवी गेम्स भी आराम से खेल सकते हैं। इस लैपटॉप में 512 GB SSD स्टोरेज दी जा रही है, जिसे 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यानी इस लैपटॉप में हैवी डेटा और फाइल्स भी डाउनलोड करके रख सकते हैं। यह ऐसर लैपटॉप 6 जीबी के डेडिकेटेड NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कोप्रोसेसर के साथ आ रहा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें मल्टीपल पोर्ट्स भी दिए जा रहे हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • स्क्रीन साइज़- 15.6 इंच
    • स्कैनर रिज़ॉल्यूशन- 1080p
    • नेटिव रिज़ॉल्यूशन- 1920 x 1080 पिक्सल
    • डिस्प्ले टाइप- LED
    • डिस्प्ले तकनीक- LCD
    • रिफ्रेश रेट- 144 Hz

    खूबियां

    • बैकलिट कीबोर्ड
    • न्यूमेरिक कीपैड
    • फुल एचडी डिस्प्ले

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार यह लैपटॉप जल्दी हीट हो जाता है।
    08
  • Dell G15-5530 Gaming Laptop, 13th Gen Intel Core i5-13450HX

    डेल ब्रांड के इस लैपटॉप में 13th जनरेशन वाला इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 10 कोर और 20MB कैश के साथ आता है। इसकी अधिकतम प्रोसेसिंग स्पीड 4.60 GHz है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी मिलती है जिससे विजुअल्स क्लियर दिखाई देते हैं। लैपटॉप की स्मूद परफॉरमेंस के लिए इस डेल इस लैपटॉप में 16GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें दी गई 1TB SSD स्टोरेज आपकी सभी फाइल्स और गेम्स को स्टोर करने में सक्षम है। हाई-क्वालिटी गेमिंग के लिए इस डेल लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है, जिससे वीडियो और ग्राफिक्स की रेंडरिंग में कम समय लगता है। डार्क शेडो ग्रे कलर में आने वाले इस डेल लैपटॉप का वजन 2.65Kg है। यह लैपटॉप थर्मल शेल्फ डिजाइन के साथ आता है जो कि ओवरहीटिंग से प्रोटेक्शन देता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • हार्ड डिस्क विवरण- SSD
    • वीडियो प्रोसेसर- NVIDIA
    • ग्राफ़िक्स RAM आकार- 6 GB
    • फ़ॉर्म फ़ैक्टर- गेमिंग
    • वोल्टेज- 110 वोल्ट
    • वजन- 2.6 kg

    खूबियां

    • 250 निट्स ब्राइटनेस
    • मल्टी कनेक्टिविटी पोर्ट्स
    • 120Hz रिफ्रेश रेट

    कमी

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
    09
  • HP Victus, AMD Ryzen 5 5600H, NVIDIA RTX 3050, 16GB DDR4, 512GB SSD

    15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला यह एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप है, जो कि फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। इस इस लैपटॉप में आपको 16 जीबी की रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्टोरेज भी मिल जाएगी। माइक्रो-एज बेजल और एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आप इमर्सिव गेम का मजा ले सकते हैं। इस लैपटॉप में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। इस लैपटॉप में आपको 9 मिलीसेकंड का ही रिस्पांस टाइम मिलता है। ब्लू कलर के इस लैपटॉप का वजन 2.37 किलोग्राम है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड भी दी गई है, जिससे आप कम रोशनी में भी टाइपिंग से जुड़े काम आसानी से कर सकेंगे। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस लैपटॉप की बैटरी मात्र 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • रैम- 16 जीबी
    • रिफ्रेश रेट- 144Hz
    • ग्राफिक्स प्रोसेसर- AMD Radeon
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- ‎विंडोज 11 होम

    खूबियां

    • फास्ट चार्जिंग
    • फुल एचडी डिस्प्ले
    • बैकलिट कीबोर्ड

    खामियां

    • कुछ यूजर्स के अनुसार लैपटॉप में हीटिंग की समस्या है।
    10

फास्ट लैपटॉप में क्या फीचर्स होने चाहिए?

तेज परफार्मेंस देने वाले लैपटॉप के फीचर्स की बात करें, तो सबसे पहले उसका प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी लंबा होना चाहिए, खासकर अगर आप चलते फिरते लैपटॉप का उपयोग करते हैं, तो लैपटॉप की बैटरी लाइफ बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। किसी भी अच्छे लैपटॉप में आपको कम से 6 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है। अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए लैपटॉप में USB और HDMI पोर्ट्स जरूर होना चाहिए। साथ ही अच्छी क्वालिटी का कैमरा, माइक और स्पीकर भी लगा होना चाहिए, ताकि बिजनेस मीटिंग या फिर ऑनलाइन क्लास आसानी से जॉइन किया जा सके। लैपटॉप अगर वजन में हल्का होगा और उसका डिजाइन पोर्टेबल होगा, तो इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। बैकलिट कीबोर्ड भी एक अच्छे लैपटॉप की निशानी है, क्योंकि इसकी मदद से टाइपिंग से जुड़े काम आसानी से किए जा सकते हैं।

फास्ट परफार्मेंस वाले लैपटॉप के विकल्प और खासियत

फास्ट परफार्मेंस वाले लैपटॉप में मिलने वाले फीचर्स उसे खास बनाते हैं। अगर आप अपने लिए एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहते हैं, जो अपनी तेज परफार्मेंस से आपके मल्टीटास्किंग को आसान बना दे तो आप जाने-माने ब्रांड जैसे एचपी, डेल, आसुस, एसर और लेनोवो के लैपटॉप को चुन सकते हैं। इन लैपटॉप की क्वालिटी, फीचर, परफॉर्मेंस और स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन काफी अच्छा होता है। ये सभी लैपटॉप्स तेज प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो बेहतरीन परफार्मेंस देते हैं और इनपर आप एक साथ कई टैब्स खोलकर काम कर सकेंगे। साथ ही इन सभी लैपटॉप में एडवांस्ड ग्राफिक्स प्रोसेसर दिए गए हैं, जिससे आपको लैग फ्री और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। बैटरी बैकअप के मामले में भी ये लैपटॉप आपको निराश नहीं करेंगे। इनमें ज्यादा स्टोरेज के साथ 16GB तक की रैम भी मिल जाएगी, जिससे आप कई सारी फाइल्स, मूवीज और म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकेंगे।

इन्हें भी देखें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या 50 हजार रुपये से कम कीमत में फास्ट परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप मिल जाएगा?
    +
    जी हां, 50 हजार रुपये से कम कीमत में आपको एचपी, लेनोवो, एसर और आसुस जैसे कई सारे टॉप ब्रांड्स के फास्ट लैपटॉप मिल जाएंगे।
  • फास्ट परफार्मेंस के लिए कौन सा प्रोसेसर अच्छा होता है?
    +
    फास्ट परफार्मेंस के लिए i5, i7 या i9 प्रोसेसर वाला लैपटॉप सही होता है।
  • कोडिंग और प्रोग्रामिंग के लिए लैपटॉप की प्रोसेसर स्पीड कितनी होनी चाहिए ?
    +
    कोडिंग और प्रोग्रामिंग के लिए लैपटॉप के प्रोसेसर स्पीड कम से कम 2 GHz होनी ही चाहिए।
  • क्या पचास हजार की रेंज में मिलने वाले लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए सही होते हैं?
    +
    जी हां, कई सारी कंपनियां हैं जो 50 हजार की रेंज में मल्टीटास्किंग लैपटॉप पेश करती हैं, जो बढ़िया परफार्मेंस देते हैं।