herzindagi
medal Neeraj Chopra win in the  Olympics, Neeraj Chopra unhappy with Paris  Olympics silver

Paris Olympics 2024: सिल्वर मेडल की जीत के साथ Neeraj Chopra को मिलेगा बहुत कुछ, जानिए कैश प्राइज के साथ क्या है खास

नीरज ने ओलंपिक में जैवलिन थ्रो कंपटीशन में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए। नीरज चोपड़ा को इतनी मिलेगी प्राइज मनी।
Editorial
Updated:- 2024-08-09, 12:17 IST

Neeraj Chopra wins silver: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ नीरज चोपड़ा को न केवल देश का प्यार बल्कि कई तरह के इनाम और सम्मान भी मिल रहे हैं। नीरज ने ओलंपिक की जैवलिन थ्रो कंपटीशन यानी भाला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए। नीरज चोपड़ा के नाम पर भारतीय राष्ट्रीय भाला फेंक रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 89.94 मीटर के साथ बनाया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Olympic Khel (@olympickhel)

नीरज चोपड़ा: भारत का पहला ओलंपिक एथलेटिक्स गोल्ड

2021 में टोक्यो ओलंपिक में, नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। भले ही उन्हें गोल्ड मेडल के लिए प्रमुख दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ सबको चौंका दिया। इसके बाद फाइनल में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर, उन्होंने भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया। इस जीत के साथ, नीरज चोपड़ा ओलंपिक के ट्रैक और फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। 

अरशद नदीम को मिली प्राइज मनी

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स ने प्राइज मनी का ऐलान किया था। इस बार खासकर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने पर प्राइज मनी दी गई। अरशद नदीम, जिन्होंने एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता, को 50 हजार डॉलर की प्राइज मनी दी गई। यह रकम पाकिस्तान के रुपये के हिसाब से लगभग 1 करोड़ 40 लाख के बराबर है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Olympic Khel (@olympickhel)

नीरज चोपड़ा को मिली प्राइज मनी

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, लेकिन वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा घोषित प्राइज मनी केवल गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट्स के लिए थी। इसलिए, नीरज चोपड़ा को इस बार कोई प्राइज मनी नहीं मिली। हालांकि, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने घोषणा की है कि 2028 ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीट्स को भी प्राइज मनी दी जाएगी। इस बार केवल एथलेटिक्स के लिए प्राइज मनी देने की घोषणा की गई थी।

टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को कई कैश रिवॉर्ड मिले

  • नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा में हुआ था, इसलिए हरियाणा सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया।
  • भारतीय रेलवे ने भी नीरज चोपड़ा को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
  • पंजाब सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
  • शिक्षा कंपनी बायजूस ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
  • आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
  • कुल मिलाकर, नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कम से कम 15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

भारत सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से मिल सकता है कैश प्राइज

जबकि, भारत सरकार की ओर से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने पर कैश प्राइज दिया जाता है। नीरज को इस सिल्वर मेडल के लिए कैश प्राइज मिलेगा, जिसकी राशि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन आमतौर पर यह लाखों-करोड़ों रुपये होती है। नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं, और हरियाणा सरकार भी अपने राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर कैश प्राइज देती है। 

पहले से ही नीरज भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्‍स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया था और टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें प्रमोट करके नायब सूबेदार बना दिया गया, लेकिन उनकी उपलब्धियों के चलते उन्हें प्रमोशन मिल सकता है या बड़े स्तर पर सरकारी पद की पेशकश की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम किया पहला ब्रॉन्ज मेडल

Which medal did Neeraj Chopra win in the  Olympics

नीरज चोपड़ा पहले से ही कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ जाएगी, जिससे उन्हें अधिक स्पॉन्सरशिप और एंडोर्समेंट के अवसर मिल सकते हैं। नीरज को अलग-अलग राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्हें खेल पुरस्कारों से भी नवाजा जा सकता है, जैसे कि अर्जुन पुरस्कार, खेल रत्न आदि।

नीरज चोपड़ा को ये सुविधाएं मिलने की है संभावना

कई राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनियां खिलाड़ियों को फ्री ट्रैवल, फ्री होम, और अन्य सुविधाएं देने की घोषणा करती हैं। नीरज चोपड़ा को भी ऐसी सुविधाएं मिलने की संभावना है। इस जीत के बाद नीरज की लोकप्रियता में और इजाफा होगा। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं और उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अधिक पहचान मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: World Athletic Championship 2023: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।