जब दिन भर की भागदौड़ के बाद आप घर लौटते हैं, तो एक सुकून भरा संगीत आपके मन को तरोताज़ा कर सकता है। ऐसे में एक अच्छा स्पीकर न सिर्फ आपके मनोरंजन का साथी बनता है, बल्कि घर के माहौल में भी जान भर देता है। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसा स्पीकर बढ़िया हो सकता है या फिर आप सीमित बजट में एक बढ़िया स्पीकर की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन स्पीकर्स के विकल्प को लेकर आएं हैं जो दमदार साउंड क्वालिटी के साथ तो आते ही हैं, साथ ही आपके बजट में भी फिट हो सकते हैं। इनमें आपको पसंद करने के भी विकल्प मिल सकते हैं कि आपको ब्लूटूथ स्पीकर लेना है, जो वायरलेस होते हैं या फिर वायर्ड स्पीकर जिसका स्थायी सेटअप कर सकते हैं। साथ ही, यह आपके गैजेट गली में भी फिट आ सकता है।
किन ब्रांड के स्पीकर बढ़िया माने जाते हैं और क्या ये हमारे बजट में आ सकते हैं?
जब बजट में तकनीक वाली चीज़े लेने की सोचते हैं तो हमें लगता है कि कोई बढ़िया ब्रांड हमें नहीं मिल पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। आप बजट में रह कर भी बढ़िया ब्रांड की चीज़े ले सकते हैं। अगर बात करें स्पीकर की तो यह हमारे घर में सुबह की आरती से लेकर शाम की चाय के साथ पसंदीदा गाना सुनने में मदद करता है। लेकिन सवाल यही उठता है कि कम बजट में अच्छा स्पीकर कौन-सा है? आपको बता दे कि बोट अब भारतीय युवाओं का फेवरेट ब्रांड बन चुका है। इनके स्पीकर स्टाइलिश होते हैं, साउंड क्वालिटी दमदार होती है और कीमत भी सही रहती है। यह आपको मात्र 1000 रुपये से 3000 रुपये तक में कई सारे शानदार मॉडल में मिल सकते हैं, जैसे स्टोन 180 या स्टोन 650। आपने Zebronics का नाम आपने ज़रूर सुना होगा। ये ब्रांड कम दाम में बढ़िया स्पीकर देता है, खासकर TV या कंप्यूटर के लिए। इसके अलावा अगर छोटा पैकेट, बड़ा धमाका वाला स्पीकर लेना चाहते हैं तो आप Portronics का स्पीकर ले सकते हैं, क्योंकि एक तो यह पोर्टेबल ब्लूटूथ Speaker है जो आपको ट्रैवलिंग, स्टडी या सोलो म्यूज़िक के लिए भी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। साथ ही, आपको 1000 रुपये से शुरू होकर 2500 रुपये तक में इसके शानदार ऑप्शन मिल सकते हैं।
स्पीकर लेते समय किन फीचर्स पर ध्यान देना जरूरी है?
क्या आप अपने घर के लिए एक बढ़िया स्पीकर लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें स्पीकर के लिए सिर्फ तेज़ आवाज़ होना ही काफी नहीं होता। एक अच्छा स्पीकर वही होता है जो आपके मूड के साथ जुड़ जाए और आपकी जरूरत का भी ख्याल रखें, साथ ही आपके बजट में भी आ सके। कई बार हम बिना कुछ समझे ऐसी चीज़े ले आते हैं जिनका बाद में कोई उपयोग नहीं रह जाता है। इसलिए अभी कुछ खास फीचर्स का ध्यान रखकर आप एक बढ़िया Home Speaker ले सकते हैं। जैसे, ध्वनि की गुणवत्ता सबसे पहली और अहम चीज़ है, इसको ध्यान में रखकर ही स्पीकर लें ताकि आप दमदार आवाज में घर में पार्टी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पोर्टेबल स्पीकर ले रहे हैं, तो कम से कम 6 से 8 घंटे का बैकअप बहुत ज़रूरी है इसलिए बैटरी को ध्यान में रखते हुए ही स्पीकर लें। कुछ अच्छे कंपनी वाले स्पीकर 10 से 12 घंटे तक भी चलते हैं। साथ ही आपको बता दें, ब्लूटूथ तो आजकल ज़रूरी है ही, लेकिन AUX, यूएसबी और एसडी कार्ड सपोर्ट भी स्पीकर को ज़्यादा उपयोगी बनाते हैं। अगर आप स्पीकर को कहीं बाहर या बाथरूम में भी इस्तेमाल करते हैं, तो बढ़िया रेटिंग वाला वॉटरप्रूफ स्पीकर देख कर ही लें और इसकी मजबूती का भी ख्याल रखें ताकि गिरने या हल्के झटकों में टूटे नहीं और लंबे समय तक आपके साथ बनी रहे।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।